ITR Deadline: बढ़ गई ITR फाइल करने की आखिरी तारीख, जान लीजिए नई डेडलाइन
ITR Filing Deadline Extend: सीबीडीटी ने एक्स पर एक पोस्ट में यह भी बताया कि यूटिलिटीज में बदलाव करने के लिए, ई-फाइलिंग पोर्टल 16 सितंबर 2025 को सुबह 12:00 बजे से 2:30 बजे तक मेंटेनेंस मोड में रहेगा. इनकम टैक्स विभाग ने बताया कि सोमवार शाम तक 7 करोड़ से अधिक आईटी रिटर्न फाइल किए गए.

ITR Filing Deadline Extend: सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (CBDT) ने सोमवार को इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करने की अंतिम तिथि एक दिन बढ़ाकर 16 सितंबर, 2025 कर दी, जबकि पहले यह अंतिम तिथि 15 सितंबर थी. वित्त वर्ष 2025-26 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करने की ओरिजनल डेडलाइन 31 जुलाई 2025 थी. हालांकि, इसे बढ़ाकर 15 सितंबर किया गया था.
दूसरी बार बढ़ी डेडलाइन
दूसरी बार डेडलाइन बढ़ाने की यह खबर ऐसे समय में आई है, जब कई टैक्सपेयर्स और चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा ई-फाइलिंग आईटीआर पोर्टल पर कई समस्याओं, गड़बड़ियों और सर्वर टाइम आउट की शिकायत की गई.
मेंटेनेंस मोड में रहेगा पोर्टल
आयकर विभाग ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करने की नियत तिथि, जो मूल रूप से 31 जुलाई 2025 थी, को बढ़ाकर 15 सितंबर 2025 कर दिया गया था.
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए इन ITR को दाखिल करने की आखिरी तारीख को 15 सितंबर, 2025 से बढ़ाकर 16 सितंबर, 2025 करने का निर्णय लिया है. यूटिलिटीज में बदलाव करने के लिए, ई-फाइलिंग पोर्टल 16 सितंबर 2025 को सुबह 12:00 बजे से 02:30 बजे तक मेंटेनेंस मोड में रहेगा.’.
7 करोड़ से अधिक फाइल हुए ITR
इनकम टैक्स विभाग ने बताया कि सोमवार शाम तक 7 करोड़ से अधिक आईटी रिटर्न फाइल किए गए. आईटी विभाग ने कहा, ’15 सितंबर 2025 तक रिकॉर्ड 7.3 करोड़ से ज्यादा आईटीआर दाखिल किए जा चुके हैं, जो पिछले साल के 7.28 करोड़ से अधिक हैं, हम टैक्सपेयर्स और प्रोफेशनल्स को उनके समय पर कंप्लायंस के लिए तहे दिल से धन्यवाद देते हैं.’
यह भी बताया गया कि आईटीआर दाखिल करने, टैक्स भुगतान और अन्य संबंधित सेवाओं में टैक्सपेयर्स की सहायता के लिए हेल्पडेस्क 24×7 काम कर रहा है. इस बीच, विभाग ने ई-फाइलिंग पोर्टल तक पहुंचने में कठिनाई का सामना कर रहे लोगों के लिए ब्राउज़र की समस्याओं के समाधान के लिए एक गाइड भी शेयर की थी.
वोडा-आइडिया के शेयरों में तूफानी तेजी, आखिर आज क्यों उछला ये स्टॉक? जानें- पूरा मामला
Latest Stories

आधार कार्ड खो गया या चोरी हो गया? घर बैठे ऐसे करें लॉक, नहीं होगा गलत इस्तेमाल

बढ़ गई ITR फाइल करने की तारीख? मैसेज से सावधान, सरकार का अलर्ट, फाइलिंग में दिक्कत तो यहां करें संपर्क

ITR भरते समय इन 8 बातों का खुलासा जरूरी, नहीं तो रिजेक्ट हो सकता है रिटर्न, देखें पूरी लिस्ट
