Classic Electrodes IPO: सब्सक्रिप्शन से पहले GMP ने भरी उड़ान, जानें क्या करती है कंपनी?
Classic Electrodes IPO 22 अगस्त से 26 अगस्त 2025 तक खुलेगा. कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 82-87 प्रति शेयर तय किया है और ₹41.50 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है. शेयर 1 सितंबर को NSE Emerge पर लिस्ट होंगे. IPO की रकम का इस्तेमाल मशीनरी खरीद, कर्ज चुकाने और वर्किंग कैपिटल में किया जाएगा.
वेल्डिंग इलेक्ट्रोड्स और MIG वायर बनाने वाली कंपनी Classic Electrodes Ltd ने सोमवार को अपने IPO का प्राइस बैंड 82 से 87 प्रति शेयर तय करने की घोषणा की है. कंपनी इस ऑफर के जरिये कुल 41.50 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है. कंपनी का IPO पूरी तरह से फ्रेश इश्यू बेस्ड होगा, जिसके तहत 47.71 लाख इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. यह इश्यू 22 अगस्त, 2025 से 26 अगस्त, 2025 तक निवेशकों के लिए खुला रहेगा. इश्यू बंद होने के बाद कंपनी के शेयर 1 सितंबर, 2025, सोमवार को NSE Emerge प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे.
कहां होगा फंड का इस्तेमाल?
कंपनी की तरफ से RHP में दी गई जानकारी के मुताबिक IPO के लिए GYR Capital Advisors बुक-रनिंग लीड मैनेजर की भूमिका निभाएगा, जबकि MUFG Intime India को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है. इश्यू से मिलने वाली राशि का उपयोग प्लांट और मशीनरी की खरीद, कुछ कर्ज चुकाने और वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने में करेगी.
कंपनी की उत्पादन क्षमता
Classic Electrodes के पास वेस्ट बंगाल और हरियाणा में दो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं. इनकी संयुक्त क्षमता 10,608 मीट्रिक टन इलेक्ट्रोड्स और 8,600 मीट्रिक टन MIG वायर सालाना की है. कंपनी का कहना है कि आईपीओ से मिलने वाली रकम से इस क्षमता को और बढ़ाया जाएगा, जिससे कंपनी बढ़ती मांग को पूरा करेते हुए बेहतर प्रॉफिट मार्जिन बना पाएगी.
कैसा है कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन?
कंपनी ने फरवरी 2025 तक 11 महीनों की अवधि में 187.60 करोड़ का रेवेन्यू और 9.51 करोड़ का प्रॉफिट (PAT) दर्ज किया है. वहीं, वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की आय 194.40 करोड़ रही थी, जबकि प्रॉफिट 12.29 करोड़ रहा. इस तरह कंपनी स्थिर रेवेन्यू और प्रॉफिटेबिलिटी के साथ चल रही है, जो मजबूत बिजनेस मॉडल को दर्शाती है.
Company Name | EPS (Basic) | NAV (₹) | P/E (x) | RoNW (%) | P/BV Ratio |
---|---|---|---|---|---|
Classic Electrodes (India) Ltd. | 7.26 | 33.05 | – | 21.95 | – |
D & H India Ltd | 6.40 | 57.38 | 28.93 | 10.97 | 3.25 |
Ador Welding Ltd | 34.51 | 291.38 | 28.55 | 11.84 | 3.38 |
Diffusion Engineers Ltd | 9.59 | 98.56 | 33.91 | 9.73 | 3.32 |
निवेशकों के लिए अवसर
Classic Electrodes का कहना है कि IPO से जुटाई गई पूंजी के जरिये न केवल उत्पादन क्षमता को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि बैलेंस शीट भी मजबूत होगी. वहीं, इस सेक्टर को लेकर धारणा है कि वेल्डिंग और इंडस्ट्रियल वायर की मांग बढ़ने से कंपनी को मिड-टर्म में ज्यादा प्रॉफिट बनाने का मौका मिल सकता है. चूंकि यह इश्यू SME प्लेटफॉर्म पर आ रहा है, इसलिए इसमें निवेश करने वाले निवेशकों को लिक्विडिटी और प्राइस वोलैटिलिटी को ध्यान में रखना होगा.
कितना हुआ GMP?
Classic Electrodes IPO का GMP 18 अगस्त को 22 रुपये रहा. Investorgain के मुताबिक अपर प्राइस बैंड 87 रुपये पर 22 रुपये प्रीमियम के साथ निवेशक 109 रुपये में भी इसमें रुचि दिखा रहे हैं. इस तरह 25.29% लिस्टिंग गेन के संकेत मिल रहे हैं.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.