OYO को मिली बोर्ड की मंजूरी, कंपनी ने IPO लाने की तैयारी की तेज, नवंबर में दाखिल हो सकता है DRHP
हॉस्पिटैलिटी कंपनी Oyo ने अपने ताजे IPO फाइलिंग के लिए बोर्ड से मंजूरी प्राप्त कर ली है. यह कंपनी का तीसरा प्रयास होगा, जिसमें वह लगभग 7-8 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर नवंबर में ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल करने की योजना बना रही है. वित्त वर्ष 2025 में Oyo ने 1,100 करोड़ रुपये EBITDA प्राप्त किया है और 2026 के लिए 1,100 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ का अनुमान लगाया है. कंपनी भारत, अमेरिका, दक्षिण-पूर्व एशिया और मध्य पूर्व में तेजी से विस्तार कर रही है.
Oyo IPO: हॉस्पिटैलिटी कंपनी Oyo IPO लाने की तैयारी में लगी है. ET की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के बोर्ड से IPO फाइलिंग के लिए मंजूरी मिल चुकी है. यह तीसरी बार होगा जब कंपनी IPO के लिए प्रयास कर रही है. कंपनी का लक्ष्य नवंबर में ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल करना है. कंपनी करीब 7-8 अरब डॉलर (लगभग 58 से 66 हजार करोड़ रुपये) के वैल्यूएशन पर IPO लाने की योजना बना रही है. PTI के मुताबिक, बैंकिंग पार्टनर्स के साथ बातचीत तेज हो गई है और कंपनी का वैल्यूएशन EBITDA के 25-30 गुना तक आंका जा रहा है.
वित्तीय प्रदर्शन में सुधार
वित्त वर्ष 2025 में Oyo ने लगभग 1,100 करोड़ रुपये का EBITDA हासिल किया है. ET की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के CEO रितेश अग्रवाल ने वित्त वर्ष 2026 के लिए 1,100 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ और 2000 करोड़ रुपये EBITDA का अनुमान लगाया है. कंपनी ने भारत, यूएस, दक्षिण-पूर्व एशिया और मध्य पूर्व में अपने मुख्य बाजारों में मजबूत प्रगति की है.
यह भी पढ़ें: मात्र 6 महीने में 113 फीसदी का रिटर्न, अब मिला 350 करोड़ का ऑर्डर, फोकस में रखे इस सोलर कंपनी का शेयर
पैरामीटर | 2014 में वैल्यू | साल-दर-साल वृद्धि (YoY Growth) |
---|---|---|
शुद्ध लाभ (Net Profit) | ₹623 करोड़ | 172% |
EBITDA (Adjusted EBITDA) | ₹1,132 करोड़ | 27% |
ग्रोस बुकिंग वैल्यू | ₹16,436 करोड़ | 54% |
रेवेन्यू | ₹6,463 करोड़ | 20% |
प्रति शेयर आय (EPS) | ₹0.93 | 158% (₹0.36 से बढ़ा) |
बोर्ड में प्रमुख सदस्य और निवेशक
Oyo के बोर्ड में CEO रितेश अग्रवाल के अलावा पूर्व Starbucks COO ट्रॉय आल्स्टेड, पूर्व इंडिगो सह-संस्थापक आदित्य घोष, SoftBank के प्रबंध पार्टनर सुमेर जुनेजा सहित कई जाने-माने व्यक्ति शामिल हैं. SoftBank, Oyo का प्रमुख शेयर होल्डर है और कंपनी प्रमुख निवेश बैंकों जैसे Goldman Sachs, Citi और Jefferies से बातचीत कर रही है.
पहले भी दो बार कर चुके हैं अप्लाई
Oyo ने 2021 और 2023 में भी IPO के लिए आवेदन किया था लेकिन दोनों बार यह प्रक्रिया वापस ले ली गई. यह तीसरी बार है जब कंपनी अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग लाने की योजना बना रही है.
यह भी पढ़ें: IPO बाजार गरम! Tata Capital, Oyo समेत कई कंपनियां देंगी Dalal Street पर दस्तक! जानें पूरा डिटेल