6 महीने में 225% रिटर्न वाला ये केमिकल स्टॉक अब बोनस, स्प्लिट और डिविडेंड देने की तैयारी में; जानें डिटेल्स
केमिकल सेक्टर की एक कंपनी ने निवेशकों के लिए ऐसा ऐलान किया है जिसने बाजार का ध्यान खींच लिया है. शेयर ने बीते कुछ महीनों में जबरदस्त रिटर्न दिया है और अब कंपनी एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है, जिससे निवेशकों की खुशियां और बढ़ सकती हैं.
रासायनिक कारोबार करने वाली A-1 Ltd ने निवेशकों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर ली है. कंपनी ने शनिवार को घोषणा की कि उसका बोर्ड 14 नवंबर 2025 को बैठक करेगा, जिसमें 5:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने और 10:1 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट (शेयर विभाजन) पर विचार किया जाएगा. इतना ही नहीं, कंपनी इस मीटिंग में डिविडेंड की घोषणा और EV तथा क्लीन मोबिलिटी सेगमेंट में विस्तार की मंजूरी भी दे सकती है.
मल्टीबैगर रिटर्न से चौंकाने वाला प्रदर्शन
A-1 Ltd का शेयर निवेशकों के लिए पिछले एक साल में किसी मल्टीबैगर से कम नहीं रहा. शुक्रवार, 7 नवंबर को कंपनी का शेयर 5% की बढ़त के साथ ₹1,655.30 प्रति शेयर पर बंद हुआ. पिछले छह महीनों में 225% और एक साल में 369% की जबरदस्त रिटर्न देने के बाद, यह स्टॉक निवेशकों की वॉचलिस्ट में शामिल हो चुका है. पांच साल में यह शेयर 2,615% से ज्यादा बढ़ा, यानी जिसने इसमें ₹1 लाख लगाए, उसकी वैल्यू अब ₹27 लाख से ज्यादा हो गई.
बोनस शेयर, स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड पर विचार
कंपनी के मुताबिक, बोर्ड की आगामी बैठक में यह प्रस्ताव रखा जाएगा कि प्रत्येक 1 इक्विटी शेयर पर 5 नए बोनस शेयर जारी किए जाएं. इसके अलावा, मौजूदा 1 इक्विटी शेयर को 10 छोटे शेयरों (स्टॉक स्प्लिट) में बांटने पर भी विचार किया जाएगा.
इन प्रस्तावों को मंजूरी मिलने के बाद, बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट बाद में तय की जाएगी. साथ ही, कंपनी इस वित्त वर्ष में 50 फीसदी तक का डिविडेंड देने की सिफारिश भी कर सकती है, जिसे शेयरधारकों की मंजूरी के बाद लागू किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Lenskart IPO GMP: लिस्टिंग से पहले धड़ाम हुआ ग्रे मार्केट प्रीमियम, 94% तक गिरावट; कल होगी बाजार में एंट्री
EV और ग्रीन बिजनेस में विस्तार की तैयारी
A-1 Ltd ने हाल ही में A-1 Sureja Industries में अपनी हिस्सेदारी 45% से बढ़ाकर 51% कर ली है. यह कंपनी Hurry-E ब्रांड के तहत बैटरी बेस्ड टू-व्हीलर बनाती है. इस सौदे के बाद, A-1 Ltd भारत की पहली लिस्टेड केमिकल कंपनियों में से एक बन गई है जिसने EV मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में सीधी हिस्सेदारी ली है. कंपनी का टारगेट है कि 2028 तक वह खुद को एक मल्टी-वर्टिकल ग्रीन एंटरप्राइज के रूप में विकसित करे, जो कम उत्सर्जन वाले केमिकल ऑपरेशन के साथ स्वच्छ परिवहन (Clean Mobility) समाधानों को जोड़े.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
वित्तीय सर्विस सेक्टर की दिग्गज कंपनी देगी ₹70 का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट तय; 2 साल में 165% चढ़ा भाव
मार्केट क्रैश को लेकर रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर किया सतर्क! गोल्ड-सिल्वर समेत इन एसेट्स की खरीदारी पर दिया जोर; बताया TP
गोली की रफ्तार से भाग रहे ये 4 शेयर, 3 महीने में दिया 90% से अधिक का रिटर्न, आपकी नजर से छूटे तो नहीं!
