SBI, PNB सहित इन 8 PSU बैंकों में FIIs की बढ़ी दिलचस्पी, जमकर लगाया पैसा; जानें रिटर्न से लेकर शेयर प्राइस तक

भारत के बैंकिंग सेक्टर में विदेशी निवेशकों (FIIs) की दिलचस्पी लगातार बढ़ रही है. सितंबर 2025 तिमाही तक FIIs ने पंजाब नेशनल बैंक, SBI, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक और यूनियन बैंक जैसे सरकारी बैंकों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. वहीं, सरकार PSU बैंकों में विदेशी स्वामित्व की सीमा 20 फीसदी से बढ़ाकर 49 फीसदी करने पर विचार कर रही है.

विदेशी निवेशकों Image Credit: Canva

FIIs Increase Stake in PSU Banks: भारत का बैंकिंग सेक्टर आज मजबूत गति से आगे बढ़ रहा है. देश के बैंकिंग इकोसिस्टम में वर्तमान में 12 पब्लिक सेक्टर बैंक, 21 प्राइवेट सेक्टर और 11 स्मॉल फाइनेंस बैंक शामिल हैं. वर्ष 2024 में, पब्लिक सेक्टर के बैंकों की कुल एसेट्स 161.2 लाख करोड़ रुपये रही थीं, जबकि प्राइवेट सेक्टर के बैंकों की एसेट्स 109.5 लाख करोड़ रुपये दर्ज की गईं. इस प्रकार, पब्लिक सेक्टर बैंकों का योगदान कुल बैंकिंग एसेट्स का लगभग 59.5 फीसदी रहा, जिसमें पब्लिक, प्राइवेट और विदेशी बैंक शामिल हैं.

विदेशी निवेशकों का भरोसा बढ़ा सरकारी बैंकों पर

विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) ने सितंबर 2025 तिमाही तक पब्लिक सेक्टर बैंकों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. यह रुझान इस बात का संकेत है कि विदेशी निवेशकों का भरोसा सरकारी बैंकों पर लगातार मजबूत हो रहा है. डेटा दर्शाता है कि Bank of Baroda, Canara Bank, और State Bank of India (SBI) सहित लगभग सभी प्रमुख सरकारी बैंकों में FIIs ने अपनी हिस्सेदारी में बढ़ोतरी की है.

सितंबर 2025 तक बढ़ी FII हिस्सेदारी वाले प्रमुख PSU बैंक

पंजाब नेशनल बैंक (PNB)

  • मार्केट कैप: 1.41 लाख करोड़ रुपये
  • शेयर प्रदर्शन: शुक्रवार को 1.62 फीसदी की बढ़त के साथ 122.45 रुपये पर बंद
  • रिटर्न- एक साल में स्टॉक 18.30 फीसदी तक चढ़ा
  • FII हिस्सेदारी: जून 2025 में 5.52 फीसदी से बढ़कर सितंबर 2025 में 5.67 फीसदी

वित्तीय प्रदर्शन:

  • नेट इंटरेस्ट इनकम (NII): 10,654 करोड़ रुपये (0.02 फीसदी घटा YoY)
  • नेट प्रॉफिट: 4,848.6 करोड़ रुपये (9 फीसदी बढ़ा YoY)

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI)

  • मार्केट कैप: 1.17 लाख करोड़ रुपये
  • शेयर प्रदर्शन: 2.17 फीसदी की बढ़त के साथ 153.30 रुपये पर बंद
  • रिटर्न- एक साल में स्टॉक में 30.30 फीसदी की तेजी आई
  • FII हिस्सेदारी: 7.7 फीसदी से बढ़कर 7.86 फीसदी

वित्तीय प्रदर्शन:

  • NII: 8,958 करोड़ रुपये (2.3 फीसदी घटा YoY)
  • नेट प्रॉफिट: 4,281.3 करोड़ रुपये (9 फीसदी घटा YoY)

इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB)

  • मार्केट कैप: 76,198 करोड़ रुपये
  • शेयर प्रदर्शन: 2.17 फीसदी की बढ़त के साथ 39.57 रुपये पर बंद
  • रिटर्न- एक साल में स्टॉक का भाव 25.42 फीसदी तक टूटा
  • FII हिस्सेदारी: 0.08 फीसदी से बढ़कर 0.31 फीसदी

वित्तीय प्रदर्शन:

