Shreeji Shipping IPO खुला, दांव लगाने से पहले जानें कंपनी की हैसियत और किससे है कंपटीशन, GMP भागा
शिपिंग और लॉजिस्टिक्स कंपनी Shreeji Shipping Global का IPO 19 अगस्त से खुला है, जिससे कंपनी 411 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे. GMP 30 रुपये (12% प्रीमियम) के साथ शेयर 282 रुपये पर लिस्ट होने की उम्मीद है. कंपनी का बेड़ा 80 से अधिक जहाजों का है, जो कोयला, सीमेंट आदि का ट्रांसपोर्ट करती है. निवेश से पहले कंपनी की चुनौतियों और अवसर के बारे में जानना चाहते हैं, तो पढ़ें पूरी खबर.
Shreeji Shipping Global IPO: शिपिंग और लॉजिस्टिक्स सेक्टर की कंपनी Shreeji Shipping Global का IPO (Initial public offering) 19 अगस्त, मंगलवार को खुल चुका है. कंपनी इसके जरिए बाजार से 411 करोड़ रुपये जुटाएगी. अनलिस्टेड मार्केट में इसका GMP भी शानदार प्रदर्शन कर रहा है. अगर आप इसमें निवेश करना चाह रहे हैं, तो कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन से लेकर मौजूदा चुनौतियों और अवसर के बारे में जरूरी जानकारी ले लें. इस रिपोर्ट में हम इसके आईपीओ, GMP, नफा-नुकसान से लेकर वित्तीय सेहत की बात करेंगे.
Shreeji Shipping Global IPO: GMP
19 अगस्त की दोपहर 12 बजकर 02 मिनट तक Shreeji Shipping Global के IPO का जीएमपी 30 रुपये था. इसमें लगभग 12 फीसदी की तेजी है. इस आधार पर इसके 282 रुपये पर लिस्ट होने की उम्मीद है. हालांकि यह एक अनुमानित राशि है. इसमें बदलाव संभव है.
क्या करती है Shreeji Shipping Global?
Shreeji Shipping Global एक प्रमुख शिपिंग और लॉजिस्टिक्स कंपनी है, जो भारत और श्रीलंका के बंदरगाहों पर ड्राई बल्क कार्गो जैसे कोयला, अनाज, सीमेंट और मिनरल को संभालने में एक्सपर्ट है. वैल्यू रिसर्च के अनुसार, कंपनी के पास 80 से अधिक जहाजों का बेड़ा है, जिसमें बार्ज, मिनी बल्क कैरियर, टगबोट और फ्लोटिंग क्रेन शामिल हैं. साथ ही 370 से अधिक कार्गो हैंडलिंग और अर्थमूविंग मशीनें हैं.
यह कंपनी भारत के पश्चिमी तट पर कांडला, नवलखी, मगदल्ला, भावनगर, बेदी और धर्मतार जैसे प्रमुख बंदरगाहों के साथ-साथ श्रीलंका के पुट्टलम बंदरगाह में काम करती है. वित्त वर्ष 2025 में, कंपनी ने 15.71 मिलियन मेट्रिक टन कार्गो को मैनेज किया है. तेल-गैस, ऊर्जा, एफएमसीजी, कोयला और मेटल सेक्टर की दिग्गज कंपनी इसके क्लाइंट हैं.
यह भी पढ़ें: डिफेंस, पेट्रोलियम, सोलर एनर्जी से जुड़ी 8 कंपनियों के IPO अगले हफ्ते देंगे दस्तक, GMP दे रहा 21% मुनाफे का संकेत
Shreeji Shipping की चुनौतियां!
- शिपिंग और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में अधिक कंपटीशन है. देसी कंपनियां कम कीमत और सेवाओं के साथ चुनौती देती हैं, जिससे बाजार में Shreeji Shipping के लिए हिस्सेदारी बनाए रखने में कठिनाइयों को सामना कर पड़ सकता है.
- वैल्यू रिसर्च के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 में टॉप 10 ग्राहकों ने 64 फीसदी का रेवेन्यू दिया, जिसमें सबसे बड़े ग्राहक का योगदान 20 फीसदी था. यह निर्भरता स्थिरता तो देती है, लेकिन संबंध बिगड़ने या ऑर्डर कम होने पर जोखिम बढ़ाती है.
- राजस्व का आधा से अधिक हिस्सा कोयला, तेल और गैस, और बिजली जैसे इंडस्ट्री से आता है, जो सरकारी फैसलों और कमोडिटी कीमतों के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है. इससे कंपनी पर तबाब बढ़ने का खतरा बना रहता है.
- जब मांग कम होती है, तो कार्गो की मात्रा तेजी से घट सकती है. यह शिपिंग और लॉजिस्टिक्स सेक्टर की सभी कंपनियों के साथ होता है.
ये हैं कंपनी की ताकत
श्रीजी शिपिंग ग्लोबल की कार्गो हैंडलिंग और समय पर डिलीवरी जैसी खूबियां इसे अपने लंबे समय के ग्राहकों का भरोसा जीतने में मदद करती हैं. इसके टॉप 10 ग्राहकों में से आठ ग्राहक पिछले पांच साल से अधिक समय से कंपनी के साथ हैं. कंपनी ने अपने ग्राहकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी की है, जो वित्त वर्ष 2025 में 106 ग्राहकों तक पहुंच गया, जबकि दो साल पहले यह 96 था. इसके अलावा, हर साल 92 फीसदी से अधिक आय पुराने ग्राहकों से आती है. उद्योग की स्थिति भी कंपनी के लिए अनुकूल है. भारतीय बंदरगाहों पर कार्गो की मात्रा हर साल 11 फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद है, जो 2030 तक लगभग दोगुनी हो जाएगी.
कैसी है कंपनी की वित्तीय स्थिति?
डिटेल्स (₹ करोड़) | 2 साल की वृद्धि (%) | FY25 | FY24 | FY23 |
---|---|---|---|---|
रेवेन्यू | -14.3 | 608 | 731 | 827 |
EBIT | 1.3 | 177 | 173 | 172 |
PAT | 9 | 141 | 125 | 119 |
नेट वर्थ | 15.8 | 343 | 315 | 256 |
कुल कर्ज | 20.9 | 257 | 159 | 176 |
Shreeji Shipping IPO: डिटेल्स
ड्राई-बल्क कार्गो में काम करने वाली यह शिपिंग और लॉजिस्टिक्स कंपनी 410.71 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू लाई है. यह 19 से 21 अगस्त तक खुला रहेगा. इसका प्राइस बैंड 240 से 252 रुपये है. 58 शेयरों का एक लॉट होने की वजह से हर रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,616 रुपये निवेश करने होंगे.
यह भी पढ़ें: साउथ की पॉपुलर रिटेल चेन लाएगी IPO, जुटाएगी 1500 करोड़ रुपये; मुनाफे में खेलती है कंपनी