Ather Energy IPO: 2 मई को हो सकता है अलॉटमेंट, शेयर मिले या नहीं ऐसे करें चेक, GMP का भी जानें हाल
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी एथर एनर्जी के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन विंडो 30 अप्रैल को बंद हो चुका है. ये पूरी तरह से सब्सक्राइब हो चुका है, 2 मई को इसके अलॉटमेंट होने की संभावना है. तो कैसे इसे करें चेक और ग्रे मार्केट में कैसी है इसकी स्थिति जानें पूरी डिटेल.
Ather Energy IPO allotment status: इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी एथर एनर्जी के IPO को सब्सक्राइब करने का मौका अब खत्म हो चुका है. यह पब्लिक इश्यू 30 अप्रैल को बंद हो चुका है. निवेशकों से इसे सब्सक्रिप्शन में ठंडा रिस्पांस मिला. पहले दो दिनों तक QIB कैटेगरी में इसका खाता नहीं खुल पाया था, हालांकि आखिरी दिन इसकी इज्जत बची और ये इश्यू पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया. अब निवेशकों की नजर एथर एनर्जी के शेयर अलॉटमेंट पर है. इसका अलॉटमेंट 2 मई यानी शुक्रवार को हो सकता है. ऐसे में अगर आपने भी इसमें दांव लगा रखा है और जानना चाहते हैं कि शेयर मिले या नहीं तो इस प्रक्रिया को करें फॉलो.
कैसे चेक करें शेयर आवंटन की स्थिति?
एथर एनर्जी IPO का ऑनलाइन स्टेटस चेक करने के लिए निवेशक BSE, NSE की वेबसाइट या IPO रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
BSE पर स्टेटस चेक करने का तरीका
- BSE की वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं.
- ‘इश्यू टाइप’ में ‘इक्विटी’ चुनें.
- ‘इश्यू नेम’ में ‘एथर एनर्जी लिमिटेड’ सिलेक्ट करें.
- अपना एप्लिकेशन नंबर या PAN डालें.
- ‘मैं रोबोट नहीं हूं’ पर टिक करें और ‘सर्च’ पर क्लिक करें.
- आपका आवंटन स्टेटस स्क्रीन पर दिख जाएगा.
लिंक इनटाइम पर स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया
- लिंक इनटाइम की वेबसाइट https://linkintime.co.in/initial_offer/public-issues.html पर जाएं.
- ‘कंपनी सिलेक्ट करें’ में ‘एथर एनर्जी लिमिटेड’ चुनें.
- PAN, एप्लिकेशन नंबर, DP ID या अकाउंट नंबर में से कोई एक विकल्प चुनें.
- चुने गए विकल्प के अनुसार डिटेल्स डालें.
- ‘सर्च’ पर क्लिक करें.
- आपका स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा.
कितना हुआ था सब्सक्राइब?
एथर एनर्जी का आईपीओ आखिरी दिन तक कुल 1.50 गुना सब्सक्राइब हुआ था. चित्तौड़गढ़ वेबसाइट के मुताबिक 30 अप्रैल, 2025 की शाम 6:19 बजे तक इस आईपीओ को रिटेल कैटेगरी में 1.89 गुना, QIB में 1.76 गुना और NII कैटेगरी में 0.69 गुना सब्सक्राइब किया गया था. वहीं पहले दिन इस आईपीओ को 0.17 गुना, जबकि दूसरे दिन 0.30 गुना बोलियां मिली थीं.
यह भी पढ़ें: Ather Energy IPO: आखिरी दिन QIB ने बचाई लाज, NII कोटा रह गया खाली, 150 फीसदी रहा कुल सब्सक्रिप्शन
कितना है GMP?
इंवेस्टरगेन के अनुसार Ather Energy IPO का GMP 1 मई 2025 का 0 रुपये दर्ज किया गया. लिस्टिंग से पहले इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम लुढ़क गया है, इससे पहले 29 अप्रैल को ये 1 रुपये था, जबकि शुरुआती दौर में इसका उच्चतम जीएमपी 17 रुपये दर्ज किया गया है. चूंकि इसमें कोई लिस्टिंग गेन का फायदा नहीं मिलेगा, ऐसे में ये अपने प्राइस बैंड 321 रुपये पर लिस्ट होने की संभावना है.
डिसक्लेमर: इस खबर में IPO और GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव की तरफ से यह IPO में निवेश की सलाह नहीं है. किसी भी निवेश से पहले सेबी रजिस्टर्ड निवेश सलाहकार से सलाह जरूर लें.