डिफेंस सेक्टर का नया ‘ध्रुव तारा’, जानें क्यों चर्चा में है Data Patterns; कुंडली में छिपी हैं ये सारी डिटेल
डिफेंस सेक्टर में इन दिनों काफी चर्चा है. इनके शेयर रॉकेट की तरह चढ़ रहे हैं. HAL ने पिछले 5 सालों में 600 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है, जबकि BEL ने बीते 5 सालों में 900 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है.
Data Patterns shares: डिफेंस सेक्टर की इन दिनों काफी चर्चा है. इनके शेयर रॉकेट की तरह चढ़ रहे हैं. खासकर HAL और BEL जैसी सरकारी कंपनियों ने निवेशकों को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान और उसके बाद कुछ समय तक मालामाल कर दिया था .वहीं लांग टर्म रिटर्न की बात करें तो भी डिफेंस कंपनियां अच्छा रिटर्न दे रही हैं. HAL ने पिछले 5 सालों में 600 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है, जबकि BEL ने बीते 5 सालों में 900 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है. इन सबके बीच कुछ प्राइवेट डिफेंस कंपनियां भी हैं, जिनके शेयर इन दिनों काफी चर्चा में हैं. इनमें से एक है डाटा पैटर्न्स. यह कंपनी इन दिनों काफी सुर्खियों में है. आइए, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं कि यह कंपनी कैसे डिफेंस सेक्टर में अपनी मजबूत जगह बना रही है.
डिफेंस सेक्टर में डाटा पैटर्न्स का जलवा
डाटा पैटर्न्स रडार, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर, एवियोनिक्स और कम्युनिकेशन सिस्टम बनाते हैं. डाटा पैटर्न्स, BEL कि तरह पूरे प्रोजेक्ट को शुरू से अंत तक नही संभालता. डाटा पैटर्न्स एक स्पेशलिस्ट है, जो हाई-टेक डिजाइन और सिस्टम इंटीग्रेशन पर फोकस करती है, जैसे मेट्रो में सिग्नलिंग और कंट्रोल सिस्टम. अब डाटा पैटर्न्स बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए बोली लगा रही है.
Fundamentals | आंकड़ें (Values) |
---|---|
मार्केट कैप | 14,093 करोड़ रुपए |
P/E रेश्यो (TTM) | 65.69 |
P/B रेश्यो | 9.34 |
इंडस्ट्री P/E | 53.33 |
डेट टू इक्विटी | 0.00 |
ROE (Return on Equity) | 14.71 फीसदी |
EPS (प्रति शेयर कमाई – TTM) | 38.32 |
डिविडेंड यील्ड | 0.31 फीसदी |
बुक वैल्यू | 269.40 |
फेस वैल्यू | 2 |
शेयरों का कैसा है प्रदर्शन
Data Patterns के शेयर ने हाल के सालों में मिला जुला प्रदर्शन किया है. खबर लिखते वक्त सोमवार को इसके शेयर 2,565 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे, जो पिछले 5 सालों में करीब 202 फीसदी की जबरदस्त बढ़त को दिखता है. इसका लो 2,543.10 रुपए और हाई 2,615.70 रुपए रहा. वहीं, पिछले एक साल में शेयर का 52-वीक लो 1,351.15 रुपए और हाई 3,268.80 रुपए रहा है. पिछले सत्र का क्लोजिंग प्राइस 2,517.50 रुपए था. कुल 1,46,643 शेयर खरीद-ब्रिक्री हुई, जिसकी कुल वैल्यू लगभग 37.67 करोड़ रुपए रही.
