Tata Capital। LG Electronics । IPO : अक्टूबर में आएंगे ₹32,000 करोड़ के IPO
भारत का कैपिटल मार्केट अक्टूबर में धमाकेदार शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. उसका कारण भी है. टाटा कैपिटल और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स मिलकर 32,000 करोड़ रुपए के IPO लाने की तैयारी में हैं. ये दोनों ही आईपीओ मौजूदा साल के सबसे बड़े आईपीओ होंगे. साथ ही ये देखना भी दिलचस्प होगा कि क्या निवेशकों का दिवाली के मौसम में बड़े आईपीओ में निवेश करने का मन है या नहीं. ये आईपीओ 17 हजार करोड़ रुपए का बताया जा रहा है. लगभग उसी समय, साउथ कोरियन कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स 15,000 करोड़ रुपए का आईपीओ ला सकती है. टाटा कैपिटल के ऑफर में लगभग 21 करोड़ शेयरों का नया इश्यू और 26.58 करोड़ शेयरों का ओएफएस शामिल होगा, जिसके बाद कुल शेयरों का साइज 47.58 करोड़ हो जाएगी. टाटा संस द्वारा 2.3 करोड़ शेयर बेचे जाने की उम्मीद है, जबकि इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन (आईएफसी) 3.58 करोड़ शेयर बेच सकता है. आइए आपको इन दोनों आईपीओ से जुड़ी हर जानकारी देते हैं…
More Videos
Groww IPO Allotment Status | कैसे करें चेक | GMP, Listing Date और Refund Update
IPO से आई दौलत से लग्जरी घरों की ओर रुख! Tech Crorepatis अब खरीद रहे हैं Premium Homes
Lenskart IPO GMP : तुहिन कांत पांडेय ने High Valuation पर तोड़ी चुप्पी!




