Orkla India IPO: दांव लगाने से पहले जानें पूरी कुंडली, कितना है भारत में कारोबार; GMP में भी दिखी हरकत!
Orkla India, साउथ इंडियन फूड्स पर आधारित मल्टी-कैटेगरी फूड निर्माता, अपने IPO के जरिए निवेशकों के लिए बढ़िया मौका पेश कर रही है. कंपनी के मुख्य ब्रांड MTR Foods और Eastern Condiments मसाले, रेडी-टू-कुक और रेडी-टू-ईट प्रोडक्ट्स के लिए जानी जाती हैं. जानें क्या है आईपीओ की जानकारी और जीएमपी का हाल.
Orkla India IPO Business Details: Orkla India, साउथ इंडियन फूड्स पर आधारित एक मल्टी-कैटेगरी फूड निर्माता कंपनी है. Orkla India अपने IPO के जरिए निवेशकों के लिए निवेश का बड़ा मौका पेश कर रही है. कंपनी के मुख्य ब्रांड MTR Foods और Eastern Condiments हैं, जो मसाले, रेडी-टू-कुक (RTC), रेडी-टू-ईट (RTE) और इंस्टेंट मिक्स प्रोडक्ट पेश करते हैं. MTR Foods का इतिहास 1924 तक जाता है और Eastern Condiments 1983 में स्थापित हुआ. Orkla India भारतीय फूड मार्केट में स्थिर और हाई क्वालिटी वाले ब्रांड के रूप में पहचानी जाती है. इस खबर में हम आपको Orkla India के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं ताकि आईपीओ में दांव लगाने से पहले आपके पास पूरी जानकारी हो. इससे इतर, आईपीओ के जीएमपी में आए बदलाव पर भी नजर डाली जाएगी.
क्या है आईपीओ की जानकारी?
कंपनी Orkla ASA की सहायक है, जो नॉर्वे में लिस्टेड एक इंडस्ट्रियल ग्रुप है और जिसका मार्केट कैप USD 11 बिलियन है. Orkla ASA के पास 90 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि बची हुई 10 फीसदी Navas Meeran और Feroz Meeran के बीच बराबर बांटी गई है. Orkla India का IPO 29 अक्टूबर को खुलेगा और 31 अक्टूबर को बंद हो जाएगा. इसमें कुल 2.28 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल शामिल है. शेयर की कीमत 695 रुपये से 730 रुपये तय की गई है और कर्मचारियों को 69 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट मिलेगा.
क्या है GMP का हाल?
Orkla India के जीएमपी में लगातार गिरावट दिख रही है. 26 अक्टूबर को कंपनी के आईपीओ का जीएमपी 19.86 फीसदी से गिरकर 15.48 फीसदी पर ट्रेड कर रहा है. यानी मौजूदा जीएमपी के संकेतों की मानें तो लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 113 रुपये और प्रति लॉट (एक लॉट में 20 शेयर) 2260 रुपये का मुनाफा हो सकता है.
कंपनी का बिजनेस स्ट्रक्चर कैसा है?
कंपनी का बिजनेस स्ट्रक्चर मुख्य रूप से स्पाइसेस (तकरीबन 65 फीसदी रेवेन्यू) और कंजीविन्स फूड्स (तकरीबन 33 फीसदी रेवेन्यू) पर आधारित है. स्पाइसेज में सांभर मसाला, चिकन मसाला, हल्दी और मिर्च जैसी पाउडर और ब्लेंडेड प्रोडक्ट शामिल हैं. कंजीविन्स फूड्स में रवा इडली, 3-मिनट पोहा, डोसा मिक्स और गुलाब जामुन मिक्स जैसी रेडी-टू-कुक और रेडी-टू-ईट प्रोडक्ट्स आते हैं. कंपनी के पास लगभग 400 SKU हैं और यह रोजाना लगभग 2.3 मिलियन यूनिट्स बेचती है.
भारत में Orkla India की स्थिति
Orkla India के पास भारत में 9 अपनी फैक्ट्री और 21 कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर हैं, जिनकी कुल क्षमता 1,82,270 टन प्रति वर्ष है. डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क 834 डिस्ट्रीब्यूटर और 1,888 सब-डिस्ट्रीब्यूटर के जरिये 28 राज्यों और 6 केंद्र शासित प्रदेशों तक फैला हुआ है. कंपनी आधुनिक ट्रेड चैनल और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी तेजी से विस्तार कर रही है. ग्लोबल लेवल पर Orkla India के प्रोडक्ट 45 देशों में एक्सपोर्ट किए जाते हैं, जिसमें GCC, अमेरिका और कनाडा प्रमुख हैं. FY2025 में ग्लोबल सेल लगभग 20.6 फीसदी रही.
वित्तीय मोर्चे पर क्या है हाल?
वित्तीय दृष्टि से, Orkla India का FY2025 का नेट प्रॉफिट 255.69 करोड़ रुपये रहा, जो 10.7 फीसदी मार्जिन दर्शाता है. पिछले तीन सालों में कंपनी की रेवेन्यू में बढ़ोतरी स्थिर रही और EBITDA में सुधार हुआ. कंपनी के पास कोई लंबी अवधि का कर्ज नहीं है और RoCE 32.7 फीसदी है, जो पूंजी के सही इस्तेमाल का संकेत देता है.
| मेट्रिक | FY23 | FY24 | FY25 | Q1 FY26 |
|---|---|---|---|---|
| राजस्व (INR करोड़) | 2,172.5 | 2,356.0 | 2,394.7 | 597.0 |
| खर्च (INR करोड़) | 1,943.7 | 2,083.4 | 2,066.2 | 499.3 |
| शुद्ध लाभ (INR करोड़) | 339.1 | 226.3 | 255.7 | 78.9 |
| मार्जिन (%) | 15.6 | 9.6 | 10.7 | 13.2 |
ये भी पढ़ें- ब्रिटानिया और पराग को टक्कर देने शेयर बाजार में उतरेगी ये डेयरी कंपनी, SEBI ने IPO को दी मंजूरी; जानें इश्यू साइज
डिसक्लेमर: मनी9लाइव का GMP और IPO तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.