IPO से पहले Brigade Hotel Ventures ने जुटाए 126 करोड़ रुपये, इश्यू साइज का आंकड़ा भी घटाया

ब्रिगेड होटल वेंचर्स ने अपने IPO से ठीक पहले एक बड़ा फाइनेंशियल कदम उठाया है. कंपनी ने 126 करोड़ रुपये की पूंजी जुटा ली है, जिससे बाजार में हलचल तेज हो सकती है. इसके बाद IPO का आकार भी घटाया गया है. जानिए पूरी कहानी इस खास रिपोर्ट में.

IPO से पहले ब्रिगेड होटल वेंचर्स का धमाका! Image Credit: FreePik

Brigade Hotel Ventures IPO: ब्रिगेड होटल वेंचर्स लिमिटेड ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) से पहले एक बड़ा फाइनेंशियल कदम उठाते हुए 126 करोड़ रुपये की रकम प्री-IPO प्लेसमेंट के जरिए जुटा ली है. यह प्लेसमेंट 360 ONE Alternates Asset Management को 1.40 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करके की गई, जिसकी कीमत 90 रुपये प्रति शेयर रखी गई थी. आईपीओ से पहले यह रकम जुटाने में सफल होने निवेशकों के मन में कंपनी की एक अच्छी छवि गड़ता है.

4.74% हिस्सेदारी की हुई बिक्री

इस लेनदेन के बाद कंपनी की प्री-ऑफर इक्विटी शेयर पूंजी का 4.74 फीसदी हिस्सा 360 ONE के पास चला गया है. यह सौदा कंपनी के लीड बैंकरों की सलाह से किया गया है. IPO में केवल फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, यानी इसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं होगा. कंपनी ने पहले अपने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) में 900 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू की बात कही थी, जिसे अब घटाकर 774 करोड़ रुपये कर दिया गया है.

कहां खर्च होंगे फंड्स?

इस इश्यू से जुटाई गई रकम में से 481 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में होगा, जिसमें से 412 करोड़ रुपये कंपनी खुद चुकाएगी और 69 करोड़ रुपये उसकी सहायक कंपनी SRP Prosperita Hotel Ventures की ओर से चुकाया जाएगा.

इसके अलावा 107.51 करोड़ रुपये की रकम प्रमोटर ब्रिगेड एंटरप्राइजेज लिमिटेड (BEL) से जमीन के एक हिस्से को खरीदने के भुगतान में इस्तेमाल होगी. शेष राशि का इस्तेमाल रणनीतिक अधिग्रहण, इनऑर्गेनिक ग्रोथ और कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा. JM Financial और ICICI Securities इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं.

यह भी पढ़ें: डिफेंस डील की खबर से Paras Defence, Mazagon, HAL उछले, 4 घंटे में 10% तक रिटर्न; निवेशक बम-बम

मजबूत होटल पोर्टफोलियो

ब्रिगेड होटल वेंचर्स, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है. इसका होटल कारोबार 2004 में शुरू हुआ था. कंपनी के पास बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्चि, मैसूर और गुजरात के GIFT सिटी में फैले 9 होटल हैं जिनमें कुल 1,604 कमरे हैं. इन होटलों का संचालन Marriott, Accor और InterContinental Hotels Group जैसी दिग्गज ग्लोबल ब्रांड्स करती हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.