PhonePe IPO Alert: 1.35 अरब डॉलर का OFS, क्या निवेशकों को मिलेगा पैसा छापने का मौका?
PhonePe IPO भारतीय फिनटेक सेक्टर में अब तक का सबसे बड़ा और हाई-प्रोफाइल ऑफरिंग साबित हो सकता है, क्योंकि कंपनी $1.35 बिलियन के Offer for Sale (OFS) के जरिए शेयर बाजार में उतरने जा रही है. Walmart, Tiger Global और Microsoft जैसे दिग्गज निवेशकों की हिस्सेदारी वाले PhonePe ने गोपनीय प्री-फाइलिंग रूट अपनाया है, जिससे यह तेजी से IPO की दिशा में बढ़ रहा है. भारत का डिजिटल पेमेंट इकोसिस्टम लगातार तेजी से विस्तार कर रहा है और FY25 में PhonePe की वित्तीय स्थिति भी मजबूत बनी हुई है, जिससे निवेशकों की रुचि और बढ़ सकती है. डिजिटल ट्रांजेक्शन में PhonePe का मार्केट शेयर अग्रणी है, और इसका IPO निवेशकों को तेजी से बढ़ते फिनटेक सेक्टर में पोजीशन बनाने का सुनहरा मौका दे सकता है. कंपनी के ग्रोथ मॉडल, लगातार बढ़ते यूजर बेस और प्रॉफिटेबिलिटी की दिशा में उठाए गए कदमों को देखते हुए यह IPO न सिर्फ कैपिटल मार्केट बल्कि डिजिटल इकॉनमी पर भी गहरा असर डालेगा. मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि लिस्टिंग से पहले ही इस IPO को लेकर जबरदस्त डिमांड बन सकती है और लॉन्ग-टर्म निवेशकों के लिए यह मल्टीबैगर अवसर साबित हो सकता है.
More Videos
Lenskart IPO GMP : तुहिन कांत पांडेय ने High Valuation पर तोड़ी चुप्पी!
SBI Funds Management IPO 2026: SBI बेच रहा है 6.3% हिस्सेदारी, निवेशकों के लिए बड़ा मौका
Lenskart IPO से लेकर Reliance Jio तक, ₹15 लाख करोड़ की वैल्यूएशन से हिल गया मार्केट! जानें क्यों Jio बनेगी IPO की सुपरस्टार




