
PhysicsWallah IPO | PhysicsWallah IPO News : SEBI को UDRHP में दी अहम जानकारी | Urban Company IPO GMP
शेयर बाजार में भले ही उतार-चढ़ाव जारी हो लेकिन इसके बावजूद एक के बाद एक कई कंपनियों के IPO बाजार में दस्तक दे रहे हैं. इस हफ्ते Urban Company IPO खुलने वाला है तो वहीं जल्द ही PhysicsWallah IPO भी जल्द ही बाजार में दस्तक देने वाला है. एडटेक यूनिकॉर्न फिजिक्सवाला (PW) का IPO जल्द ही आने वाला है. कंपनी ने सेबी के पास अपना अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (UDRHP) दाखिल किया है. इसका टारगेट 3,100 करोड़ रुपये के नए इश्यू के साथ 3,820 करोड़ रुपये जुटाना है. इसके को-फाउंडर अलख पांडे और प्रतीक माहेश्वरी इसके लिए 360 करोड़ रुपये की बिक्री की पेशकश करेंगे. इस कंपनी को 18 जुलाई को आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी मिली थी. वेस्टब्रिज, जीएसवी और लाइटस्पीड द्वारा समर्थित, एडटेक ने नए ऑफलाइन और हाइब्रिड केंद्र (460 करोड़ रुपये) स्थापित करने, मौजूदा केंद्रों के लिए पट्टे के भुगतान (548 करोड़ रुपये) को पूरा करने, सहायक कंपनियों में निवेश (81 करोड़ रुपये) शामिल हैं. तो चलिए Money9 की इस वीडियो में PhysicsWallah IPO से जुड़ी पूरी डिटेल जानते हैं-
More Videos

Reliance Jio IPO 2026: मुकेश अंबानी ने AGM 2025 में किया सबसे बड़े पब्लिक ऑफर का ऐलान

India GDP | GDP की रफ्तार ने इकॉनोमिस्ट्स को चौंकाया | Reliance AGM 2025 में Jio IPO पर आया बड़ा अपडेट!

Groww IPO को मिली SEBI की मंजूरी, जानें इश्यू साइज से वैल्यूएशन तक पूरी डिटेल
