Crizac IPO को आखिरी दिन जबरदस्त रिस्पॉन्स, इस कैटेगरी के निवेशकों ने लुटाया प्यार, GMP में भी तेजी

Crizac के 860 करोड़ रुपये के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. तीन दिनों में यह इश्यू 62.89 गुना सब्सक्राइब हुआ. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 141 गुना से ज्यादा दांव लगा. जानें क्या है जीएमपी का हाल और कब हो सकती है कंपनी की लिस्टिंग.

Crizac IPO Image Credit: money9live

Crizac IPO Subscription and GMP: IPO का बाजार काफी गुलजार है. कई कंपनियों के इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हैं वहीं कई कंपनियों की लिस्टिंग होने वाली है. इसी कड़ी में 860 करोड़ रुपये के इश्यू वाले Crizac के आईपीओ में दांव लगाने का आज यानी शुक्रवार, 4 जुलाई को आखिरी दिन था. ऐसे में आइए जानते हैं निवेशकों की ओर से इश्यू को कितना सब्सक्रिप्शन मिला साथ ही जीएमपी पर आईपीओ का क्या हाल है.

कितना मिला सब्सक्रिप्शन?

तीन दिनों में आईपीओ को कुल 62.89 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल कैटेगरी की ओर से सबसे ज्यादा दांव (141.27 गुना) लगाया गया. रिटेल निवेशकों ने इस इश्यू में कुल 10.74 गुना दांव लगाया. पहले दिन इश्यू को केवल 0.48 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था, दूसरे दिन वह बढ़कर 2.89 गुना हुआ. लेकिन तीसरे दिन आईपीओ को सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला. आसान भाषा में समझें तो कंपनी ने बिडिंग के लिए कुल 2,45,71,427 शेयर इश्यू किए थे लेकिन निवेशकों ने 1,54,53,03,240 शेयर के लिए दांव लगाया.

क्या है जीएमपी का हाल?

ग्रे मार्केट पर Crizac का आईपीओ अच्छी लिस्टिंग के संकेत दे रहा है. इश्यू का जीएमपी 16.33 फीसदी के लिस्टिंग गेन की ओर इशारा कर रहा है. यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 40 रुपये का मुनाफा हो सकता है.

आईपीओ की जानकारी

Crizac का  IPO 2 जुलाई को खुल कर 4 जुलाई को बंद हुआ. इश्यू के जरिये कंपनी 860 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा. इश्यू के लिए कंपनी ने 245 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. एक लॉट में 61 शेयर होंगे. उस हिसाब से निवेशकों को कम से कम 14,945 रुपये खर्च करने पड़े थे. रिटेल निवेशक ज्यादा से ज्यादा 13 लॉट की ही खरीदारी कर सकते हैं. इश्यू की लिस्टिंग NSE BSE पर 9 जुलाई को हो सकती है. वहीं शेयरों का अलॉटमेंट 7 जुलाई को किया जा सकता है.

क्या करती है कंपनी?

कंपनी की शुरुआत 2011 में हुई. Crizac एक बी2बी शिक्षा मंच है जो यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हायर एजुकेशन के लिए अंतर्राष्ट्रीय छात्र भर्ती समाधान में विशेषज्ञता रखता है. वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो कंपनी ने 31 मार्च, 2025 तक, क्रिजैक ने 153 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 885 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया. वहीं कंपनी ने 2024 में 763 करोड़ रुपये के रेवेन्यू के साथ 118.90 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था.

ये भी पढ़ें- IPO से पहले Brigade Hotel Ventures ने जुटाए 126 करोड़ रुपये, इश्यू साइज का आंकड़ा भी घटाया

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.