NSE Mock Trading: NSE 30 अगस्त को आयोजित करेगा मॉक ट्रेडिंग सेशन, जानें पूरी डिटेल

आमतौर पर NSE हर महीने एक बार मॉक ट्रेडिंग सेशन आयोजित करता है. एक्सचेंज का कहना है कि उसका उद्देश्य हमेशा मजबूत और भरोसेमंद प्लेटफॉर्म देना है ताकि ट्रेडिंग बिना किसी रुकावट के चल सके. इसी वजह से समय-समय पर मॉक ट्रेडिंग और कंटिन्जेंसी ड्रिल्स की जाती हैं.

मॉक ट्रेडिंग सेशन Image Credit: PTI

NSE Mock Trading Session: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने गुरुवार को घोषणा की कि वह शनिवार, 30 अगस्त 2025 को मॉक ट्रेडिंग सेशन आयोजित करेगा. यह सेशन कैपिटल मार्केट (इक्विटी मार्केट) के साथ-साथ कमोडिटी और करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में भी होगा. जारी किए गए मॉक ट्रेडिंग कैलेंडर के मुताबिक, 30 अगस्त के बाद अगला मॉक ट्रेडिंग सेशन 6 सितंबर को होगा, जबकि पिछला सेशन 2 अगस्त 2025 को आयोजित किया गया था.

मॉक ट्रेडिंग का उद्देश्य

NSE ने साफ किया है कि इस दिन कोई नया सॉफ्टवेयर अपडेट जारी नहीं किया जाएगा. इस मॉक ट्रेडिंग का मकसद केवल ट्रेडिंग सिस्टम और टेक्निकल इन्फ्रास्ट्रक्चर की जांच करना है. इसके जरिए इमरजेंसी की स्थिति में रिस्पॉन्स और रिकवरी की क्षमता को परखा जाता है. साथ ही, यह ब्रोकरों और यूजर्स को नए सिस्टम को समझने और प्रैक्टिस करने का मौका देता है. खास बात यह है कि मॉक ट्रेडिंग में किए गए सौदे असली नहीं होते, यानी इसमें किसी तरह का फंड पे-इन या पे-आउट नहीं होता.

NSE की तैयारी

NSE ने कहा है कि वह अपने सदस्यों को मजबूत और भरोसेमंद ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म देने के लिए लगातार प्रयासरत है. इसी के तहत वह समय-समय पर मॉक ट्रेडिंग सेशन और कंटिन्जेंसी ड्रिल्स करता रहता है ताकि किसी भी परिस्थिति में सिस्टम बिना रुकावट के काम कर सके.

अगली तारीखें

जारी किए गए मॉक ट्रेडिंग कैलेंडर के मुताबिक, 30 अगस्त के बाद अगला मॉक ट्रेडिंग सेशन 6 सितंबर को होगा, जबकि पिछला सेशन 2 अगस्त 2025 को आयोजित किया गया था.

इसे भी पढ़ें- 24 पैसे का शेयर ₹26 पार, मिला तगड़ा ऑर्डर, रोज चढ़ रहा भाव; क्लाइंट लिस्ट में एक से बढ़कर एक सूरमा !

किस समय होगा ट्रे़डिंग

30 अगस्त को होने वाला मॉक ट्रेडिंग सेशन सुबह 9 बजे प्री-ओपन सेशन के साथ शुरू होगा और सामान्य बाजार 9:15 बजे खुलेगा. यह सेशन 10:10 बजे बंद हो जाएगा. इसके बाद दोपहर 1:30 बजे से री-लॉगिन शुरू होगा और 2 बजे तक चलेगा.

इसे भी पढ़ें- बाजार का शाइनिंग स्टार! 18% से ज्यादा चढ़ा शेयर, 52-वीक हाई से आधे भाव पर कर रहा ट्रेड

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.