  • NII: 3,061 करोड़ रुपये (20 फीसदी बढ़ा YoY)
  • नेट प्रॉफिट: 1,228 करोड़ रुपये (57.5 फीसदी बढ़ा YoY)

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

  • मार्केट कैप: 8.82 लाख करोड़ रुपये
  • शेयर प्रदर्शन: 0.5 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 955.95 रुपये पर बंद
  • रिटर्न- एक साल में स्टॉक में 12.86 फीसदी की तेजी आई
  • FII हिस्सेदारी: 9.33 फीसदी से बढ़कर 9.57 फीसदी

वित्तीय प्रदर्शन:

  • NII: 50,038 करोड़ रुपये (5.5 फीसदी बढ़ा YoY)
  • नेट प्रॉफिट: 21,504 करोड़ रुपये (6 फीसदी बढ़ा YoY)

बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoI)

  • मार्केट कैप: 45,849 करोड़ रुपये
  • शेयर प्रदर्शन: 3.76 फीसदी की बढ़त के साथ 59.61 रुपये पर बंद
  • रिटर्न- एक साल में कंपनी के शेयर में 10.78 फीसदी की तेजी आई
  • FII हिस्सेदारी: 1.89 फीसदी से बढ़कर 2.35 फीसदी

वित्तीय प्रदर्शन:

  • NII: 3,248 करोड़ रुपये (16 फीसदी बढ़ा YoY)
  • नेट प्रॉफिट: 1,633.5 करोड़ रुपये(23 फीसदी बढ़ा YoY)

केनरा बैंक

  • मार्केट कैप: 1.27 लाख करोड़ रुपये
  • शेयर प्रदर्शन: 1 फीसदी की बढ़त के साथ 140.65 रुपये पर बंद
  • रिटर्न- एक साल में स्टॉक 36.69 फीसदी तक चढ़ा
  • FII हिस्सेदारी: 11.38 फीसदी से बढ़कर 11.89 फीसदी

वित्तीय प्रदर्शन:

  • NII: 9,659.7 करोड़ रुपये (1 फीसदी घटा YoY)
  • नेट प्रॉफिट: 4,865.8 करोड़ रुपये (19 फीसदी बढ़ा YoY)

बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB)

  • मार्केट कैप: 1.49 लाख करोड़ रुपये
  • शेयर प्रदर्शन: 0.98 फीसदी की बढ़त के साथ 289.10 रुपये पर बंद
  • रिटर्न- एक साल में स्टॉक में 13.08 फीसदी की तेजी आई
  • FII हिस्सेदारी: 8.08 फीसदी से बढ़कर 8.71 फीसदी

वित्तीय प्रदर्शन:

  • NII: 13,126 करोड़ रुपये (4 फीसदी बढ़ा YoY)
  • नेट प्रॉफिट: 5,070.3 करोड़ रुपये (7 फीसदी घटा YoY)

बैंक ऑफ इंडिया (BoI)

  • मार्केट कैप: 65,832 करोड़ रुपये
  • शेयर प्रदर्शन: 3.14 फीसदी की बढ़त के साथ 144.60 रुपये पर बंद
  • रिटर्न-  एक साल के दौरान स्टॉक 29.74 फीसदी तक बढ़ा
  • FII हिस्सेदारी: 3.53 फीसदी से बढ़कर 4.24 फीसदी

वित्तीय प्रदर्शन:

  • NII: 5,991.6 करोड़ रुपये (1.2 फीसदी घटा YoY)
  • नेट प्रॉफिट: 2,525.6 करोड़ रुपये (5 फीसदी बढ़ा YoY)

ये भी पढ़ें- मार्केट क्रैश को लेकर रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर किया सतर्क! गोल्ड-सिल्वर समेत इन एसेट्स की खरीदारी पर दिया जोर; बताया TP

सरकार कर सकती है बड़ा सुधार

हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत सरकार PSU बैंकों में विदेशी स्वामित्व की सीमा 20 फीसदी से बढ़ाकर 49 फीसदी तक करने पर विचार कर रही है. अगर यह नीति लागू होती है, तो बैंकिंग सेक्टर में विदेशी निवेशकों की संख्या तेजी से बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें- वित्तीय सर्विस सेक्टर की दिग्गज कंपनी देगी ₹70 का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट तय; 2 साल में 165% चढ़ा भाव

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.