दो दिन पहले 22 रुपये थे कंपनी के शेयर, 42361999 करोड़ का मिला कॉन्ट्रेक्ट फिर 13% चढ़ गया शेयर; जानें डिटेल्स
कंपनी के शेयर बाजार में अचानक उछाल ने निवेशकों को चौंका दिया है. कुछ ही दिनों में भाव तेजी से बढ़े हैं और इसके पीछे की वजह एक अहम प्रोजेक्ट से जुड़ी है. हाल के आंकड़े बताते हैं कि कंपनी के कारोबार और शेयरों में नई रफ्तार आई है.

Solar Stock news: शेयर बाजार में कई बार किसी कंपनी का एक बड़ा ऑर्डर या कॉन्ट्रैक्ट उसके शेयरों में तुरंत तेजी ले आता है. कुछ ऐसा ही हुआ Agni Green Power Ltd के साथ. कंपनी को हाल ही में एक नया कॉन्ट्रैक्ट मिला, जिसके बाद इसके शेयरों ने लगातार दो दिन चढ़ान दर्ज किया और निवेशकों का ध्यान खींच लिया.
कंपनी को कोयंबटूर स्थित Aquasub Engineering Unit V – Foundry से 4,23,61,999 रुपये का ऑर्डर मिला है. यह प्रोजेक्ट ग्रिड-कनेक्टेड रूफटॉप सोलर पावर प्लांट की डिजाइनिंग, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, कमीशनिंग और मेंटेनेंस से जुड़ा है. इस काम को कंपनी चार महीने के भीतर पूरा करेगी. यह कॉन्ट्रैक्ट टैक्स और ड्यूटी समेत है और इससे कंपनी की रिन्यूएबल एनर्जी पोर्टफोलियो और मजबूत होगी.
इससे पहले भी मिला था प्रोजेक्ट
इससे पहले West Bengal Renewable Energy Development Agency (WBREDA) ने भी कंपनी को 1,19,92,200 रुपये का ऑर्डर दिया था. इसमें सात रूफटॉप ग्रिड-कनेक्टेड सोलर प्लांट्स का डिजाइन, इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग, प्रोक्योरमेंट और इंस्टॉलेशन शामिल है. इनकी कुल क्षमता 300 kWp होगी और इन्हें राज्य की विभिन्न सरकारी इमारतों पर लगाया जाएगा.
कंपनी का बिजनेस और वित्तीय स्थिति
1995 में स्थापित Agni Green Power सोलर पीवी पावर प्लांट्स के टर्न-की प्रोजेक्ट्स पर काम करती है. कंपनी का कारोबार दो हिस्सों में बंटा है- सोलर पावर प्लांट्स की डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग, इंस्टॉलेशन और मेंटेनेंस; और सोलर प्रोडक्ट्स जैसे लाइटिंग सिस्टम्स की मैन्युफैक्चरिंग. वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में कंपनी की नेट सेल्स 19 फीसदी बढ़कर 24.93 करोड़ रुपये रही, जबकि मुनाफा 74 फीसदी बढ़कर 0.47 करोड़ रुपये तक पहुंचा. कंपनी का मार्केट कैप 47 करोड़ रुपये है. मार्च 2025 तक प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 70.57 फीसदी रही, जबकि पब्लिक के पास 29.43 फीसदी शेयर हैं.
यह भी पढ़ें: डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो का बुरा हाल, 52 फीसदी तक टूटे शेयर, 5 साल में मिला 270 फीसदी तक रिटर्न
शेयर में 13 फीसदी की तेजी
बुधवार तक कंपनी का शेयर 22.25 रुपये था, जो गुरुवार को 7.87 फीसदी बढ़कर 24 रुपये पर बंद हुआ. शुक्रवार को इसमें और तेजी आई और बाजार खुलते ही शेयर 25 रुपये तक पहुंच गया. कंपनी का 52-सप्ताह हाई 54.70 रुपये और लो 17.90 रुपये है. मौजूदा भाव अपने लो से करीब 34 फीसदी ऊपर है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Maruti Suzuki के शेयर लगाएंगे जोरदार छलांग, ई-विटारा भरेगी फ्यूल, जानें- प्राइस टारगेट

NSE Mock Trading: NSE 30 अगस्त को आयोजित करेगा मॉक ट्रेडिंग सेशन, जानें पूरी डिटेल

अब AI से साइबर फ्रॉड, कोड बनाकर चुराते हैं निजी जानकारी और फिर ब्लैकमेल; ऐसे रखें खुद को सुरक्षित