कमाई में हर साल बढ़ोतरी
कंपनी की रेवेन्यू 2021 से 2025 तक हर साल लगातार बढ़ी है. साल 2021 में जहां कमाई 227 करोड़ रुपए थी, वहीं 2022 में यह बढ़कर 315 करोड़ रुपए हो गई, यानी करीब 39 फीसदी की बढ़त. इसके बाद 2023 में रेवेन्यू 463 करोड़ रुपए तक पहुंच गया, जो लगभग 47 फीसदी की मजबूत बढ़ोतरी थी. साल 2024 में यह बढ़कर 566 करोड़ रुपए हुआ, यानी करीब 22 फीसदी का उछाल. वहीं साल 2025 में कंपनी की कमाई 755 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की तुलना में करीब 33 फीसदी की बढ़ोतरी दर्शाती है. कुल मिलाकर चार सालों में कंपनी का रेवेन्यू 227 करोड़ रुपए से बढ़कर 755 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है, यानी लगभग 230 फीसदी से ज्यादा की जबरदस्त ग्रोथ.
साल | रेवेन्यू (करोड़ रुपए) | साल-दर-साल बढ़ोतरी (फीसदी) |
---|---|---|
2021 | 227 | – |
2022 | 315 | 39 फीसदी |
2023 | 463 | 47 फीसदी |
2024 | 566 | 22 फीसदी |
2025 | 755 | 33 फीसदी |
FIIs ने भी किया है जमकर निवेश
जून 2025 की तिमाही में Data Patterns की शेयरहोल्डिंग में बड़ा हिस्सा 42.41 फीसदी प्रमोटर्स के पास है. इसके बाद रिटेल निवेशकों और अन्य के पास 36.73 फीसदी शेयर हैं. विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की हिस्सेदारी 12.78 फीसदी है, जबकि म्यूचुअल फंड्स के पास 6.72 फीसदी हिस्सेदारी है. वहीं अन्य घरेलू संस्थागत निवेशकों के पास केवल 1.36 फीसदी शेयर हैं.
ऑर्डर बुक पर डालें नजर
जून 2025 तक इसका आर्डर बुक 8100 करोड़ रुपये था. इसका फोकस इन-हाउस टेक्नोलॉजी और डिजाइन पर है. FY25 में इसने 39 फीसदी का EBITDA मार्जिन हासिल किया. कंपनी कर्ज-मुक्त है. इसका मुनाफा मार्जिन इसे खास बनाता है. हाल ही में इसने ब्रह्मोस मिसाइल के लिए सीकर टेस्ट पूरा किया, जो इसे बड़े प्रोडक्शन आर्डर दिला सकता है. डाटा पैटर्न्स का लक्ष्य है छोटे प्रोजेक्ट्स से बड़े प्लेटफॉर्म्स तक जाना है. कंपनी का फोकस रेगुलर और मेंटेनेंस आर्डर बढ़ाने पर है, ताकि कमाई स्थिर रहे. FY26 में 20-25 फीसदी ग्रोथ और 35-40 फीसदी मार्जिन का लक्ष्य है.
डाटा पैटर्न्स के बारें में…
डाटा पैटर्न्स डिफेंस और एयरोस्पेस के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशंस बनाती है. यह कंपनी अपने देश में बनी तकनीकों से प्रोडक्ट्स बनाती है. यह रडार, टेस्ट सिस्टम, RF और माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम, कॉकपिट डिस्प्ले, और रडार सबसिस्टम जैसे कई चीजें बनाती है. इसके अलावा, यह “आईडेंटिफाई फ्रेंड एंड फो” सिस्टम, एवियोनिक्स, लेजर और इलेक्ट्रो-ऑप्टिक सिस्टम, स्पेस सिस्टम, पावर सप्लाई, नेवल सिस्टम, कम्युनिकेशन प्रोडक्ट्स, गिम्बल और एक्ट्यूएटर कंट्रोलर, लॉन्च और फायर कंट्रोल सिस्टम, हाई-स्पीड प्रोसेसर, डिजिटल प्रोसेसर, वेवफॉर्म जनरेटर, कंसोल, और नेविगेशन सिस्टम भी बनाती है. यह कंपनी सॉफ्टवेयर और एप्लिकेशन प्रोडक्ट्स भी बनाती है.
डेटा सोर्स: BSE, Groww
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
ये भी पढ़े: VIP समेत इन 5 कंपनियों पर Mutual funds फिदा, इस साल जमकर किया निवेश, 2000% तक दिया रिटर्न, देखें पूरी लिस्ट