Closing Bell: निफ्टी 24850 के ऊपर, सेंसेक्स 676 अंक चढ़कर बंद, ऑटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के शेयरों में उछाल

Closing Bell: वैश्विक चुनौतियों में कमी और घरेलू नीतिगत आशावाद के चलते सोमवार, 18 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गई. जीएसटी स्ट्रक्चर में बदलाव करके इसे 5% और 18% की दो-स्लैब सिस्टम में बदलने का सरकार का प्रस्ताव आज की तेजी का मुख्य कारण रहा है.

शेयर बाजार में तेजी. Image Credit: Tv9

Closing Bell: अमेरिका-रूस बैठक के बाद रूस से तेल सप्लाई को लेकर चिंता कम होने और केंद्र सरकार के प्रस्तावित जीएसटी सुधारों को लेकर उम्मीद ने सोमवार को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स में फ्यूल भरा, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी में बंपर तेजी देखने को मिली. 8 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार में निफ्टी 24,850 के ऊपर बंद हुआ और शेयर बाजार मजबूती के साथ क्लोज हुआ.

सेंसेक्स 676.09 अंक या 0.84 फीसदी बढ़कर 81,273.75 पर और निफ्टी 251.20 अंक या 1.02 फीसदी बढ़कर 24,882.50 पर बंद हुआ. लगभग 2446 शेयरों में तेजी, 1555 शेयरों में गिरावट और 160 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

टॉप गेनर्स और लूजर्स

निफ्टी पर मारुति सुजुकी, नेस्ले, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो टॉप गेनर्स की लिस्ट में रहे. जबकि आईटीसी, टेक महिंद्रा, इटरनल, एलएंडटी, एनटीपीसी में भारी गिरावट आई.

टॉप गेनर्स

शेयरउछाल (%)
मारुति सुजुकी8.92
हीरो मोटो5.99
नेस्ले इंडिया5.23
बजाज फाइनेंस5.06
बजाज ऑटो4.61

सेक्टोरल इंडेक्स

आईटी, मीडिया, पावर को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टरों बढ़त में रही. ऑटो इंडेक्स 4 फीसदी, कंज्यूमर ड्यूरेबल इंडेक्स 3 फीसदी, रियल्टी 2 फीसदी, जबकि मेटल, एफएमसीजी, टेलीकॉम, प्राइवेट बैंक 1-2 फीसदी ऊपर रहे. बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.4 फीसदी की वृद्धि हुई.

पीक से इतना नीचे आया बाजार

आज के हाई लेवल से निफ्टी 140 अंक टूटा और सेंसेक्स दिन के उच्चतम स्तर से 480 अंक गिरकर बंद हुआ. साथ ही कई शेयर अपने डे हाई से नीचे आ गए.

कंपनी का नामCMP (₹)दिन का हाई लेवल (₹)दिन का लो लेवल (₹)डे हाई से गिरावट
ONGC238.45238.51235.5−0.03%
JSW स्टील1,079.701,080.001,050.00−0.03%
कोल इंडिया387.85388.55384.05−0.18%
एशियन पेंट्स2,587.802,595.002,536.60−0.28%
पावर ग्रिड कॉर्प290.25291.3288.5−0.36%
अडानी पोर्ट्स1,326.801,332.001,295.00−0.39%
मारुति सुज़ुकी14,063.0014,125.0013,664.00−0.44%
सिप्ला1,565.001,572.801,557.50−0.50%
बजाज ऑटो8,585.008,629.508,400.00−0.52%
टाइटन कंपनी3,554.503,574.803,493.50−0.57%
डॉ. रेड्डीज1,262.701,270.601,241.10−0.62%
ग्रासिम2,846.102,865.402,776.50−0.67%
एक्सिस बैंक1,082.501,090.001,079.40−0.69%
टाटा स्टील157.91159156−0.69%
हिंडाल्को713.45719697.1−0.77%
इंडसइंड बैंक788.8795.9777.5−0.89%
रिलायंस1,382.401,394.901,377.00−0.90%
HUL2,570.802,597.002,521.30−1.01%
अडानी एंटरप्राइजेज2,335.202,360.002,300.00−1.05%
भारती एयरटेल1,892.601,912.601,870.30−1.05%

6 लाख करोड़ का मुनाफा

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमशः 1 फीसदी और 1.39 फीसदी बढ़े.

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप पिछले सत्र के 445 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 451 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया, जिससे एक ही दिन में निवेशकों की संपत्ति में 6 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ.

यह भी पढ़ें: कंपनी के मुनाफे में आते ही 13 रुपये के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, जमकर हुई खरीदारी; स्टॉक में लगा अपर सर्किट