इन 3 कंपनियों में म्यूचुअल फंड्स ने Q2FY26 में बढ़ाई हिस्सेदारी, मुकुल अग्रवाल ने भी इन शेयरों में लगा रखा है दांव
दूसरी तिमाही (Q2FY26) में म्यूचुअल फंड्स ने दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो की तीन कंपनियों- न्यूलेन्ड लेबोरेट्रीज, पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज और एलटी फूड्स में हिस्सेदारी बढ़ाई है. आइये जानते है कि अग्रवाल की इन कंपनियों में कितनी हिस्सेदारी है और म्यूचुअल फंड्स ने अपनी हिस्सेदारी कितनी बढ़ा दी है.
मशहूर निवेशक मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो में शामिल 3 कंपनियों में म्यूचुअल फंड्स ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (Q2FY26) के दौरान अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है.इनमें न्यूलेन्ड लेबोरेट्रीज लिमिटेड, पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज लिमिटेड और एलटी फूड्स लिमिटेड शामिल हैं. मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि मजबूत कॉरपोरेट नतीजे, त्योहारी मांग में वृद्धि और लॉन्ग टर्म निवेश की प्रवृत्ति ने इस तिमाही में म्यूचुअल फंड्स की भागीदारी को बढ़ावा दिया है. इन कंपनियों की स्थिर आय, सुधरती मार्जिन और वैश्विक विस्तार रणनीतियां इन्हें लंबी अवधि के निवेश के लिए आकर्षक विकल्प बनाती हैं. निवेशक इन शेयरों पर नजर रख सकते हैं.
मुकुल अग्रवाल के पास 71 कंपनियों में है हिस्सेदारी
मुकुल अग्रवाल, भारतीय शेयर बाजार के सबसे सफल निवेशकों में गिने जाते हैं. trendlyne के अनुसार, वह फिलहाल सार्वजनिक रूप से 71 कंपनियों में हिस्सेदारी रखते हैं, जिनकी कुल वैल्यू करीब 7,650.4 करोड़ रुपये है.
न्यूलेन्ड लेबोरेट्रीज
पहली कंपनी न्यूलेन्ड लेबोरेट्रीज लिमिटेड है, जो एपीआई (Active Pharmaceutical Ingredients) और इंटरमीडिएट्स के निर्माण और आपूर्ति में विशेषज्ञ है. यह वैश्विक स्तर पर कई जेनरिक और ब्रांडेड फार्मा कंपनियों को सर्विस देती है. सितंबर 2025 तक मुकुल के पास कंपनी के 4 लाख शेयर यानी 3.1 प्रतिशत हिस्सेदारी है. म्यूचुअल फंड्स ने Q2FY26 में कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 7.66 प्रतिशत से बढ़ाकर 9.78 प्रतिशत कर ली है. साथ ही, इसमें निवेश करने वाले स्कीमों की संख्या भी 25 से बढ़कर 28 हो गई है.
पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज
दूसरी कंपनी पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज लिमिटेड है, जिसका नेटवर्क भारत, बांग्लादेश और वियतनाम में फैला है. यह कंपनी कपड़े बनाती है और एक्सपोर्ट कंपनी है. यह कंपनी विश्व की कई बड़ी फैशन ब्रांड्स को डिजाइन से लेकर डिलीवरी तक की सेवाएं प्रदान करती है. सितंबर 2025 तक मुकुल अग्रवाल की इस कंपनी में 1.7 प्रतिशत हिस्सेदारी है. इस दौरान म्यूचुअल फंड्स ने अपनी हिस्सेदारी 12.19 प्रतिशत से बढ़ाकर 13.54 प्रतिशत कर ली है. हालांकि निवेश करने वाली स्कीमों की संख्या 12 से घटकर 11 रह गई है.
एलटी फूड्स लिमिटेड
तीसरी कंपनी एलटी फूड्स लिमिटेड है, जो अपने प्रसिद्ध ब्रांड “दावत” के लिए जानी जाती है. यह कंपनी बासमती और स्पेशलिटी चावल के अलावा ऑर्गेनिक फूड्स, रेडी-टू-ईट मील्स और हेल्थ-बेस्ड प्रोडक्ट्स के क्षेत्र में काम करती है. इसके उत्पाद 80 से अधिक देशों में एक्सपोर्ट किये जाते हैं. सितंबर 2025 तक मुकुल अग्रवाल की कंपनी में 1.1 प्रतिशत हिस्सेदारी है. Q2 में म्यूचुअल फंड्स ने अपनी हिस्सेदारी 6.03 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.12 प्रतिशत कर ली है, जबकि इसमें निवेश करने वाली स्कीमों की संख्या 18 से बढ़कर 19 हो गई है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Focused Fund vs Flexi-Cap Fund: निवेशकों के लिए क्या बेहतर? जानें 10 साल के प्रदर्शन, रिस्क-रिटर्न की पूरी रिपोर्ट
Bajaj Finserv जल्द लॉन्च करेगा NFO, निवेशकों को मिलेगा BFSI सेक्टर में निवेश का मौका, जाने डिटेल
XIRR vs CAGR: म्यूचुअल फंड का रिटर्न मापने के लिए कौन सा मैट्रिक है सही, दोनों में क्या है फर्क
