Patel Retail IPO: GMP ने मचाया धमाल, दांव से पहले जान लें कंपनी की ताकत और कमजोरी, क्‍या Dmart को देगा चुनौती

महाराष्ट्र की मशहूर सुपरमार्केट चेन पटेल रिटेल का आईपीओ 19 अगस्‍त से खुलने वाला है, इसमें 21 अगस्‍त तक बोली लगा सकते हैं. इसकी विरोधी कंपनियों में डीमार्ट और विशाल मेगा मार्ट जैसे दिग्‍गज खिलाड़ी हैं. अगर आप भी इस आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो कंपनी की ताकत और कमजोरियां जान लें.

पटेल रिटेल आईपीओ Image Credit: money9live/CanvaAI

Patel Retail IPO: महाराष्ट्र की मशहूर सुपरमार्केट चेन पटेल रिटेल का प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) 19 अगस्‍त यानी आज से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुलने वाला है. अनलिस्‍टेड मार्केट में इसका GMP पहले से ही तहलका मचा रहा है, जिससे इसके अच्‍छे मुनाफे के साथ लिस्‍ट होने की उम्‍मीद है. अगर आप भी इसमें दांव लगाने की सोच रहे हैं तो कंपनी के नफा-नुकसान और इसकी विरोधी कंपनियों के बारे में जान लीजिए.

GMP दे रहा मुनाफे का सौदा

इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक पटेल रिटेल आईपीओ का GMP 9 अगस्त 2025 की सुबह 6:56 बजे ₹45 दर्ज किया गया. यह अपने प्राइस बैंड 255 रुपये के मुकाबले ₹300 पर लिस्‍ट हाे सकता है. इसमें प्रति शेयर 17.65% के फायदे का अनुमान है. इसके जीएमपी में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, इससे पहले 17 अगस्‍त को इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 35 रुपये था.

कंपनी की ताकत

क्‍या हैं चुनौतियां?

यह भी पढ़ें: झींगा-टूना मछली बेचने वाली कंपनी लाएगी IPO, 1700 करोड़ के नए शेयर होंगे जारी, अमेरिका से पोलैंड तक फैला कारोबार

IPO डिटेल्‍स

यह आईपीओ 19 से 21 अगस्त 2025 के बीच सब्‍सक्राइब किया जा सकता है. इसका प्राइस बैंड 237-255 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. कंपनी IPO से 242.76 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इस IPO में ताजा शेयरों के साथ-साथ ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल है. रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम लॉट साइज 58 शेयर (लगभग 14,790 रुपये) है. शेयर BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होंगे.

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.