D-Mart के राधाकिशन दमानी ने Lenskart-Eternal समेत इन कंपनियों में लगा रखा है ₹1,85,914 करोड़, देखें पूरा पोर्टफोलियो

दिग्गज निवेशक राधाकृष्ण दमानी ने 12 कंपनियों में 185,914 करोड़ रुपये का निवेश किया हुआ है. उन्होंने लेन्सकार्ट में ₹90 करोड़ का प्री-IPO निवेश और एटर्नल लिमिटेड (जोमैटो-ब्लिंकिट) में 0.5% हिस्सेदारी खरीदी है. आइये जानते है कि उन्होंने किन कंपनियों में कितना पैसा लगाया है.

राधाकिशन दमानी का पोर्टफोलियो Image Credit: canva & money9live

डी-मार्ट के संस्थापक और अरबपति निवेशक राधाकिशन दमानी ने अपने पोर्टफोलियो में बड़ा फेरबदल करते हुए अब नए युग की टेक और कंज्यूमर कंपनियों में भरोसा जताया है. भारत के सबसे सफल वैल्यू इन्वेस्टर्स में गिने जाने वाले राधाकिशन दमानी ने हाल ही में दो उभरती कंपनियों- Lenskart Solutions Ltd और Eternal Ltd (पूर्व में Zomato Ltd) में नई हिस्सेदारी खरीदी है. Trendlyne के अनुसार, दमानी के पास सार्वजनिक रूप से 12 कंपनियों में हिस्सेदारी है जिनकी कुल वैल्यू 185,914.1 करोड़ रुपये से अधिक है. आइये जानते हैं कि उनके पोर्टफोलियो में कौन से स्टॉक शामिल हैं.

Lenskart में दमानी ने किया 90 करोड़ का निवेश

Lenskart में दमानी ने करीब 90 करोड़ रुपये का प्री-आईपीओ निवेश किया है. 2008 में स्थापित यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी टेक-ड्रिवन आईवेयर ब्रांड बन चुकी है. इसके पास दुनिया भर में 2,700 से अधिक स्टोर हैं और यह भारत, सिंगापुर व यूएई में मैन्युफैक्चरिंग करती है. पिछले पांच वर्षों में Lenskart का रेवेन्यू 967 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,400 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. कंपनी का IPO 31 अक्टूबर से 4 नवंबर 2025 तक खुला है, जिसका प्राइस बैंड 382–402 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

Eternal में खरीदी लगभग 0.5%

दमानी में Eternal Ltd (पूर्व में Zomato Ltd) में भी निवेश किया है. यह कंपनी Zomato, Blinkit, Hyperpure और District जैसे प्लेटफॉर्म्स का संचालन करती है. Eternal का मार्केट कैप 3.06 लाख करोड़ रुपये है,और दमानी ने इसमें लगभग 0.5% हिस्सेदारी खरीदी है जिसकी वैल्यू करीब 1,570 करोड़ रुपये है. यह निवेश दमानी और उनकी पत्नी के ज्वाइंट पोर्टफोलियो का हिस्सा है.

दमानी की टॉप 5 होल्डिंग्स

दमानी की टॉप 5 होल्डिंग्स में Avenue Supermarts (67.2%), VST Industries (29.1%), Sundaram Finance (2.4%), United Breweries (1.23%), 3M India (1.5%) और TSF Investments (1.9%) शामिल हैं.

दमानी का पूरा पोर्टफोलियो

स्टॉक का नामहोल्डिंग वैल्यू सितम्बर 2025 होल्डिंग %
3M492.8 करोड़ रुपये1.5%
Advani Hotels22.8 करोड़ रुपये4.2%
Aptech19.0 करोड़ रुपये3.0%
BF Utilities28.1 करोड़ रुपये1.0%
Blue Dart Express185.2 करोड़ रुपये1.2%
Sundaram Finance1,208.6 करोड़ रुपये2.4%
United Breweries584.6 करोड़ रुपये1.2%
VST Industries1,291.4 करोड़ रुपये29.1%
Mangalam Organics9.6 करोड़ रुपये2.2%
Bhagiradha Chemicals106.7 करोड़ रुपये3.3%
Avenue Supermarts181,692.7 करोड़ रुपये67.2%
TSF Investments272.9 करोड़ रुपये1.9%

डेटा सोर्स: Trendlyne

इसे भी पढ़ें: NSDL और 2 अन्य शेयरों का लॉक-इन पीरियड सोमवार को होगा खत्म, फोकस में रहेंगे ये स्टॉक, जानें डिटेल्स

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.