नए सप्ताह में दस्तक देंगे कई IPO, GMP में कौन है आगे; जानें कब मिलेगा निवेश का मौका
नए सप्ताह में शेयर बाजार में कई IPO दस्तक देने वाले हैं जिनमें Orkla India, Jayesh Logistics, Game Changers Texfab और Safecure जैसे इश्यू शामिल हैं. निवेशक इन IPO के सब्सक्रिप्शन, अलॉटमेंट और लिस्टिंग डेट्स को लेकर उत्साहित हैं. जानें किसका GMP सबसे मजबूत है और किस मिलेगा खुलेगा निवेश का मौका.
New IPO: अक्टूबर 2025 अब चंद दिनों का मेहमान है और नवंबर की शुरुआत होने वाली है. सोमवार से नए सप्ताह की शुरुआत होगी और इस दौरान कई IPO दस्तक देने वाले हैं. इनमें से कुछ IPO मेनबोर्ड सेगमेंट से हैं, जबकि कुछ SME सेगमेंट से हैं. निवेशकों की नजर इन इश्यू पर टिकी हुई है. तो चलिए जानते हैं कि नए सप्ताह में कौन-कौन से IPO दस्तक देने वाले हैं. साथ ही जानेंगे कि इनका जीएमपी का क्या हाल है.
Orkla India IPO
Orkla India IPO 1667.54 करोड़ रुपये का बुक बिल्ड इश्यू है. यह IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 29 अक्टूबर को खुलेगा और 31 अक्टूबर को बंद होगा. इसका अलॉटमेंट 3 नवंबर को होगा और इसकी संभावित लिस्टिंग 6 नवंबर 2025 को होगी. इस IPO का प्राइस बैंड 696-730 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. Investorgain के मुताबिक आज इसका GMP 113 रुपये है.
Jayesh Logistics IPO
Jayesh Logistics IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 27 अक्टूबर 2025 यानी सोमवार को खुलेगा. 28.63 करोड़ रुपये का यह IPO 29 अक्टूबर 2025 को बंद होगा. इसका अलॉटमेंट 30 अक्टूबर को होने की उम्मीद है, वहीं इसकी लिस्टिंग 3 नवंबर को होने की संभावना है. इस IPO का प्राइस बैंड 116-122 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, वहीं इसके एक लॉट में 1000 शेयर हैं. इसकी GMP की बात करें तो इसका GMP 4 रुपये है.
Game Changers Texfab IPO
Game Changers Texfab IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 28 अक्टूबर को खुलेगा. 54.84 करोड़ रुपये का यह IPO 30 अक्टूबर को बंद होगा. इसका अलॉटमेंट 31 अक्टूबर को होने की उम्मीद है, जबकि इसकी संभावित लिस्टिंग 4 नवंबर 2025 को होने की संभावना है. Game Changers Texfab IPO का प्राइस बैंड 96-102 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसके एक लॉट में 1200 शेयर हैं. अगर GMP की बात करें तो Investorgain के मुताबिक इसका GMP 0 रुपये है.
Safecure IPO
30.60 करोड़ रुपये का Safecure IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 29 अक्टूबर को खुलेगा और 31 अक्टूबर को बंद होगा. इसका अलॉटमेंट 3 नवंबर को होने की उम्मीद है, जबकि इसकी संभावित लिस्टिंग 6 नवंबर को हो सकती है. Safecure IPO एक फिक्स्ड प्राइस इश्यू है और इसकी कीमत 102 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसका लॉट साइज 1200 शेयरों का है. Investorgain के मुताबिक इसका GMP 0 रुपये है.\
डिसक्लेमर: मनी9लाइव का GMP और IPO तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.