Crizac IPO: सब्‍सक्रिप्‍शन सुस्‍त पर GMP ने पकड़ी रफ्तार, लिस्टिंग से पहले मुनाफे का संकेत, जानें कब है अलॉटमेंट

Crizac IPO काे 4 जुलाई तक सब्‍सक्राइब किया जा सकता है, तीसरे दिन अभी तक निवेशकों से इसे सुस्‍त प्रतिक्रिया मिल रही है, हालांकि अनलिस्‍टेड मार्केट में इसके gmp में उछाल देखने को मिला है, ऐसे में निवेशकों को मुनाफे की उम्‍मीद है. तो कितनी मिली बोलियां, कब है अलॉटमेंट और लिस्टिंग, जानें पूरी डिटेल.

क्रिजैक आईपीओ Image Credit: money9live.com

Crizac IPO subscription status: कोलकाता की कंपनी Crizac लिमिटेड के IPO में आज दांवल गाने का आखिरी मौका है. सब्‍सक्रिप्‍शन के तीसरे दिन अभी तक यह महज 5.15 गुना ही सब्‍सक्राइब हुआ है, यानी निवेशकों की ओर से भले ही इसे ढीला रिस्पांस मिल रहा हो, लेकिन अनलिस्‍टेड मार्केट में इसका GMP धमाल मचा रहा है. लिस्टिंग से पहले ही ये मुनाफे का संकेत दे रहा है. तो अभी तक कितने लोगों ने इसमें लगाई बोली और कब है शेयरों का अलॉटमेंट एवं लिस्टिंग, यहां देखें पूरी डिटेल.

कितनी मिली बोलियां?

चित्‍तौड़गढ़ वेबसाइट के मुताबिक Crizac IPO को अभी तक 5.15 गुना सब्‍सक्रिप्‍शन मिला है, यानी इसे 2,45,71,427 शेयरों के मुकाबले 12,66,55,703 बोलियां मिली हैं. 4 जुलाई, 2025 की सुबह 11:04 बजे तक रिटेल कैटेगरी में 4.07 गुना सब्‍सक्रिप्‍शन मिला, वहीं QIB में 0.24 गुना और NII श्रेणी में 14.24 गुना सब्‍सक्रिप्‍शन मिला. 860 करोड़ रुपये के इस IPO में 4 जुलाई तक बोली लगाई जा सकती है.

IPO की खास बातें

GMP में उछाल

investorgain वेबसाइट के मुताबिक आज सुबह 10:34 बजे तक Crizac IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 26 रुपये दर्ज किया गया है. ये आईपीओ प्राइस बैंड 245 रुपये के मुकाबले 271 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है, यानी इसमें 10.61% का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्‍मीद है, ऐसे में में निवेशकों को मुनाफा हो सकता है. 3 जुलाई को इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 22 रुपये दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़ें: आज दो टुकड़ों में बंटेंगे Paras Defence के शेयर, स्‍टॉक स्प्लिट ने फूंकी जान, 9 फीसदी उछले

कंपनी विदेशों से कर रही कमाई

Crizac लिमिटेड एक B2B एजुकेशन प्‍लेटफॉर्म है, जो यूके, आयरलैंड, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए अंतरराष्ट्रीय छात्र भर्ती सुविधाए देती है. FY25 में कंपनी की कुल आय का 95 फीसदी यूके से आया और 60 फीसदी से अधिक आवेदन भारत से गए. कंपनी के प्लेटफॉर्म पर 75 देशों से 10,000 से ज्यादा एजेंट रजिस्टर्ड हैं, जो दुनियाभर के 170 से ज्यादा यूनिवर्सिटीज से जुड़े हैं. कंपनी का फोकस वैश्विक स्तर पर शिक्षा के अवसरों को बढ़ाने पर है और अब ये शेयर बाजार में अपनी जगह बनाने को तैयार है.

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.