सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन इन दो SME IPO पर टूट पड़े निवेशक, 379 गुना तक हुआ सब्सक्राइब; GMP 50%
SME IPO बाजार में जबरदस्त हलचल देखने को मिली है. Sattva Engineering Construction IPO और Current Infraprojects IPO ने निवेशकों को आकर्षित करते हुए बेहतर सब्सक्रिप्शन दर्ज किया है. Sattva Engineering IPO को 198.17 गुना और Current Infraprojects IPO को 379.44 गुना सब्सक्राइब किया गया है. दोनों IPO का GMP तेजी में है, जिससे निवेशकों को लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.

Sattva Engineering Construction IPO VS Current Infraprojects IPO: कई SME IPO ऐसे होते हैं जिनमें जोरदार सब्सक्रिप्शन देखने को मिलता है. ऐसे में शुक्रवार को Sattva Engineering Construction IPO और Current Infraprojects IPO का सब्सक्रिप्शन बंद हुआ है और दोनों IPO में निवेशकों ने जमकर खरीदारी की है. साथ ही दोनों IPO के GMP में तेजी बरकरार है और निवेशकों को मजबूत लिस्टिंग गेन मिलने के संकेत मिल रहे हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कौन से IPO को कितना सब्सक्राइब किया गया है और किसका GMP दमदार है.
Sattva Engineering Construction IPO: कितना हुआ सब्सक्राइब
Sattva Engineering Construction IPO 35.38 करोड़ रुपये का बुक बिल्डिंग इश्यू है जो सब्सक्रिप्शन के लिए 26 अगस्त 2025 को खुला था और शुक्रवार 29 अगस्त 2025 को बंद हुआ है. इस IPO का अलॉटमेंट 1 सितंबर को होने की उम्मीद है वहीं इसकी संभावित लिस्टिंग 3 सितंबर 2025 है.
सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन निवेशकों ने इसमें जमकर खरीदारी की है. अंतिम दिन इसे 198.17 गुना सब्सक्राइब किया गया है. इसमें QIB कैटेगरी में 123.39 गुना, NII कैटेगरी में 351.59 गुना और रिटेल कैटेगरी में 172.89 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
Sattva Engineering Construction IPO: GMP
Sattva Engineering Construction IPO के GMP में आज तेजी आई है. investorgain.com के मुताबिक आज इसका GMP 19 रुपये से बढ़कर 20 रुपये पर पहुंच गया है. ऐसे में ये अपने प्राइस बैंड 75 रुपये के मुकाबले 95 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. GMP के मुताबिक निवेशकों को 26.67 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. रिटेल निवेशकों को एक लॉट पर 16000 रुपये का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.
Current Infraprojects IPO: सब्सक्रिप्शन
Current Infraprojects IPO 41.80 करोड़ रुपये का बुक बिल्डिंग इश्यू है. ये IPO भी सब्सक्रिप्शन के लिए 26 अगस्त 2025 को खुला था और 29 अगस्त को बंद हुआ है. इसका अलॉटमेंट 1 सितंबर 2025 को होने की उम्मीद है वहीं इसकी संभावित लिस्टिंग 3 सितंबर 2025 है.
सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन निवेशकों ने इसमें जमकर खरीदारी की है. इसे 379.44 गुना सब्सक्राइब किया गया है. इसमें रिटेल कैटेगरी में 396.50 गुना, QIB कैटेगरी में 191.77 गुना और NII कैटेगरी में 640.48 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
यह भी पढ़ें: इस कंपनी को रेलवे से मिला ‘कवच’ का ऑर्डर, शेयर बना एक्सप्रेस; आप भी रखिए नजर
Current Infraprojects IPO: GMP
Current Infraprojects IPO का GMP जबरदस्त मुनाफे का संकेत दे रहा है. investorgain.com के मुताबिक इसका GMP 40 रुपये है. ये अपने प्राइस बैंड 80 रुपये के मुकाबले 120 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. निवेशकों को 50 फीसदी लिस्टिंग गेन मिलने का संकेत मिल रहा है. रिटेल निवेशकों को एक लॉट पर 32000 रुपये का मुनाफा हो सकता है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

धमाकेदार 23.59 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद Vikran Engineering IPO, सितंबर में लिस्टिंग; GMP फुस्स

Jio IPO: 10 लाख करोड़ का साम्राज्य, Google-Meta भी भरेंगे जेब, जानें 44 लाख शेयरहोल्डर्स को क्या फायदा?

ARC Insulation का धमाकेदार डेब्यू! निवेशकों को 290000 रुपये की हुई कमाई; क्या आपने लगाया था दांव
