खरीद डालो ये रेलवे शेयर! 8 में से 7 ब्रोकरेज हाउसेज ने दी BUY रेटिंग, टारगेट प्राइस 43% ऊपर
कमजोर तिमाही नतीजों के बावजूद कंपनी के पास मजबूत ऑर्डरबुक है, जो आने वाले समय में ग्रोथ का आधार बन सकती है. 8 में से 7 ब्रोकरेज हाउसेज ने शेयर पर ‘BUY रेटिंग दी है. 1 हाउस ने ‘होल्ड’ रेटिंग दी है. इसका एवरेज टारगेट प्राइस मौजूदा स्तर से 43.70 फीसदी ज्यादा है.

Titagarh Rail Systems Share Price: रेलवे सेक्टर की कंपनी Titagarh Rail Systems के शेयरों में मंगलवार को तेज उछाल देखने को मिला. बीते एक महीने में शेयर करीब 6 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. हाल में ही कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं. यह तेजी कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के एक दिन बाद आई है. शेयर अपने एक साल के हाई से 45 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं. 8 में से 7 ब्रोकरेज हाउसेज ने शेयर पर ‘BUY’ की सिफारिश की है.
तिमाही नतीजों में गिरावट
- जून तिमाही (Q1FY26) में कंपनी का प्रदर्शन कमजोर रहा.
- रेवेन्यू 24.8 फीसदी घटकर 679.30 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल समान तिमाही में 903.05 करोड़ रुपये था.
- नेट प्रॉफिट 54 फीसदी गिरकर 30.86 करोड़ रुपये पर आ गया, जबकि पिछले साल यह 67.01 करोड़ रुपये था.
- EBITDA 26 फीसदी घटकर 75.10 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 101.83 करोड़ रुपये था.
- EBITDA मार्जिन 11.1 फीसदी पर रहा, जो पिछले साल 11.3 फीसदी था.
मजबूत ऑर्डर बुक और नए ऑर्डर
- कमजोर तिमाही नतीजों के बावजूद कंपनी के पास मजबूत ऑर्डरबुक है, जो आने वाले समय में ग्रोथ का आधार बन सकती है.
- Q1 में कंपनी ने 1,628 वैगन डिस्पैच किए, जबकि पिछली तिमाही में 2,455 वैगन भेजे गए थे.
- तिमाही के दौरान 2,092 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले.
- कुल ऑर्डरबुक का साइज 26,000 करोड़ रुपये है.
- इसमें 3,100 करोड़ रुपये के मेट्रो रेल प्रोजेक्ट से जुड़े ऑर्डर शामिल हैं.
- वंदे भारत ट्रेन के लिए 4,943 करोड़ रुपये के ऑर्डर भी शामिल हैं.
- वर्तमान ऑर्डरबुक में 10,772 वैगन की डिलीवरी लंबित है.
- इस तिमाही में FIIs और DIIs ने शेयर में नेट सेलिंग की है.
कंपनी की मजबूती
- भारत में वैगन बनाने वाली नंबर 1 कंपनी है.
- मार्केट शेयर 25-30 फीसदी के बीच है.
- वैगन और कोच दोनों बनाने वाली देश की एकमात्र कंपनी है.
- देशभर में 4 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है.
- सालाना 12,000 वैगन और 300 कोच बनाने की क्षमता है.
- FY28 तक कोच बनाने की क्षमता को 4 गुना बढ़ाने का लक्ष्य रखा है.
इसे भी पढ़ें- इस सोलर कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयरों में लगा अपर सर्किट, ग्रीन एनर्जी में लगातार बढ़ा रही कदम
वित्तीय स्थिति
- कंपनी पर कुल 627 करोड़ रुपये का कर्ज.
- TTM EPS रुपये 17.83.
- P/E अनुपात 43.60.
ब्रोकरेज हाउसेज की राय
8 में से 7 ब्रोकरेज हाउसेज ने शेयर पर ‘खरीद’ की सिफारिश की है. 1 हाउस ने ‘होल्ड’ रेटिंग दी है. इसका एवरेज टारगेट प्राइस मौजूदा स्तर से 43.70 फीसदी ज्यादा है. 19 अगस्त को बाजार खुलने से पहले इसका भाव 822 रुपये था.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Closing Bell: सेंसेक्स-निफ्टी चौथे दिन बढ़त के साथ बंद, निवेशकों ने की 4 लाख करोड़ की कमाई; टेलीकॉम-FMCG चमके

रेखा झुनझुनवाला का चमका पोर्टफोलियो, 6 महीने में इन 12 शेयरों ने कराई ताबड़तोड़ कमाई, इसने दिया सबसे ज्यादा रिटर्न

चीन से आई खबर से दौड़ गए ऑटो शेयर! ऐसा क्या हुआ कि इस सेक्टर के शेयरों ने पकड़ी रफ्तार?
