मिडकैप स्टॉक्स में निवेश का अच्छा मौका! ये 4 अंडरवैल्यूड शेयर दे सकते हैं दमदार रिटर्न, रखें रडार पर

भारत का मिडकैप शेयर बाजार स्थिर दौर से गुजर रहा है. तेजी के लंबे समय बाद अब निवेशक वैल्यूएशन और कंपनियों की बुनियादी मजबूती पर ध्यान दे रहे हैं. इस खबर में हमने वैसी ही कुछ कंपनियों के बारे में बताया है जो अपने 5 साल के औसत P/E रेशियो से डिस्काउंट पर ट्रेड कर रही हैं. देखें सभी के बारे में करेंट शेयर प्राइस के साथ.

मिड कैप Image Credit: Getty image

Midcap Undervalued Stock List: कई सालों तक तेजी और ऊंचे वैल्यूएशन देखने के बाद अब भारत का मिडकैप बाजार एक ठहराव भरे लेकिन अच्छे बदलाव के दौर में है. पहले जहां पर तेजी को निवेशक मौके की तरह देखते थे, अब वहीं लोग कंपनियों के वैल्यूएशन पर ध्यान दे रहे हैं. अब बाजार उन कंपनियों को आगे लेकर जा रहा है जिनका परफॉर्मेंस लगातार बेहतर हो रहा है. निवेशकों के लिए यह समय किसी “अगली बड़ी छलांग” की तलाश का नहीं, बल्कि ऐसी कंपनियों को पहचानने का है जो मजबूती से टिके हुए हैं, भले ही उनकी रफ्तार धीमी लगे.

जैसे-जैसे भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है और सेक्टर बदल रहे हैं, वैसे-वैसे मजबूत बैलेंस शीट और विश्वसनीय मैनेजमेंट वाली मिडकैप कंपनियां चुपचाप अगली तेजी की नींव रख सकती हैं. नीचे कुछ ऐसी कंपनियां दी गई हैं जो अपने पांच साल के औसत P/E रेशियो की तुलना में डिस्काउंट पर ट्रेड कर रही हैं.

AWL Agri Business

AWL Agri Business भारत की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड-फूड और एग्री-बिजनेस कंपनियों में से एक है. कंपनी अब धीरे-धीरे कमोडिटी-बेस्ड कारोबार से वैल्यू-ऐडेड फूड सेगमेंट की ओर बढ़ रही है, जिससे उसकी कमाई स्थिर और प्रॉफिटेबिलिटी बने. FY25 में कंपनी का रेवेन्यू 24 फीसदी की बढ़त दर्ज की. खाने के तेलों की कीमतों में स्थिरता और एफएमसीजी सेगमेंट की अच्छी पकड़ दिखी. इससे इतर, EBITDA मार्जिन में सुधार देखा गया.

वहीं, बात अगर Q1 FY26 की करें तो पाम ऑयल की कीमतें सामान्य होने से मुनाफे में और सुधार हुआ. इससे इतर, फूड सेगमेंट की मार्जिन भी बेहतर रही. कंपनी उम्मीद कर रही है कि तेल सेगमेंट में प्रति टन EBITDA 3,600 रुपये से 4,000 रुपये रहेगा और वॉल्यूम ग्रोथ 5 फीसदी से 6 फीसदी के बीच रहेगी. फूड और एफएमसीजी कारोबार FY27 तक 100 अरब रुपये का रेवेन्यू तक पहुंचने का लक्ष्य रखता है.

क्या है कंपनी के शेयर का हाल?

सोमवार, 3 नवंबर को कंपनी के शेयर हरे निशान में कारोबार करते हुए दिखे. कंपनी का शेयर 0.09 फीसदी की तेजी के साथ 275.10 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी अपने 52वीक हाई स्तर (352.80 रुपये) से काफी नीचे ट्रेड कर रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 35,689 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

Cyient Ltd.

Cyient एक ग्लोबल इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो एयरोस्पेस, मोबिलिटी, एनर्जी और इंडस्ट्रियल सेक्टर के लिए डिजाइन और डिजिटल सिस्टम बनाती है. तीन दशकों में यह कंपनी इंजीनियरिंग सर्विसेज प्रोवाइडर से डिजिटल सॉल्यूशन फर्म में बदल चुकी है. FY25 में कंपनी के रेवेन्यू में 3 फीसदी की मामूली बढ़त दर्ज की. वहीं, EBITDA मार्जिन 15 फीसदी रहा, जो 3 फीसदी घटा है. वैश्विक इंजीनियरिंग खर्च में कमी का भी असर कंपनी में दिखा है.

