सितंबर तिमाही में 39% गिरी मधुसूदन केला के पोर्टफोलियो की वैल्यू, ₹1500 करोड़ की आई गिरावट, इन शेयरों ने किया निराश
सितंबर 2025 तिमाही में दिग्गज निवेशक माधुसूदन केला का पोर्टफोलियो 39% गिरकर ₹4,073 करोड़ से घटकर ₹2,494 करोड़ रह गया. Nazara, Indostar और MK Ventures जैसे स्टॉक्स में भारी गिरावट आई. हालांकि उन्होंने Prataap Snacks में ₹115 करोड़ का नया निवेश किया है.
सितंबर 2025 की तिमाही मशहूर निवेशक मधुसूदन केला और उनके परिवार के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हुई है. बाजार में गिरावट और कई प्रमुख स्टॉक्स के कमजोर प्रदर्शन करने के कारण उनका पोर्टफोलियो लगभग 39 प्रतिशत तक नीचे खिसक गया है. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर 2025 की तिमाही में मधुसूदन केला के पोर्टफोलियो में करीब 1,500 करोड़ रुपये की गिरावट आई है. सितंबर 2025 तिमाही तक उनकी 15 कंपनियों में हिस्सेदारी है जिसकी वैल्यू 2,494 करोड़ रुपये है. मधुसूदन केला ने 2018 में MK Ventures की स्थापना की थी. वह भारत के सबसे अनुभवी निवेशकों में से एक माने जाते हैं. वह Invexa Capital नामक पोर्टफोलियो मैनेजमेंट फर्म भी चलाते हैं.
इन शेयरों ने किया निराश
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 की जून तिमाही में केला परिवार की कुल होल्डिंग वैल्यू 4,073 करोड़ रुपये थी जो सितंबर 2025 की तिमाही में घटकर करीब 2,494 करोड़ रुपये रह गई. इस गिरावट की प्रमुख वजह रही Nazara Technologies, MK Ventures Capital, और Indostar Capital Finance जैसे स्टॉक्स में भारी गिरावट को बताया गया है.
Nazara Technologies में लगभग 22%, MK Ventures Capital में 18%, Windsor Machines में 10%, और Indostar Capital Finance में 31% की गिरावट दर्ज की गई जिससे कुल पोर्टफोलियो पर भारी असर पड़ा है.
Prataap Snacks में नई एंट्री
सितंबर तिमाही में केला ने एक नया निवेश किया है. उन्होने Prataap Snacks में करीब 11 लाख शेयरों के साथ लगभग 115 करोड़ रुपये का दांव लगाया है.
बाजार की अस्थिरता का असर
इस तिमाही में भारतीय शेयर बाजार पर जियोपॉलिटिकल तनाव और विदेशी निवेशकों की बिकवाली का गहरा असर देखा गया. इस व्यापक गिरावट ने प्रमुख निवेशकों के पोर्टफोलियो पर दबाव डाला.
- Sensex में लगभग 4% की गिरावट
- Nifty में 3.6% की गिरावट
- BSE MidCap में 4.5% और
- SmallCap इंडेक्स में 4.2% की गिरावट दर्ज की गई
केला परिवार की प्रमुख होल्डिंग्स
केला परिवार की सबसे बड़ी होल्डिंग Choice International में है जिसकी वैल्यू लगभग 1,538 करोड़ रुपये आंकी गई है. इसके बाद MK Ventures Capital में 384 करोड़ रुपये, Windsor Machines में 188 करोड़ रुपये, Prataap Snacks में 119 करोड़ रुपये और Nazara Technologies में 119 करोड़ रुपये की होल्डिंग्स हैं. इसके अलावा, Sangam Industries (109 करोड़ रुपये) और Indostar Capital (83 करोड़ रुपये) भी उनके पोर्टफोलियो का हिस्सा है.
इसे भी पढ़ें: D-Mart के राधाकिशन दमानी ने Lenskart-Eternal समेत इन कंपनियों में लगा रखा है ₹1,85,914 करोड़, देखें पूरा पोर्टफोलियो
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
त्योहारों की रौनक से बढ़ी Titan की चमक, Q2 में नेट प्रॉफिट 59% बढ़कर हुआ ₹1120 करोड़, ₹18800 करोड़ के पार पहुंचा रेवेन्यू
इस शेयर ने 4 दिनों में लगाई 21% की छलांग, Q2 में दोगुना होकर कंपनी का प्रॉफिट हुआ ₹102 करोड़, मुकुल अग्रवाल ने भी लगा रखा है दांव
Bharti Airtel Q2 Results: मुनाफा 73.6% बढ़ा, ARPU बढ़कर ₹256; मोबाइल और ब्रॉडबैंड बिजनेस हुआ मजबूत
