Lenskart IPO का प्राइस बैंड तय, इंवेस्‍टरों की चमकेगी किस्‍मत, 5 से 17 गुना तक मुनाफे की उम्‍मीद

Lenskart IPO 31 अक्‍टूबर से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुलेगा, जो 4 नवंबर तक उपलब्‍ध होगा. इसके लिए कंपनी ने प्राइस बैंड भी तय कर दिया है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी की वैल्‍यूएशन बढ़ेगी, जिससे शुरुआती निवेशकों को अच्‍छा मुनाफा होने की उम्‍मीद है. तो क्‍या है लॉट साइज, किस कैटेगरी के लिए कितने शेयर हैं रिजर्व चेक करें डिटेल.

लेंसकार्ट के शेयर की कीमत. Image Credit: money9live/Canva

Lenskart IPO Price band: पॉपुलर आईवियर ब्रांड Lenskart जल्‍द ही अपना आईपीओ बाजार में लाने वाली है. 7,300 करोड़ रुपये का ये पब्लिक इश्यू 31 अक्‍टूबर से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुलेगा. जिसकी वैल्‍यूएशन करीब ₹70,000 करोड़ (लगभग $8 बिलियन) होने की उम्‍मीद है. इस आईपीओ का प्राइस बैंड भी तय कर दिया गया है. जानकारों को उम्‍मीद है कि कंपनी की वैल्‍यूएशन बढ़ने से मौजूदा इंवेस्‍टरों की चांदी हो सकती है. उन्‍हें 5 से 17 गुना तक का मुनाफा हो सकता है.

कंपनी के संस्थापक और CEO Peyush Bansal की अगुवाई में Lenskart आईपीओ के जरिए बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने की तैयारी में है. गुरुग्राम की चश्मा कंपनी लेंसकार्ट का आईपीओ 31 अक्‍टूबर से खुलेगा, जिसमें 4 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे. वहीं एंकर निवेशकों के लिए अलॉटमेंट 30 अक्टूबर को होगा.

कितना तय हुआ प्राइस बैंड?

Lenskart IPO का कंपनी ने प्राइस बैंड तय कर दिया है, जो ₹382 से ₹402 प्रति शेयर तय किया गया है. इसकी फेस वैल्यू ₹2 प्रति शेयर होगी.

लॉट साइज क्‍या होगा?

IPO में लॉट साइज 37 इक्विटी शेयरों का रखा गया है और इसके बाद निवेशक 37 शेयरों के मल्‍टीपल में आवेदन कर सकेंगे. इस आईपीओ में 75% कोटा QIBs (क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स) के लिए, 15% NIIs (नॉन इंस्‍टीट्यूशनल इंवेस्‍टर्स) के लिए और 10% रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व किया गया है. वहीं कर्मचारियों के लिए एक खास ऑफर भी है, जिसमें उन्हें ₹19 प्रति शेयर की छूट मिलेगी.

क्‍या है कंपनी का लक्ष्‍य?

कंपनी का लक्ष्य है कि इस IPO के जरिए ₹2,150 करोड़ जुटाए जाएं, जिसमें नए शेयरों का इश्यू और Offer-for-Sale (OFS) दोनों शामिल हैं. OFS के तहत प्रमोटर और शुरुआती निवेशक 12.75 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेंगे.

वैल्‍यूएशन में इजाफा

पिछले कुछ सालों में Lenskart का वैल्यूएशन तेजी से बढ़ा है. साल 2021 में जहां इसकी कीमत 2.4 बिलियन डॉलर थी, वहीं 2025 में यह 6.1 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई. कंपनी ने 2024 में Temasek और Fidelity के नेतृत्व में एक प्राइवेट राउंड में 5 बिलियन डॉलर वैल्यूएशन पर फंडिंग जुटाई थी. इस साल जून में Fidelity ने अपनी बुक्स में Lenskart का वैल्यूएशन बढ़ाकर 6.1 बिलियन डॉलर कर दिया.

निवेशकों की होगी चांदी

कंपनी की वैल्‍यूएशन बढ़ने से इससे जुड़े शुरुआती निवेशकों को फायदा होने की उम्‍मीद है. इसमें जापानी टेक दिग्गज SoftBank और भारतीय प्राइवेट इक्विटी फर्म Kedaara Capital भी एक हैं, जिन्होंने 2019 में Lenskart में निवेश किया था. इन्‍हें इस IPO से 5-6 गुना रिटर्न मिलने की उम्‍मीद है. फिलहाल SoftBank के पास कंपनी की 15% हिस्सेदारी है, जबकि Kedaara के पास 3% हिस्सेदारी है. SoftBank ने अब तक Lenskart में करीब ₹2,000 करोड़ लगाए हैं और IPO के दौरान लगभग ₹1,025 करोड़ के शेयर बेचने की योजना है. उसके पास बची हुई हिस्सेदारी की कीमत करीब ₹9,000 करोड़ होगी.

वहीं, Premji Invest के पास कंपनी का 5% हिस्सा है और उसे इस IPO से 17 गुना तक का शानदार फायदा हो सकता है. इसके अलावा Lenskart के शुरुआती निवेशक जैसे Chiratae Ventures और Ronnie Screwvala की Unilazer Ventures पहले ही अपने निवेश पर अच्छे मुनाफे के साथ बाहर निकल चुके हैं. वहीं, Temasek, जिसने पिछले साल ही निवेश किया था, पहले से ही 4X का पेपर गेन देख रही है. IPO में अपने कुछ शेयर बेचने वाले अन्य निवेशकों में Alpha Wave Global, Schroders Capital, TR Capital, Epiq Capital और Chiratae Ventures शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें