पैसा रखें तैयार! हिंदुस्तान कोका-कोला और Haier क्लाइंट वाली कंपनी लाएगी ₹2400 करोड़ का IPO, DRHP फाइल
मुंबई की सप्लाई चेन एसेट प्रोवाइडर Leap India Ltd ने सेबी (SEBI) के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल कर दिया है. कंपनी करीब 2,400 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है, जिसमें 400 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 2,000 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल होगा. इसी के साथ कंपनी के ग्राहकों में कई बड़ी कंपनियों का नाम है. आइए विस्तार से जानते हैं.
Leap India Files DRHP for IPO: मुंबई की सप्लाई चेन एसेट प्रोवाइडर कंपनी लीप इंडिया लिमिटेड (Leap India Ltd) ने सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी SEBI के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया है. कंपनी का उद्देश्य भारतीय स्टॉक मार्केट से लगभग 2,400 करोड़ रुपये जुटाने का है. इस आईपीओ में कंपनी दो हिस्सों में फंड जुटाएगी. इसमें से 400 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा, जिसके जरिए कंपनी नए शेयर जारी करेगी, जबकि 2,000 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है जिसमें प्रमोटर अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे.
रकम का क्या करेगी कंपनी?
कंपनी ने साफ किया है कि फ्रेश इश्यू से प्राप्त रकम में से लगभग 300 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में किया जाएगा, वहीं बाकी राशि वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और बिजनेस विस्तार में लगेगी. इस इश्यू के बंटवारे की बात करें तो 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) को दिया जाएगा, जबकि 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) और 35 फीसदी हिस्सा Retail Investors के लिए रिजर्व रखा जाएगा. इस आईपीओ के लिए JM Financial, IIFL Capital Services, UBS Securities और Avendus Capital लीड मैनेजर की भूमिका निभाएंगे. वहीं, MUFG Intime India Pvt Ltd इस पब्लिक ऑफरिंग का रजिस्ट्रार होगा.
क्या है कारोबार?
कंपनी के बिजनेस की बात करें तो लीप इंडिया के पास इस समय लगभग 13.57 मिलियन एसेट्स हैं और यह पूरे भारत में 7,747 ग्राहक टचप्वाइंट्स और 30 फुलफिलमेंट सेंटर्स का नेटवर्क संचालित करती है. इन सेंटर्स के माध्यम से कंपनी अपने एसेट्स का स्टोरेज, रिपेयर और तेजी से डिप्लॉयमेंट करती है. कंपनी के ग्राहक आधार में 900 से अधिक कॉरपोरेट्स शामिल हैं जिनमें Panasonic Life Solutions, Marico, Haier, Hindustan Coca Cola, Daikin, Daimler India Commercial Vehicles और JM Baxi जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं.
कैसी है वित्तीय प्रदर्शन?
वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने अपने मुख्य ऑपरेशन से 485 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया और इस दौरान 37.5 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया. तेजी से बढ़ते नेटवर्क, मजबूत ग्राहक आधार और लगातार बेहतर होते वित्तीय प्रदर्शन को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यह इश्यू निवेशकों की नजर में आ सकता है.
ये भी पढ़ें- ₹24,000 तक लिस्टिंग गेन का मौका! खुलने से पहले GMP ने लगाई लंबी छलांग, जानें एक लॉट की क्या है कीमत
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.