रॉकेट बना lenskart IPO का GMP, जानें कितने मुनाफे का संकेत! मालिक की लगी लॉटरी, कमाएंगे ₹785 करोड़

पॉपुलर आईवियर ब्रांड लेंसकार्ट का आईपीओ 31 अक्टूबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. कंपनी 2,150 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी जबकि प्रमोटर और निवेशक 12.75 करोड़ शेयर बेचेंगे. अपने शेयर बेचकर CEO पीयूष बंसल को 785.54 करोड़ रुपये का लाभ होगा. आइये जानते है कि इसका जीएमपी क्या है और इससे कितना मुनाफा हो सकता है.

लेंसकार्ट आईपीओ का GMP Image Credit: canva

पॉपुलर आईवियर ब्रांड Lenskart जल्‍द ही अपना आईपीओ बाजार में लाने वाली है. कंपनी अपने नए शेयर बेचकर 2,150 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसके अलावा, प्रमोटर और पुराने इन्वेस्टर भी 12.75 करोड़ शेयर बेचेंगे. ये पब्लिक इश्यू 31 अक्‍टूबर से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुलेगा. इस आईपीओ का प्राइस बैंड भी तय कर दिया गया है. इस ऑफर फॉर सेल (OFS) में प्रमोटर्स और इंस्टीट्यूशनल निवेशक दोनों हिस्सा लेंगे. इससे कंपनी के फाउंडर व CEO पीयूष बंसल को 785.54 करोड़ रुपये का मुनाफा होने का अनुमान है. आइये इसके जीएमपी से जानते हैं कि इससे निवेशकों को कितना लिस्टिंग गेन मिल सकता है.

lenskart IPO की डिटेल्स

विवरणजानकारी
IPO डेट31 अक्टूबर 2025 से 4 नवंबर 2025 तक
फेस वैल्यू (Face Value)₹2 प्रति शेयर
इश्यू प्राइस बैंड (Issue Price Band)₹382 से ₹402 प्रति शेयर
लॉट साइज (Lot Size)37 शेयर
कुल इश्यू साइज (Total Issue Size)18,10,45,160 शेयर (कुल ₹7,278.02 करोड़)
फ्रेश इश्यू (Fresh Issue)5,34,82,587 शेयर (₹2,150.00 करोड़ तक)
ऑफर फॉर सेल (Offer for Sale)12,75,62,573 शेयर (₹5,128.02 करोड़ तक)
कर्मचारियों के लिए छूट (Employee Discount)₹19 प्रति शेयर
इश्यू प्रकार (Issue Type)बुक बिल्डिंग IPO
लिस्टिंग (Listing At)BSE और NSE

lenskart IPO का GMP

Investorgain के मुताबिक, लेंसकार्ट IPO का ताजा जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) 75 रुपये है जो 27 अक्टूबर 2025 की सुबह 9:32 बजे तक अपडेट किया गया है. इसके प्राइस बैंड 402 रुपये के हिसाब से इस IPO का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 477 रुपये (कैप प्राइस + आज का जीएमपी) रहने की उम्मीद है. इससे 18.66% लिस्टिंग गेन हो सकता है.

शेयर बेचकर कितना मुनाफा कमाएंगे प्रमोटर्स

इस ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) में कंपनी के प्रमोटर्स और इंस्टीट्यूशनल निवेशक दोनों हिस्सा लेंगे. लेंसकार्ट के फाउंडर और सीईओ पीयूष बंसल 2.05 करोड़ शेयर तक बेचेंगे जिससे उन्हें प्राइस बैंड के ऊपर लिमिट के आधार पर लगभग 785.54 करोड़ रुपये का लाभ होने की उम्मीद है. वहीं, नेहा बंसल को करीब 39.85 करोड़ रुपये का लाभ हो सकता है. इसके अलावा, अमित चौधरी (2,868,457 इक्विटी शेयर तक) और सुमीत कपाही (2,868,457 इक्विटी शेयर तक) भी अपनी हिस्सेदारी का एक छोटा हिस्सा बेचेंगे.

इसे भी पढ़ें: 70 देशों को हेलमेट एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी ला रही IPO, जानें इश्यू डेट व अन्य डिटेल्स


डिसक्लेमर: मनी9लाइव का GMP और IPO तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.