
Reliance Jio IPO 2026: मुकेश अंबानी ने AGM 2025 में किया सबसे बड़े पब्लिक ऑफर का ऐलान
Reliance Industries के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने AGM 2025 में निवेशकों को बड़ा सरप्राइज दिया है. उन्होंने घोषणा की कि Reliance Jio का बहुप्रतीक्षित IPO 2026 की पहली छमाही में आएगा. यह IPO अब तक का सबसे बड़ा ऑफर हो सकता है और भारतीय पूंजी बाजार के इतिहास में एक नया अध्याय लिखेगा. Jio ने 2016 में अपने कमर्शियल डेब्यू के बाद मात्र एक दशक में भारत की डिजिटल और टेलीकॉम इंडस्ट्री का चेहरा बदल दिया. किफायती डेटा और मुफ्त वॉयस कॉल्स की पेशकश कर Jio ने 500 मिलियन से ज्यादा ग्राहकों का मजबूत आधार तैयार किया, जो अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस की कुल जनसंख्या से भी अधिक है.
Jio की मजबूत नेटवर्क क्षमता ने न केवल भारत में UPI पेमेंट्स बूम को गति दी, बल्कि दर्जनों यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स के उभरने में भी अहम भूमिका निभाई. इस IPO के जरिए कंपनी अपने ग्रोथ जर्नी को नई दिशा देने के साथ-साथ निवेशकों को बड़े रिटर्न का मौका भी दे सकती है.
More Videos

India GDP | GDP की रफ्तार ने इकॉनोमिस्ट्स को चौंकाया | Reliance AGM 2025 में Jio IPO पर आया बड़ा अपडेट!

Groww IPO को मिली SEBI की मंजूरी, जानें इश्यू साइज से वैल्यूएशन तक पूरी डिटेल

OYO IPO: नवंबर में आ सकता है होटल चेन का पब्लिक ऑफर, वैल्यूएशन $7-8 बिलियन
