HDFC म्यूचुअल फंड ने जागृति यात्रा के साथ मिलाया कदम, इन्वेस्टर एजुकेशन और वित्तीय जागरूकता को आगे बढ़ाना उद्देश्य

भारत की उद्यमशीलता भावना के उत्सव में जागृति यात्रा के 18वें संस्करण का उद्घाटन आज शाम मुंबई के बांद्रा पश्चिम स्थित बाल गंधर्व रंग मंदिर में हुआ. इस मौके पर प्रतीकात्मक हरी झंडी दिखाकर इस 15-दिवसीय और 8000 किलोमीटर लंबी राष्ट्रीय यात्रा की शुरुआत की गई.

(बाएं से दाएं) आशुतोष कुमार (सीईओ, जागृति); नवनीत मुनोत (एमडी एवं सीईओ, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड), शशांक मणि, (संस्थापक, जागृति मूवमेंट) Image Credit: Money9 Live

भारत की एंटरप्रेन्योरशिप की स्पिरिट की एक प्रेरक उत्सव में जागृति यात्रा के 18वें संस्करण का आज शाम बाल गंधर्व रंग मंदिर, बांद्रा पश्चिम, मुंबई में उद्घाटन और हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया. यह आयोजन 15 दिनों की 8,000 किलोमीटर की राष्ट्रीय यात्रा की शुरुआत का प्रतीक है, जिसमें देश-विदेश से 68,000 से अधिक आवेदकों में से चुने गए 500 यात्री शामिल होंगे, जो एंटरप्राइज- बेस्ड डेवलपमेंट के जरिए एक आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के जागृति के मिशन की बढ़ती लोकप्रियता का प्रमाण है. जागृति यात्रा का यह वर्ष एचडीएफसी म्यूचुअल फंड द्वारा पावर्ड है, जो एंटरप्राइज, शिक्षा और वित्तीय जागरूकता के माध्यम से भारत के युवाओं को सशक्त बनाने की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

आत्मनिर्भरता जागरूकता से शुरू होती है

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित, एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के एमडी और सीईओ, नवनीत मुनोत ने भारत की एंटरप्रेन्योरशिप एनर्जी को राष्ट्र के व्यापक दृष्टिकोण, विकसित भारत@2047 से जोड़ते हुए एक प्रेरक भाषण दिया.

उन्होंने कहा, ‘आत्मनिर्भरता जागरूकता से शुरू होती है. अपनी क्षमता और उद्देश्य के प्रति जागरूकता से. एचडीएफसी म्यूचुअल फंड में हमारा मानना ​​है कि सच्चा सशक्तिकरण तब होता है जब युवा भारतीय न केवल बड़े सपने देखते हैं, बल्कि उन सपनों को साकार करने के लिए सोच-समझकर वित्तीय विकल्प भी चुनते हैं. अपनी इन्वेस्टर एजुकेशन पहलों के माध्यम से, हमारा उद्देश्य वित्तीय जागरूकता फैलाना और व्यक्तियों, विशेष रूप से युवा भारतीयों को शिक्षित करना है, ताकि देश भर में म्यूचुअल फंड को एक निवेश माध्यम के रूप में प्रचारित किया जा सके और प्रत्येक व्यक्ति को वित्तीय स्वतंत्रता की ओर आत्मविश्वास से भरे कदम उठाने में मदद मिल सके. जागृति यात्रा आत्मविश्वास और राष्ट्र निर्माण की इसी भावना को खूबसूरती से दर्शाती है, जो म्यूचुअल फंड जागरूकता के माध्यम से निवेशक सशक्तिकरण और विश्वास निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है. हमें इस प्रेरक यात्रा में भागीदार होने पर गर्व है जो उन उद्यमियों और नेताओं का पोषण करती है जो कल के भारत को आकार देंगे.’

