Seshasaai Technologies के IPO को SEBI से मिली मंजूरी, फ्रेश इश्यू से जुटाएगी 600 करोड़
Seshasaai Technologies Ltd को SEBI से अपने IPO लाने की मंजूरी मिल गई है. कंपनी ने 27 दिसंबर 2024 को अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया था. कंपनी अपने IPO के जरिए लगभग 600 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी करेगी और साथ ही प्रमोटरों की ओर से 78.74 लाख शेयर्स का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी होगा.
IPO News: Seshasaai Technologies Ltd को SEBI से अपने IPO लाने की मंजूरी मिल गई है. कंपनी ने 27 दिसंबर 2024 को अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया था. कंपनी अपने IPO के जरिए लगभग 600 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी करेगी और साथ ही प्रमोटरों की ओर से 78.74 लाख शेयर्स का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी होगा. यह एक बुक बिल्ट इश्यू होगा. इसकी तारीख और प्राइस बैंड अभी तय नहीं हुआ है. यह IPO NSE और BSE दोनों स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होगा.
OFS के तहत दो प्रमोटर प्रज्ञात प्रवीण लालवानी 39,37,008 रुपए के और गौतम संपतराज जैन 39,37,007 रुपए के शेयर बेचेंगे. करीब 195.33 करोड़ रुपए का इस्तेमाल कंपनी की मौजूदा मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज को बढ़ाने में किया जाएगा. वहीं 300 करोड़ रुपए कंपनी अपने पुराने कर्ज को चुकाने के लिए इस्तेमाल करेगी. बाकी पैसा सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों में इस्तेमाल किया जाएगा. अगर कंपनी प्री-IPO प्लेसमेंट के जरिए 120 करोड़ रुपए जुटा लेती है तो उसी अमाउंट से नए इश्यू की रकम घटा दी जाएगी. IPO में निवेश का बंटवारा कुछ तरह है-
- खुदरा निवेशक (Retail): 35 फीसदी
- क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB): 50 फीसदी
- हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNI): 15 फीसदी
इस IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स IIFL कैपिटल, ICICI सिक्योरिटीज और SBI कैपिटल मार्केट्स हैं. IPO के लिए रजिस्ट्रार Link Intime India Pvt Ltd को नियुक्त किया गया है. Seshasaai Technologies की स्थापना 1993 में हुई थी. यह कंपनी बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस (BFSI) सेक्टर के लिए पेमेंट सॉल्यूशन्स, कम्युनिकेशन और फुलफिलमेंट सॉल्यूशन्स प्रदान करती है. वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी ने ₹1,558.26 करोड़ की कमाई की, जबकि पिछले वर्ष ₹1,146 करोड़ की थी. कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹169 करोड़ रहा.
सेशासाई टेक्नोलॉजीज की वित्तीय रिपोर्ट
अवधि (Period) | राजस्व (Revenue) | खर्च (Expense) | कर के बाद लाभ (Profit After Tax) |
---|---|---|---|
वर्ष 2024 | ₹1,569.67 | ₹1,336.67 | ₹169.28 |
जून 2024 (तीमाही) | ₹362.14 | ₹298.54 | ₹40.49 |