Bajaj Finserv जल्द लॉन्च करेगा NFO, निवेशकों को मिलेगा BFSI सेक्टर में निवेश का मौका, जाने डिटेल
Bajaj Finserv जल्द अपना Banking and Financial Services Fund (BFSI Fund) लॉन्च करने जा रहा है, जो बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विस और इंश्योरेंस सेक्टर में निवेश का मौका देगा. यह New Fund Offer (NFO) 10 नवंबर से 24 नवंबर 2025 तक खुला रहेगा. भारत के BFSI सेक्टर में डिजिटल ट्रांजैक्शन, फिनटेक और वित्तीय समावेशन के चलते तेजी से विस्तार हो रहा है.
BFSI Fund: देश का फाइनेंस सेक्टर देश की अर्थव्यवस्था के साथ तेजी से बढ़ रहा है. अब Bajaj Finserv Investors को इसी ग्रोथ से जुड़ने का मौका दे रहा है. कंपनी जल्द ही अपना नया बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विस फंड लॉन्च करने जा रही है. यह फंड बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विस और इंश्योरेंस यानी BFSI सेक्टर पर फोकस एक इक्विटी ओरिएंटेड स्कीम होगी. यह न्यू फंड ऑफर (NFO) 10 नवंबर से 24 नवंबर 2025 तक खुला रहेगा और अलॉटमेंट के पांच कारोबारी दिनों के भीतर दोबारा सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा.
तेजी से बढ़ रहा BFSI सेक्टर
भारत का BFSI सेक्टर देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ बनता जा रहा है. अनुमान है कि भारत 2030 तक 7.3 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकता है. इस ग्रोथ को सपोर्ट करने के लिए बैंकिंग सिस्टम को अगले दो दशकों में लगभग 4 ट्रिलियन डॉलर की अतिरिक्त कैपिटल की जरूरत होगी. वित्तीय संपत्तियों के तेजी से बढ़ने से निवेशकों को इस सेक्टर में लंबी अवधि का फायदा मिल सकता है.
NoCash और Digital ट्रांजैक्शन से बढ़ रही पहुंच
डिजिटलीकरण इस सेक्टर का सबसे बड़ा मेगाट्रेंड है. भारत में UPI और डिजिटल पेमेंट के माध्यम से वित्तीय पहुंच तेजी से बढ़ी है. 2023 में जहां 38 फीसदी लेनदेन नकद रहित थे, वहीं 2028 तक इनके 62 फीसदी तक पहुंचने की उम्मीद है. इसी के साथ जनधन खातों की संख्या भी पिछले एक दशक में 33 मिलियन से बढ़कर 540 मिलियन हो गई है.
युवा जनसंख्या और Fintech से मिल रहा सपोर्ट
भारत की 40 फीसदी से अधिक आबादी 25 वर्ष से कम उम्र की है. बढ़ती इनकम और नौकरी के अवसरों ने लोन, बीमा और निवेश उत्पादों की मांग को बढ़ाया है. फिनटेक कंपनियां नए लोन लेने वालों और महिला उद्यमियों के लिए आसान लोन पहुंच बना रही हैं, जिससे फाइनेंस इंक्लूजन और मजबूत हो रहा है.
फंड की खासियत क्या है
Bajaj Finserv Banking and Financial Services Fund एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है जो बैंक, एनबीएफसी, बीमा कंपनियों, एसेट मैनेजमेंट फर्मों और फिनटेक संस्थानों में निवेश करेगी. यह फंड INQUBE यूनिवर्स नामक 1100 कंपनियों के डेटाबेस से चुनी गई 45 से 60 कंपनियों में निवेश करेगा जो BFSI सेक्टर के लॉन्ग टर्म मेगाट्रेंड से जुड़ी हैं.
ये भी पढ़ें- XIRR vs CAGR: म्यूचुअल फंड का रिटर्न मापने के लिए कौन सा मैट्रिक है सही, दोनों में क्या है फर्क
SIP से जुड़ने का बेहतर अवसर
लंबी अवधि के निवेशक Bajaj Finserv के इस फंड में SIP के माध्यम से जुड़ सकते हैं. SIP एक निश्चित राशि को नियमित अंतराल पर निवेश करने का तरीका है जिससे बाजार में उतार-चढ़ाव का असर कम होता है. निवेशक अपने वित्तीय लक्ष्यों के अनुसार SIP कैलकुलेटर से योजना बना सकते हैं.
Latest Stories
XIRR vs CAGR: म्यूचुअल फंड का रिटर्न मापने के लिए कौन सा मैट्रिक है सही, दोनों में क्या है फर्क
HDFC म्यूचुअल फंड ने जागृति यात्रा के साथ मिलाया कदम, इन्वेस्टर एजुकेशन और वित्तीय जागरूकता को आगे बढ़ाना उद्देश्य
900 अरब डॉलर के भारतीय म्यूचुअल फंड मार्केट अपनी मौजूदगी बढ़ाएगी स्टेट स्ट्रीट, पेश करेगी ग्लोबल ETF
