बिटकॉइन रिकॉर्ड हाई से 7 फीसदी टूटा, जानें क्यों गिर रही है क्रिप्टों करंसी, आगे ये फैक्टर तय करेंगे चाल
क्रिप्टोकरेंसी बाजार में 18 अगस्त को गिरावट रही. बिटकॉइन 2.51% टूटकर 115,203 डॉलर और ईथर 4% गिरकर 4,259 डॉलर पर आ गया. 14 अगस्त को बिटकॉइन 125,514 डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर था, यानी चार दिन में ही 7% फिसला है. ऐसे में अब बड़ा सवाल यह है कि बिटकॉइन को इस लेवल पर बेचना सही होगा या खरीदना.
क्रिप्टोकरेंसी बाजार में सोमवार यानी 18 अगस्त को गिरावट देखने को मिली. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) 2.51 फीसदी से ज्यादा गिरकर 115,203 डॉलर पर आ गई है. वहीं Binance की वेबसाइट के अनुसार सुबह 10:30 बजे बिटकॉइन की कीमत 2.12 फीसदी घटकर 115,559.05 डॉलर रही. इस दौरान इसका मार्केट कैप 2.30 ट्रिलियन डॉलर और ट्रेडिंग वॉल्यूम 55.73 बिलियन डॉलर पर रहा. बता दें कि बिटकॉइन की यह कमजोरी ऐसे समय आई है, जब 14 अगस्त को इसने 125,514 डॉलर का रिकॉर्ड हाई पर था. यानी महज चार दिन में ही बिटकॉइन अपने ऑल-टाइम हाई से करीब 7 फीसदी नीचे आ चुका है. ऐसे में अब बड़ा सवाल यह है कि बिटकॉइन को इस लेवल पर बेचना सही होगा या खरीदना.
ईथर में भी दबाव
बिटकॉइन के साथ-साथ दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर (Ether) में भी गिरावट देखने को मिली है. ईथर 4 फीसदी से ज्यादा टूटकर 4,259 डॉलर पर पहुंच गया है. 14 अगस्त को ईथर अपने ऑल-टाइम हाई से महज 100 डॉलर दूर था.
क्या है गिरावट की असली वजह?
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में बिटकॉइन और ईथर की तेजी का बड़ा कारण संस्थागत निवेशक (Institutional Investors) और डिजिटल-एसेट कंपनियों की भागीदारी थी, लेकिन अब मार्केट में प्रॉफिट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिससे दोनों क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें नीचे आई हैं.
ट्रंप और जेलेंस्की की मुलाकात तय कर सकते हैं चाल
एक तरफ जहां बिटकॉइन और ईथर के दाम गिरे हैं, वहीं इक्विटी और गोल्ड जैसे बाजारों में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ रही है. और आगे का रुख ट्रंप-जेलेंस्की बातचीत और वैश्विक भू-राजनीतिक हालात (Geopolitical Situation) पर निर्भर करेगा.
इसे भी पढ़ें- डिफेंस सेक्टर का नया ‘ध्रुव तारा’, जानें क्यों चर्चा में है Data Patterns; कुंडली में छिपी हैं ये सारी डिटेल
एशियाई शेयरों में तेजी
एशियाई शेयर बाजार सोमवार को बढ़त के साथ खुले. निवेशक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की मुलाकात से पहले सतर्क रुख अपना रहे हैं. MSCI एशिया पैसिफिक इंडेक्स 0.23 फीसदी बढ़कर 214 पर पहुंच गया, जिसमें चीन और जापान के शेयरों का बड़ा योगदान रहा. वहीं, दक्षिण कोरिया का बाजार कमजोर रहा. यूरोप के शेयर फ्यूचर्स भी 0.3 फीसदी चढ़े.
भारतीय मार्केट का हाल?
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी सोमवार, 18 अगस्त को सेंसेक्स 800 अंक (1.04%) चढ़कर 81,423 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी में भी 300 अंक (1.3%) की तेजी है, ये 25,000 के स्तर पर है. सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी और 10 में गिरावट है. वहीं निफ्टी के 50 में से 45 शेयरों में तेजी है.
इसे भी पढ़ें- ये सोलर कंपनी लाएगी 5200 करोड़ का IPO, गूगल, एप्पल, अमेजन हैं क्लाइंट, क्या Suzlon और Waaree को देगी टक्कर