महाराष्ट्र, यूपी, बिहार के बाद अब Adani के इस कंपनी को MP में भी मिला बड़ा सरकारी कॉन्ट्रेक्ट, फोकस में रखें शेयर
भारत की तेजी से बढ़ती ऊर्जा जरूरतों के बीच निजी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी को सरकारी प्रोटेक्ट मिला है. इससे पहले भी कंपनी ने कई राज्यों में बड़े प्रोजेक्ट अपने नाम किया है, ऐसे में शेयरों पर रखें नजर.

भारत में तेजी से बढ़ती बिजली की मांग को पूरा करने के लिए निजी क्षेत्र की बड़ी कंपनी अडानी पावर लिमिटेड को मध्य प्रदेश सरकारी उपक्रम से एक और बड़ा प्रोजेक्ट मिला है. MPPMCL से मिले LOA के तहत कंपनी को अनूपपुर जिले में 800 मेगावाट की अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर यूनिट लगाने होंगे. इस प्रोजेक्ट पर लगभग 10,500 करोड़ रुपये का निवेश होगा.
बोली प्रक्रिया में Adani Power ने 5.838 रुपये प्रति यूनिट का टैरिफ ऑफर किया, जिसके बाद कंपनी को यह प्रोजेक्ट सौंपा गया. इसके तहत अडानी पावर राज्य की डिस्कॉम (MP Discom) को बिजली मुहैया कराएगी. यह प्लांट DBFOO मॉडल (डिजाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ओन एंड ऑपरेट) के तहत लगाया जाएगा और इसे 54 महीनों में शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है.
ऊर्जा सुरक्षा और रोजगार के नए अवसर
कंपनी के सीईओ एस. बी. ख्यालिया ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है और इसके साथ ही बेस लोड पावर की मांग भी बढ़ रही है. इस प्लांट से न केवल मध्य प्रदेश की ऊर्जा सुरक्षा मजबूत होगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर 6,000–7,000 लोगों को निर्माण के दौरान और लगभग 1,000 लोगों को स्थायी रोजगार मिलेगा.
प्लांट के लिए कोयले की सप्लाई भारत सरकार की शक्ति पॉलिसी के तहत मध्य प्रदेश को आवंटित की गई है. इससे प्रोजेक्ट के सुचारू संचालन में मदद मिलेगी.
लगातार मिल रहे बड़े ऑर्डर
पिछले 12 महीनों में यह अडानी पावर को मिला चौथा बड़ा पावर प्रोजेक्ट है. इससे पहले कंपनी को महाराष्ट्र (6,600 मेगावाट), उत्तर प्रदेश (1,600 मेगावाट) और बिहार (2,400 मेगावाट) से भी बड़े ऑर्डर मिल चुके हैं.
यह भी पढ़ें: तोप-मिसाइल-बारूद नहीं, ये 3 कंपनियां भारत को दे रही हैं जंग का नया हथियार; स्टॉक्स पर बनाए रखें नजर
बीते कारोबारी दिन यानी 29 अगस्त को अडानी पावर का शेयर गिरावट के साथ 600 रुपये पर बंद हुआ. अब जबकि कंपनी को यह नया बड़ा प्रोजेक्ट मिला है, सोमवार को शेयरों के रुख में बदलाव देखने को मिल सकता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

आशीष कचोलिया, डॉली खन्ना और मुकुल अग्रवाल ने इन 8 स्टॉक्स में लगाया पैसा, भाव ₹100 से भी कम; रखें रडार में

1 महीने में 45% उछला शेयर, अब नाइजीरियन कंपनी के साथ हुआ 3 साल का करार; सोमवार को दिखेगा असर!

हेल्थ सेक्टर की Zydus का विदेशी पासा, खरीद ली ब्रिटेन की कंपनी; सोमवार को शेयरों पर रखें नजर
