24 पैसे का शेयर ₹26 पार, मिला तगड़ा ऑर्डर, रोज चढ़ रहा भाव; क्लाइंट लिस्ट में एक से बढ़कर एक सूरमा !

शेयर ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए हैं. 3 साल में 2,200 फीसदी और 5 साल में 9,000 फीसदी और फिलहाल यह 1.98 फीसदी की तेजी के साथ अपने 52 हफ्ते के हाई 27.15 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है. पिछले हफ्ते शेयर 20.33 फीसदी, पिछले 3 महीने में 97.59 फीसदी और पिछले 1 साल में 297.88 फीसदी चढ़ चुका है.

इस फार्मा शेयर में तेजी. Image Credit: Canva

Shukra Pharmaceuticals Share Price: फार्मा कंपनी Shukra Pharmaceuticals के शेयरों में 29 अगस्त को तेजी रही. यह तेजी तब रही जब बाजार में बिकवाली थी. शेयर अपने 52-वीक हाई के करीब कामकाज कर रहा है. अब इस पर एक धमाकेदार अपडेट निकलकर आया है. कंपनी को अफगानिस्तान में दवाइयां और डायग्नॉस्टिक किट सप्लाई करने का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है. यह कॉन्ट्रैक्ट 24.06 करोड़ रुपये का है. इस कॉन्ट्रैक्ट में दवाइयों की सप्लाई के साथ पैकिंग, इंश्योरेंस और काबुल तक डिलीवरी की पूरी जिम्मेदारी भी कंपनी को दी गई है. यह शेयर पिछले एक महीने में 26 फीसदी चढ़ चुका है. अगस्त 2020 में इसकी कीमत 0.24 रुपये के आस-पास थी.

शेयरहोल्डिंग पैटर्न (जून 2025 तक)

  • प्रमोटर्स की हिस्सेदारी : 50.96 फीसदी
  • DII (Domestic Institutional Investors) : 0.11 फीसदी
  • पब्लिक हिस्सेदारी : 48.93 फीसदी

शेयर ने दिए मल्टीबैगर रिटर्न

  • यह शेयर फिलहाल 1.98 फीसदी की तेजी के साथ 26.62 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था और अपने 52 हफ्ते के हाई 27.15 रुपये के करीब पहुंच गया है.
  • पिछले एक हफ्ते में 20.33 फीसदी उछाल रही है.
  • पिछले 3 महीने में 97.59 फीसदी की बढ़त रही है.
  • पिछले 1 साल में 297.88 फीसदी तेजी देखने को मिली है.
  • 3 साल में 2,200 फीसदी रिटर्न दिया है.
  • अगर 5 साल में देखें तो इसने 9,000 फीसदी रिटर्न दिया है. अगस्त 2020 में इसकी कीमत 0.24 रुपये के करीब थी.

डिविडेंड और वैल्यूएशन

कंपनी ने सितंबर 2024 में 10 फीसदी फाइनल डिविडेंड (1 रुपया प्रति शेयर) दिया था. 29 अगस्त 2025 तक कंपनी का P/E Ratio 113.46 है.

इसे भी पढ़ें- सस्ता होगा यह स्टॉक! लगा अपर सर्किट, 10 के बदले होंगे 100 शेयर; 3 महीने में 42% चढ़ा

कंपनी के बारे में

कंपनी दवाइयों के निर्माण और कारोबार के साथ लैब टेस्टिंग का काम करती है. इसके प्रोडक्ट्स में एंटीबायोटिक्स, एंटी फंगल, एंटी वायरल, एंटी मलेरियल, दर्द निवारक, TB, डायबिटीज़, ब्लड प्रेशर, एलर्जी और विटामिन जैसी कई तरह की दवाइयाँ शामिल हैं. इसकी चार यूनिट्स हैं. टैबलेट, कैप्सूल, लिक्विड और छोटे इंजेक्शन, जो गुजरात के राकनपुर में स्थित हैं. कंपनी के ग्राहक Cadila Healthcare (Zydus), Intas, Cadila Pharmaceuticals जैसी बड़ी फार्मा कंपनियां हैं.

इसे भी पढ़ें- बाजार का शाइनिंग स्टार! 18% से ज्यादा चढ़ा शेयर, 52-वीक हाई से आधे भाव पर कर रहा ट्रेड

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.