वहीं, FY26 की पहली छमाही में कंपनी ने ट्रांसपोर्टेशन और मोबिलिटी सेगमेंट से सुधार के संकेत दिखाए हैं. कंपनी ने कॉस्ट ऑप्टिमाइजेशन प्रोग्राम भी शुरू किया है. मैनेजमेंट को उम्मीद है कि H2 FY26 में रेवेन्यू और मुनाफा H1 से बेहतर रहेगा, साथ ही H2 में डील पाइपलाइन में 10 फीसदी की बढ़त संभव है. कंपनी FY27 तक EBIT मार्जिन 15 फीसदी तक पहुंचाने का टारगेट रखती है. वर्तमान में स्टॉक 22.9 गुना आय पर ट्रेड हो रहा है, जो इसके पांच साल के औसत 24.3 गुना से थोड़ा कम है.

क्या है शेयरों का हाल?

सोमवार, 3 नवंबर को कंपनी का शेयर 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 1,160.50 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. कंपनी अपने 52वीक हाई स्तर (2,112 रुपये) से काफी नीचे ट्रेड कर रही है. कंपनी का मार्केट कैप 12,910 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

Dr. Lal PathLabs

Dr. Lal PathLabs देश की प्रमुख डायग्नोस्टिक कंपनियों में से एक है, जो पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी सर्विसेज पूरे भारत में प्रदान करती है. इसकी पहुंच 298 लैब्स और 6,600 से अधिक कलेक्शन सेंटर्स तक है, जो हर साल करीब 2.9 करोड़ मरीजों की जांच करते हैं. FY25 में कंपनी के रेवेन्यू में 10.5 फीसदी की बढ़ोतरी आई थी साथ ही EBITDA मार्जिन भी 28.3 फीसदी तक बढ़ा था. कंपनी ने 18 नई लैब्स और 800 सेंटर्स जोड़े गए. कंपनी के “SwasthFit” पैकेज ने कुल रेवेन्यू का 24 फीसदी योगदान दिया.

FY26 के Q1 में रेवेन्यू 11 फीसदी बढ़ा और EBITDA मार्जिन 31 फीसदी तक पहुंच गया. कंपनी 11 फीसदी से 12 फीसदी सालाना ग्रोथ का लक्ष्य रखती है और नए टियर-3 व टियर-4 शहरों में विस्तार कर रही है. कंपनी के पास 13.9 अरब रुपये नकदी है और यह पूरी तरह कर्जमुक्त है. वर्तमान में स्टॉक 49 गुना आय पर ट्रेड हो रहा है. अपने पांच साल के औसत 70 गुना से लगभग 30 फीसदी कम पर.

क्या है शेयर का हाल?

लाल पैथ लैब्स के शेयर सोमवार, 3 नवंबर को 3.81 फीसदी की तेजी के साथ 3,254.90 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. कंपनी के शेयर अपने 52वीक हाई (3,540 रुपये) से थोड़े ही नीचे ट्रेड कर रही है. कंपनी का मार्केट कैप 26,281 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

KPIT Technologies

KPIT Technologies ऑटोमोबाइल सॉफ्टवेयर क्षेत्र की लीडिंग कंपनी है, जो AI-बेस्ड, कनेक्टेड और इलेक्ट्रिक व्हीकल तकनीकों पर काम करती है. FY25 में कंपनी के रेवेन्यू में 20 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. EBITDA मार्जिन भी 21 फीसदी तक सुधरा.

FY26 की शुरुआत में डॉलर टर्म में 7.8 फीसदी और रुपये टर्म में 12.8 फीसदी की ग्रोथ. 241 मिलियन डॉलर के नए कॉन्ट्रैक्ट साइन किए गए. इससे इतर, कंपनी अब “Mobility-infused AI” और JSW Motors जैसी साझेदारियों पर फोकस कर रही है, जो आने वाले सालों में ग्रोथ का नया चैप्टर खोल सकती हैं. वर्तमान वैल्यूएशन लगभग 40 गुना आय का है, जबकि तीन साल का औसत 58 गुना था यानी स्टॉक अब अच्छे स्तरों पर है.

क्या है शेयर का हाल?

सोमवार को कंपनी के शेयर 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 1,164 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. स्टॉक अपने 52वीक हाई स्तर (1,563.35 रुपये) से काफी नीचे ट्रेड कर रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 31,982 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- सितंबर तिमाही में 39% गिरी मधुसूदन केला के पोर्टफोलियो की वैल्यू, ₹1500 करोड़ की आई गिरावट, इन शेयरों ने किया निराश

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.