डिफेंस डील की खबर से Paras Defence, Mazagon, HAL उछले, 4 घंटे में 10% तक रिटर्न; निवेशक बम-बम
भारत सरकार द्वारा 1.05 लाख करोड़ रुपये के डिफेंस डील को मंजूरी देने के बाद शुक्रवार को डिफेंस स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई. रक्षा खरीद परिषद (DAC) की बैठक में 10 बड़े रक्षा सौदों को हरी झंडी दी गई, जिससे Paras Defence, HAL, BEML, GRSE और Mazagon Dock समेत कई कंपनियों के शेयरों में उछाल आया. निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स में भी बढ़ोतरी हुई.

Defence Stocks: शुक्रवार को डिफेंस स्टॉक्स में जोरदार तेजी देखने को मिली, क्योंकि सरकार ने 1.05 लाख करोड़ रुपये के बड़े डिफेंस डील को मंजूरी दे दी है. गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा खरीद परिषद (DAC) ने ‘मेक इन इंडिया’ (Buy Indian-IDDM) श्रेणी के तहत 10 बड़े सौदों को हरी झंडी दिखाई. इस खबर के बाद आज प्रमुख डिफेंस कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखा गया, जिससे निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स लगभग 1 फीसदी बढ़ गया. आइए जानते हैं किन कंपनियों के शेयरों में तेजी आई.
डिफेंस मंत्रालय ने क्या कहा
रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर बताया कि 3 जुलाई को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई रक्षा खरीद परिषद (DAC) की बैठक में 1.05 लाख करोड़ रुपये के 10 बड़े प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. ये सभी सौदे देश में बने प्रोडक्ट से संबंधित हैं.
इनमें आर्मर्ड रिकवरी व्हीकल्स, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम, सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें (SAM), इंटीग्रेटेड इन्वेंटरी सिस्टम, नौसेना के लिए माइंस, माइन काउंटर मेजर वेसल्स और स्वायत्त पनडुब्बियां शामिल हैं. मंत्रालय ने बताया कि सभी प्रस्तावों को ‘बाय (इंडियन-IDDM)’ श्रेणी के तहत स्वीकृति दी गई है.
Paras Defence & Space Technologies
रक्षा मंत्रालय की मंजूरी का सबसे अधिक फायदा Paras Defence & Space Technologies को मिला. शुक्रवार को इसके शेयर में इंट्राडे में लगभग 10 फीसदी की तेजी दर्ज आई. इस तेजी का कारण सिर्फ सरकारी खरीद प्रस्तावों की मंजूरी नहीं, बल्कि कंपनी का पहला शेयर स्प्लिट भी है. 4 जुलाई को कंपनी ने 1:2 के अनुपात में स्प्लिट किया, यानी 10 रुपये का 1 शेयर अब 5 रुपये के 2 शेयरों में बंट गया.
GRSE और Mazagon Dock
जहाज निर्माता कंपनियां GRSE और Mazagon Dock के शेयर आज चर्चा में रहे. GRSE के शेयर में इंट्राडे में 1.51 फीसदी की तेजी देखी गई, हालांकि पिछले एक महीने में इसमें लगभग 6.20 फीसदी की गिरावट आई थी. वर्ष 2025 में अब तक यह शेयर 21.54 फीसदी ऊपर गया है.
वहीं दूसरी PSU कंपनी Mazagon Dock के शेयर में भी 1.54 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई. DAC द्वारा माइन काउंटर मेजर वेसल्स और पनडुब्बियों की खरीद को मंजूरी मिलने से नौसेना के आगामी ऑर्डरों में इन कंपनियों को फायदा होने की उम्मीद है.
Bharat Dynamics Limited (BDL)
आज Bharat Dynamics Limited के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली. BDL के शेयरों में इंट्राडे में 0.85 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई और बीते एक सप्ताह में कंपनी ने 8 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है.
BEL, Data Patterns, Zen
शुक्रवार के इंट्राडे में Bharat Electronics Limited (BEL) के शेयर में 0.07 फीसदी, Data Patterns (India) के शेयर में 0.54 फीसदी और Zen Technologies के शेयर में 0.76 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई.
HAL और BEML
HAL (Hindustan Aeronautics Limited) और BEML के शेयरों में क्रमशः 1.45 फीसदी और 1.80 फीसदी की तेजी देखी गई. HAL फाइटर जेट्स, हेलिकॉप्टर और एयर डिफेंस सिस्टम बनाती है और यह भारत की सबसे बड़ी रक्षा कंपनियों में से एक है. वहीं BEML आर्मर्ड व्हीकल्स और लॉजिस्टिक्स सिस्टम्स का निर्माण करती है. दोनों कंपनियों को रक्षा क्षेत्र में सरकारी निवेश और नए ऑर्डरों से लाभ मिलने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

अडानी ग्रुप का ये शेयर 52W हाई से 206 रुपये फिसला, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदने का मौका, ये रहा टारगेट प्राइस

रणबीर कपूर इस कंपनी में लगाएंगे पैसा, शेयर 10 फीसदी उछले; 3000 करोड़ में बनेगी नई फिल्म सिटी

Dogecoin Price Prediction: बुलिश मोड में मस्क का फेवरेट मीमकॉइन, क्या जुलाई में कराएगा 300% कमाई?
