Reliance Retail का IPO लाने की तैयारी में मुकेश अंबानी, 200 अरब डॉलर तक वैल्यूएशन संभव : रिपोर्ट
ऑयल से डाटा तक का कारोबार करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी Reliance Industries में अब डिमर्जर का दौर शुरू हो रहा है. टेलीकॉम बिजनेस वाली Reliance Jio के IPO का ऐलान तो खुद मुकेश अंबानी कर ही चुके हैं. वहीं, अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Reliance Retail IPO की तैयारी भी जोरों पर है.

मुकेश अंबानी ने पिछले दिनों Reliance Jio IPO की घोषणा की है. अब मुकेश अंबानी Reliance Retail IPO की तैयारी में जुटे हैं. The Hindu Business line की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Reliance Retail को 200 अरब डॉलर तक के वैल्यूएशन पर लिस्ट किया जा सकता है. IPO लाने से पहले इसके लिए जरूरी कदम पहले से उठाए जा रहे हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके लिए अपने FMCG कारोबार करने वाली कंपनी Reliance Consumer Products को अलग कर दिया गया है. अब Reliance Consumer Products नाम की यह यूनिट सीधे Reliance Industries की सब्सिडियरी के रूप में काम करेगी. इसके अलावा रिलायंस रिटेल अपने अंडरपरफॉर्मिंग स्टोर्स बंद कर रही है, ताकि मार्जिन सुधरे. FY25 में Reliance Retail का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 2.9 अरब डॉलर और EBITDA मार्जिन 8.6% रहा था. IPO के जरिये GIC, ADIA, Qatar Investment Authority को एग्जिट का मौका मिलेगा.
क्या है मुकेश अंबानी की रणनीति?
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि FMCG डिमर्जर और स्टोर नेटवर्क की सफाई इसलिए की जा रही है, ताकि Reliance Retail का ऑपरेटिंग मार्जिन बढ़े और इसे एक आकर्षक वैल्यूएशन मिल सके. कंपनी का लक्ष्य है कि यह बिजनेस लिस्टिंग के लिए तैयार हो. इसके लिए अंडर‑परफॉर्मिंग स्टोर्स बंद किए जा रहे हैं और संचालन को अधिक प्रभावी बनाया जा रहा है.
लंबे समय से जारी है तैयारी
पिछले कुछ क्वार्टर में इस दिशा में लगातार काम चल रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक FY25 में Reliance Retail ने 38.7 अरब डॉलर की आय पर 2.9 अरब डॉलर का ऑपरेटिंग प्रॉफिट रिपोर्ट किया. इसका EBITDA मार्जिन 8.6% था, जो जून क्वार्टर में थोड़ा बढ़कर 8.7% हो गया. कंपनी का लक्ष्य इसे दहाई में ले जाना है, ताकि निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिल सके.
कब तक आएगा IPO?
हालांकि, इस संबंध में रिलायंस की तरफ से फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन, रिपोर्ट में दावा किया यगा है कि Reliance Retail का IPO 2027 में लाया जा सकता है. यह Reliance Jio की लिस्टिंग के एक साल बाद होगा. Reliance Jio का IPO 2026 में प्रस्तावित है, जिससे कंपनी दोनों बड़े कारोबार को अलग‑अलग बाजार में लाकर निवेशकों के लिए नए मौके पैदा करना चाहती है.
इन निवेशकों को एग्जिट का मौका
Reliance Retail की लिस्टिंग से उसके मौजूदा निवेशकों को एग्जिट का अवसर मिलेगा. इनमें Singapore’s GIC, Abu Dhabi Investment Authority, Qatar Investment Authority, KKR, TPG, Silver Lake जैसे बड़े फंड शामिल हैं. ये निवेशक अपने हिस्से को बेचकर अच्छा रिटर्न ले सकते हैं. इस कदम से कंपनी की वित्तीय स्थिति भी मजबूत होगी और नए निवेशकों को आकर्षित करना आसान होगा. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि FMCG डिमर्जर इस महीने के अंत तक पूरा हो सकता है. फिलहाल, इसके लिए नियामकीय मंजूरियों का इंतजार किया जा रहा है.
रिलायंस रिटेल में क्या-क्या शामिल?
FMCG कारोबार को अलग करने के बाद Reliance Retail के पास Reliance Smart, Freshpik, Reliance Digital, JioMart, Reliance Trends, 7-Eleven और Reliance Jewels जैसे वेंचर रह जाएंगे. इसके साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि आने वाले दिनो में इन वेंचर्स का कॉन्सोलिडेशन भी किया जा सकता है, ताकि संचालन और अधिक सरल और लाभदायक हो. हालांकि, इस दिशा में बातचीत अभी प्रारंभिक चरण में है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

iValue IPO: टेक्नोलॉजी का “पुल” बनाकर कंपनियों को जोड़ना कारोबार, SBI सिक्योरिटीज ने कहा- ‘Subscribe’

300X से ज्यादा सब्सक्राइब, 125% GMP, आखिरी दिन इस IPO का दिखा भौकाल; दमदार लिस्टिंग गेन के संकेत

Pine Labs और Hero Motors सहित 6 IPO को SEBI की मंजूरी, 6800 करोड़ से ज्यादा जुटाएंगी कंपनियां
