₹24,000 तक लिस्टिंग गेन का मौका! खुलने से पहले GMP ने लगाई लंबी छलांग, जानें एक लॉट की क्या है कीमत
ये IPO 2 सितंबर को खुलेगा और 4 सितंबर को बंद होगा. कंपनी इस इश्यू से 51.82 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. प्राइस बैंड 80-84 रुपये तय किया गया है और एक लॉट में 1600 शेयर होंगे, जिसकी कीमत 1.34 लाख रुपये होगी. इसी के साथ इश्यू का जीएमपी भी दमदार लिस्टिंग के संकेत दे रहा है. आइए विस्तार से बताते हैं.
SME IPO GMP Surges: मौजूदा समय में प्राइमरी बाजार में कुल 4 कंपनियों के इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हुए हैं. ये सभी IPO एसएमई कैटेगरी के हैं. मेनबोर्ड सेगमेंट की बात करें तो सोमवार, 1 सितंबर को हेल्थकेयर सेक्टर का एक इश्यू खुलने वाला है. उसी कड़ी में, एसएमई सेगमेंट में कई कंपनियों के आईपीओ अगले सप्ताह में खुलने के लिए तैयार बैठे हैं. उन्हीं में से एक इश्यू की आज हम बात करने वाले हैं जिसका नाम Optivalue Tek Consulting है. आईपीओ खुलने से पहले ही इस एसएमई सेगमेंट के इश्यू का GMP दौड़ लगा रहा है. आइए इस आईपीओ से लेकर इसके जीएमपी तक की सारी जानकारी देते हैं.
क्या है IPO की बेसिक जानकारियां?
Optivalue Tek Consulting का इश्यू मंगलवार, 2 सितंबर को खुलेगा और 4 सितंबर को बंद हो जाएगा. इस दौरान निवेशक इश्यू में दांव लगा सकते हैं. IPO के जरिये कंपनी 51.82 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. उनमें से 2.63 करोड़ रुपये मार्केट मेकर के लिए रिजर्व है यानी पब्लिक के लिए कुल 49.19 करोड़ रुपये जारी किए जा रहे हैं. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होने वाला है. आईपीओ के शेयरों का आवंटन 8 सितंबर को हो सकता है वहीं, इसकी लिस्टिंग बुधवार, 10 सितंबर को होने की उम्मीद है.
हिस्सेदारी के लिए कितना खर्च करना पड़ेगा?
इश्यू के लिए कंपनी ने 80 रुपये से 84 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. इसके एक लॉट में कुल 1600 शेयर शामिल किए जाएंगे. यानी एक लॉट की खरीदारी के लिए निवेशकों को कम से कम 1,34,400 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं. चूंकि, इसमें कम से कम 2 लॉट की खरीदारी की जा सकती, इस आधार पर निवेशकों को मिनिमम 2,68,800 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
क्या हैं GMP के इशारे?
ग्रे मार्केट में ऑप्टिवैल्यू टेक कंसल्टेंसी का आईपीओ दमदार लिस्टिंग के संकेत दे रहा है. मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक, इसकी लिस्टिंग 99 रुपये पर हो सकती है. यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 15 रुपये और प्रति लॉट 24,000 रुपये का मुनाफा मिल सकता है. कंपनी ने आईपीओ के लिए 84 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है, जीएमपी के मुताबिक 17.86 फीसदी पर इसकी लिस्टिंग संभावित है. हालांकि, ये एक संभावित आंकड़ा होता है. आईपीओ की लिस्टिंग तय प्राइस से ज्यादा या कम भाव पर भी हो सकती है.
क्या करती है कंपनी?
OptiValue Tek Consulting एक वैश्विक टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन प्रोवाइडर है, जो विशेष रूप से Telecom OSS (Operational Support System) और BSS (Business Support System) एप्लीकेशंस को लागू करने में अग्रणी है. कंपनी की प्रमुख सेवाओं में एंटरप्राइज एप्लीकेशन इंटीग्रेशन (EAI), टेलीकॉम OSS/BSS सॉल्यूशंस, API मैनेजमेंट, कोर बैंकिंग एप्लिकेशन, क्लाउड सॉल्यूशंस, DevOps/SRE, डेटा इंजीनियरिंग और डेटा साइंस शामिल हैं. OptiValue Tek अपने ग्राहकों को विश्वभर में रिटेल, टेलीकॉम, बैंकिंग, हाई-टेक और एनर्जी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएँ प्रदान करती है.
ये भी पढे़ं- Reliance Jio IPO 2026: मुकेश अंबानी ने AGM 2025 में किया सबसे बड़े पब्लिक ऑफर का ऐलान
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.