
Urban Company में बनेगा मोटा पैसा, ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस!
अर्बन कंपनी के आईपीओ को इन्वेस्टर्स का जबरदस्त रिस्पांस मिला है. 10 से 12 सितंबर तक यह आईपीओ खुला था और यह 109 गुना तक सब्सक्राइब हुआ है. श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र और देव एक्सलरेटर आईपीओ को भी अच्छा रिस्पांस मिला है. ये तीनों आईपीओ एक साथ सब्सक्रिप्शन के लिए खुले थे. अगर आपने भी इन आईपीओ में पैसा लगाया है तो अब इंतजार होगा शेयर्स के अलॉटमेंट का. सवाल होगा कि अलॉटमेंट कब होगा और स्टेटस कैसे चेक करें.
अर्बन कंपनी आईपीओ का जीएमपी बहुत अच्छा चल रहा है, जो शानदार लिस्टिंग का संकेत देता है. आईपीओ का इशू साइज ₹1900 करोड़ था, प्राइस बैंड ₹98 से ₹130 था और एक लॉट में 145 शेयर थे. रिटेल इन्वेस्टर्स का न्यूनतम निवेश ₹14,935 था. अलॉटमेंट 15 सितंबर को हो सकता है और लिस्टिंग 17 सितंबर को.
अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए तीन वेबसाइट्स हैं: बीएसई (www.bseindia.com), एनएसई (www.nse.com) और संबंधित रजिस्ट्रार की वेबसाइट. बीएसई वेबसाइट पर इन्वेस्टर्स टैब में “स्टेटस ऑफ इशू एप्लीकेशन” चुनें, इशू टाइप इक्विटी और इशू नेम में कंपनी चुनें. एनएसई वेबसाइट पर ‘चेक ट्रेड्स बिट्स’ में जाकर इशू नेम चुनकर पैन या एप्लीकेशन नंबर डालें.
लेटेस्ट जीएमपी के अनुसार, अर्बन कंपनी का ₹68 है, जिससे लिस्टिंग प्रीमियम लगभग 66% हो सकता है. श्रृंगार हाउस का ₹31 है (19% प्रीमियम का संकेत) और देव एक्सलरेटर का ₹8 (13% प्रीमियम). जीएमपी लिस्टिंग का मात्र अनुमान है, सटीक नहीं. निवेश सोच-समझ कर करें.
More Videos

Tata Capital। LG Electronics । IPO : अक्टूबर में आएंगे ₹32,000 करोड़ के IPO

सेबी के नए नियम, मेगा IPO और निवेशकों के लिए बड़ा बदलाव

PhysicsWallah IPO | PhysicsWallah IPO News : SEBI को UDRHP में दी अहम जानकारी | Urban Company IPO GMP
