धमाकेदार 23.59 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद Vikran Engineering IPO, सितंबर में लिस्टिंग; GMP फुस्स

Vikran Engineering IPO का सब्सक्रिप्शन शुक्रवार को बंद हो गया है. इसे निवेशकों से जोरदार रिस्पॉन्स मिला है. सभी कैटेगरी में मिलाकर इश्यू को कुल 23.59 गुना सब्सक्राइब किया गया है. इसकी लिस्टिंग अगले महीने होनी है. GMP के मोर्चे पर सुस्ती देखने को मिली है.

विक्रान आईपीओ Image Credit: Money9live

Vikran Engineering IPO निवेशकों की जबरदस्त डिमांड के साथ बंद हुआ है. NSE के आंकड़ों के मुताबिक इस इश्यू को कुल 23.59 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. हालांकि, लेकिन ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लगातार गिरते हुए अब 5.5 रुपये पर आ गया है.

किस कैटेगरी में कितना सब्सक्रिप्शन?

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने इस इश्यू को 19.45 गुना सब्सक्राइब किया है. वहीं, नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) ने इसे 58.58 गुना और Retail Investors ने 10.97 गुना सब्सक्राइब किया. खास बात यह रही कि हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स की तरफ से सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला है.

GMP से धुंधली हुई लिस्टिंग गेन की उम्मीद

शुरुआती दिनों में Vikran Engineering IPO का GMP 21 रुपये तक गया, लेकिन अब यह काफी नीचे आ गया है. Investorgain के डाटा के मुताबिक शुक्रवार को सब्सक्रिप्शन बंद होने के बाद यह 5.5 रुपये तक सिमट गया. इसके आधार पर 97 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर अनुमानित लिस्टिंग प्राइस सिर्फ 102.5 रुपये रह सकती. इस तरह महज 5.67% के लिस्टिंग गेन की उम्मीद है.

अभी बाकी है उम्मीद

GMP भले ही कमजोरी लिस्टिंग गेन के संकेत दे रहा है. लेकिन, जिस तरह से सब्सक्रिप्शन मिला है, उसे देखते हुए लगता है कि निवेशक इसे खरीदना चाहते हैं. खासतौर पर NII कैटेगरी के निवेशकों की तरफ से मिले जोरदार रिस्पॉन्स से अब भी लिस्टिंग गेन की उम्मीद की जा सकती है. क्योंकि, बहुत से ऐसे निवेशक हो सकते हैं, जिन्हें शेयर अलॉट नहीं होंंगे और वे ओपन मार्केट से शेयर खरीदने में दिलचस्पी दिखाएं, जिससे लिस्टिंग के बाद शेयर की डिमांड बढ़ सकती है.

कब होगा अलॉटमेंट और लिस्टिंग?

Vikran Engineering IPO का सब्सक्रिप्शन 29 अगस्त को बंद हो गया. RHP के मुताबिक शेयरों का अलॉटमेंट 1 सितंबर, 2025 को होगा. इसके बाद BSE और NSE पर इसकी लिस्टिंग 3 सितंबर को हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Jio IPO: 10 लाख करोड़ का साम्राज्य, Google-Meta भी भरेंगे जेब, जानें 44 लाख शेयरहोल्डर्स को क्या फायदा?

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.