24 गुना सब्सक्राइब हुआ था Vikran Engineering IPO, इस दिन होगा अलॉटमेंट; जानें आपको शेयर मिलने के क्या है चांसेस
विक्रन इंजीनियरिंग के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त समर्थन मिला, जिसे 23.59 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ. एनआईआई ने इसे 58.58 गुना सब्सक्राइब किया. हालांकि, इसका जीएमपी गिरकर 6 रुपये रह गया है. शेयरों का आवंटन 1 सितंबर को और एनएसई/बीएसई पर लिस्टिंग 3 सितंबर को होने की संभावना है. किस कैटेगरी में किसे इसके शेयर मिलने की उम्मीद है ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
Vikran Engineering share Allotment: Vikran Engineering IPO को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला है. शुक्रवार को यह इश्यू बंद हो गया है. 26 अगस्त से 29 अगस्त तक यह खुला रहा था. NSE के आंकड़ों के मुताबिक इस इश्यू को कुल 23.59 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. हालांकि इसके जीएमपी ने गोता लगाया है.
किस कैटेगरी में कितना मिला सब्सक्रिप्शन?
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने इस इश्यू को 19.45 गुना सब्सक्राइब किया है. वहीं, नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) ने इसे 58.58 गुना और Retail Investors ने 10.97 गुना सब्सक्राइब किया. खास बात यह रही कि हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स की तरफ से सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला है.
Vikran Engineering IPO GMP
30 अगस्त की दोपहर 12 बजकर 31 मिनट पर इसका जीएमपी गिरकर 6 रुपये पर आ गया. 25 अगस्त को यह 21 रुपये था. मौजूदा आंकड़ों के अनुसार, इसमें लगभग 6 फीसदी की तेजी है.
यह भी पढें: पीएम मोदी की जापान यात्रा पूरी, दोनों देशों के बीच हुए कई बड़े समझौते; SCO सम्मेलन के लिए चीन रवाना
कब होगा अलॉटमेंट और लिस्टिंग?
Vikran Engineering IPO का सब्सक्रिप्शन 29 अगस्त को बंद हुआ है. RHP के मुताबिक शेयरों का अलॉटमेंट 1 सितंबर, 2025 को होगा. इसके बाद BSE और NSE पर इसकी लिस्टिंग 3 सितंबर को हो सकती है.
किसे मिल सकते हैं शेयर?
इश्यू को मिले सब्सक्रिप्शन के आधार पर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि किस निवेशक को इसके शेयर मिलने के चांसेस हैं. रिटेल निवेशक की कैटेगरी में हर 11 में से एक इन्वेस्टर को इसके शेयर मिल सकते हैं. उसी तरह क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) में हर 20 में से एक और नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटेगरी में हर 59 में से एक निवेशक को इसके शेयर मिल सकते हैं.
Vikran Engineering IPO डिटेल्स
विक्रन इंजीनियरिंग इस आईपीओ के जरिए बाजार से 772 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखी थी. इसका आईपीओ 26 अगस्त को खुला था जो 29 अगस्त को बंद हुआ. इसका इश्यू प्राइस 97 रुपये था. 148 शेयरों का एक लॉट बनाया गया था. इसलिए रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,356 रुपये निवेश करने पड़े.
यह भी पढें: धमाकेदार 23.59 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद Vikran Engineering IPO, सितंबर में लिस्टिंग; GMP फुस्स