NTPC-रेलवे जैसी PSU हैं कंपनी की क्लाइंट, 5120 करोड़ का ऑर्डर वैल्यू, NII ने किया 11 गुना सब्सक्राइब; IPO का आज आखिरी दिन

शेयर बाजार में इन दिनों एक ऐसे आईपीओ की चर्चा जोरों पर है, जिसने छोटे-बड़े सभी निवेशकों की नजरें अपनी ओर खींच ली हैं. मजबूत ऑर्डर बुक, सरकारी कंपनियों से जुड़े प्रोजेक्ट और ग्रे मार्केट में तेजी ने इसे और आकर्षक बना दिया है.

कंपनी का IPO सब्सक्रिप्शन में दौड़ा Image Credit: FreePik

बाजार में इस समय एक ऐसा आईपीओ खुला है जिसने छोटे निवेशकों से लेकर बड़े संस्थागत निवेशकों तक का ध्यान खींचा है. कंपनी की पकड़ ऊर्जा, पानी, रेलवे और सोलर जैसे कई अहम सेक्टरों में है और उसके क्लाइंट्स में नामी सार्वजनिक उपक्रम भी शामिल हैं. ऑर्डर बुक मजबूत है और ग्रे मार्केट में भी शेयर को लेकर उत्साह साफ दिख रहा है. आज इसका सब्सक्रिप्शन का आखिरी दिन हैं, और ये कंपनी है Vikran Engineering Ltd. ऐसे में जानें कितना मजबूत है कंपनी का फंडामेंटल और फाइनेंशियल.

सब्सक्रिप्शन में खुदरा निवेशकों की बड़ी हिस्सेदारी

आईपीओ को अब तक निवेशकों का जोरदार रिस्पॉन्स मिला है. दूसरे दिन यह इश्यू 5.52 गुना सब्सक्राइब हुआ. खुदरा निवेशकों ने भी 5.52 गुना शेयरों की बोली लगाई, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों की ओर से 11.63 गुना सब्सक्रिप्शन आया. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने 96 फीसदी हिस्से के लिए आवेदन किया.

GMP में 12 फीसदी का प्रीमियम

विक्रन इंजीनियरिंग का आईपीओ ग्रे मार्केट में निवेशकों की दिलचस्पी से गर्म हो चुका है. यहां शेयर करीब 12 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. इश्यू प्राइस 97 रुपये तय है और इस हिसाब से लिस्टिंग के समय इसका भाव लगभग 109 रुपये तक पहुंच सकता है. हालांकि, कंपनी का जीएमपी, आईपीओ खुलने से पहले 21 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, लेकिन ये लुढ़क कर 12 रुपये पर आ गया है.

कंपनी की वित्तीय और ऑर्डर बुक

कंपनी का आईपीओ 772 करोड़ रुपये का है, जिसमें से 721 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू और 51 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल है. विक्रन इंजीनियरिंग ने वित्त वर्ष 2024-25 में 916 करोड़ रुपये की आय दर्ज की, जो पिछले साल से 16.5 फीसदी ज्यादा रही. मुनाफा 78 करोड़ रुपये और ईबीआईटीडीए 160.2 करोड़ रुपये रहा.

यह भी पढ़ें: Groww IPO को SEBI की मंजूरी, 8 अरब डॉलर तक हो सकता है वैल्यूएशन, करीब 8700 करोड़ जुटाएगी कंपनी

कंपनी NTPC, पावर ग्रिड, बिहार की बिजली वितरण कंपनियों और ईस्ट सेंट्रल रेलवे जैसी सरकारी संस्थाओं के साथ प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. 30 जून तक कंपनी 45 प्रोजेक्ट पूरे कर चुकी है, जबकि 44 प्रोजेक्ट फिलहाल जारी हैं. इनकी कुल वैल्यू 5,120 करोड़ रुपये है

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.