उद्यमशीलता और उद्देश्य को जगाने की यात्रा

शाम को प्रभावशाली विचारों और प्रदर्शनों ने आगे की यात्रा की दिशा तय की.जागृति यात्रा के संस्थापक और देवरिया लोकसभा क्षेत्र से सांसद शशांक मणि ने इस अनूठे आंदोलन के पीछे के स्थायी दर्शन और उद्देश्य पर अपना दृष्टिकोण साझा किया, जिसने लगभग दो दशकों से भारत में परिवर्तन लाने वालों की अगली पीढ़ी को पोषित किया है. मणि ने कहा, ’17 वर्षों से, जागृति यात्रा भारत के युवाओं में उद्यमशीलता और उद्देश्य को जगाने की एक यात्रा रही है. जैसा कि हम 18वें संस्करण की शुरुआत कर रहे हैं, संदेश स्पष्ट है भारत का भविष्य उन लोगों द्वारा निर्मित होगा जो राष्ट्र निर्माण को अपनी जिम्मेदारी मानते हैं और इनोवेशन और सामूहिक इच्छाशक्ति के माध्यम से एक आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करते हैं.

आत्मनिर्भरता एवं समावेशी विकास

जागृति के सीईओ आशुतोष कुमार ने यात्रा के बढ़ते वैश्विक प्रभाव और आत्मनिर्भरता एवं समावेशी विकास के राष्ट्रीय मिशन के साथ इसके एलाइनमेंट पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, ‘हर साल, यह यात्रा अपने समय की भावना को प्रतिबिंबित करती है. आत्मनिर्भर भारत की थीम पर आधारित यह 18वां संस्करण, यात्रियों को यह जानने के लिए आमंत्रित करता है कि स्थानीय इनोवेशन और सामुदायिक शक्ति से आत्मनिर्भरता कैसे विकसित होती है. यह यात्रा एक जीवंत क्लास है, यह दर्शाती है कि एंटरप्राइज कैसे व्यक्तिगत विकास और राष्ट्रीय परिवर्तन, दोनों के लिए एक शक्ति बन सकता है.

इस कार्यक्रम में मान देशी फाउंडेशन की संस्थापक चेतना गाला सिन्हा का मुख्य भाषण भी शामिल था, जिन्होंने एंटरप्राइज के माध्यम से लचीलेपन और परिवर्तन पर बात की और ग्रामीण महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने की अपनी यात्रा से यात्रियों को प्रेरित किया.

कैम्पा के सीईओ टी. कृष्ण कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया और भारत की विकास गाथा को गति देने वाले जमीनी स्तर के उद्यमशीलता और कॉरपोरेट साझेदारियों को पोषित करने के महत्व पर जोर दिया.

8000 से अधिक यात्री शामिल

अपनी शुरुआत से ही जागृति यात्रा दुनिया की सबसे बड़ी उद्यमशीलता यात्राओं में से एक बन गई है, जिसने 8,000 से अधिक यात्रियों को शामिल किया है और इनोवेशन और उद्यमशीलता के जरिए मध्य भारत के निर्माण के लिए समर्पित युवा नेताओं का एक फलता-फूलता नेटवर्क बनाया है. जागृति एक्सप्रेस – विचारों का एक गतिशील इकोसिस्टम, मुंबई से अहमदाबाद, कोच्चि, हुबली और आगे तक यात्रा करेगी, और लगातार और समावेशी विकास के प्रमुख आदर्श स्थलों पर रुकेगी.

यात्रा में शामिल होने वाले विशिष्ट अतिथियों और मार्गदर्शकों में अश्विन नाइक (कार्यकारी उपाध्यक्ष, जागृति), समीर के. मोदी (प्रमुख, के7 लैब्स), कैप्टन शिनीश (भारतीय नौसेना), विशाल ढाले (सह-संस्थापक, रैपिडो), सुश्री सोवत्था नियो (इम्पैक्ट हब), और काम कृष्णा शामिल हैं, जिनमें से प्रत्येक एंटरप्राइज, इनोवेशन और नेतृत्व पर अपने बहुमूल्य दृष्टिकोण प्रस्तुत करेंगे.

आज रात मुंबई से रवाना होने वाली यह ट्रेन न केवल 500 यात्रियों को ले जा रही है, बल्कि एक राष्ट्र की आकांक्षाओं को भी ले जा रही है – युवा मन जो प्रभाव पैदा करने, अवसर को आकार देने और अपने लोगों द्वारा निर्मित एक आत्मनिर्भर भारत की कहानी लिखने के लिए दृढ़ हैं.