ये सोलर कंपनी लाएगी 5200 करोड़ का IPO, गूगल, एप्पल, अमेजन हैं क्लाइंट, क्या Suzlon और Waaree को देगी टक्कर
रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी क्लीन मैक्स जल्द ही अपना आईपीओ बाजार में लाॅन्च करने वाली है. इसके लिए सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए गए हैं. इसमें नए शेयर और ओएफएस दोनों शामिल होंगे. तो क्या है कंपनी का कारोबार, कैसा है वित्तीय प्रदर्शन जानें डिटेल.
Clean Max Enviro IPO: रिन्यूएबल एनर्जी की दुनिया में तहलका मचाने वाली क्लीन मैक्स एनवायरो एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड जल्द ही अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के साथ मार्केट में धमाल मचाने को तैयार है. इसके लिए कंपनी ने सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल कर दिया है. यह IPO न सिर्फ निवेशकों के लिए सुनहरा मौका है, बल्कि भारत के नेट जीरो और डीकार्बोनाइजेशन मिशन में भी बड़ा कदम साबित हो सकता है. अब देखना होगा कि क्या ये सोलर कंपनी रिन्यूएबल सेक्टर की दूसरी दिग्गज कंपनियों जैसे- Suzlon Energy और Waaree Energies को टक्कर दे पाती है या नहीं.
IPO की डिटेल्स
क्लीन मैक्स IPO के जरिए कंपनी 5200 करोड़ जुटाने की तैयारी में है. ये 1 रुपये फेस वैल्यू के शेयरों के साथ आएगा, जिसमें ₹1,500 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹3,700 करोड़ तक का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल है.
कौन बेचेंगे शेयर?
OFS में प्रमोटर्स और दूसरे शेयरधारक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे, जिसमें कुलदीप प्रताप जैन (₹321.37 करोड़), BGTF वन होल्डिंग्स (₹1,970.83 करोड़), KEMPINC LLP (₹225.61 करोड़), ऑगमेंट इंडिया होल्डिंग्स (₹991.94 करोड़), और DSDG होल्डिंग्स APS (₹190.25 करोड़) शामिल हैं. फ्रेश इश्यू से जुटाए गए ₹1,125 करोड़ का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए होगा.
कौन संभालेगा IPO की कमान?
इस मेगा IPO को मैनेज करने की जिम्मेदारी Axis Capital, J.P. Morgan India, BNP Paribas, HSBC Securities, IIFL Capital Services, Nomura Financial Advisory, BOB Capital Markets और SBI Capital Markets पर हैं, जबकि MUFG Intime India रजिस्ट्रार की भूमिका में है.
कंपनी के क्लाइंट्स
31 जुलाई 2025 तक क्लीन मैक्स की ऑपरेशनल क्षमता 2.54 गीगावाट (GW) और कॉन्ट्रैक्टेड क्षमता 2.53 GW थी. इसके अलावा, 5.07 GW के प्रोजेक्ट्स डेवलपमेंट के अपग्रेडेड फेज में हैं. कंपनी के क्लाइंट्स में डेटा सेंटर, AI, टेक्नोलॉजी जैसे तेजी से बढ़ते सेक्टर्स शामिल हैं, जिनमें Equinix, Amazon, Google, Apple, Cisco जैसे बड़े नाम हैं. इसके अलावा, इन्फ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग, एयरपोर्ट्स, सीमेंट, स्टील, रियल एस्टेट और GCCs जैसे सेक्टर्स भी इसके ग्राहक हैं.
फाइनेंशियल परफॉर्मेंस
क्लीन मैक्स ने FY25 में 12.98% की रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की, जो FY24 के ₹1,425.31 करोड़ से बढ़कर ₹1,610.34 करोड़ हो गई. खास बात यह है कि कंपनी ने FY25 में ₹27.84 करोड़ का शुद्ध मुनाफा (PAT) हासिल किया, जो इसकी मजबूत वित्तीय स्थिति को दर्शाता है.
यह भी पढ़ें: वायर एंड केबल इंडस्ट्री के ये हैं 4 सरताज, 50% मार्केट पर कब्जा, दिया 870% तक रिटर्न, इन स्टॉक्स में कमाई का मौका!
कंपनी की ताकत
2010 में शुरू हुई क्लीन मैक्स भारत में कमर्शियल और इंडस्ट्रियल (C&I) रिन्यूएबल एनर्जी सेगमेंट की प्रमुख कंपनी है. यह रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन मुहैया कराती है. यह कॉर्पोरेट और इंडस्ट्रियल ग्राहकों के लिए रूफटॉप सौर पैनलों और दूसरे सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स को डेवलप करने और स्थापित करने का काम करती है. इस कंपनी ने 531 क्लाइंट्स और 1,127 पावर परचेज एग्रीमेंट्स (PPAs) के साथ सबसे बड़ा कस्टमर बेस बनाया है.