एक साल में 6 गुना रिटर्न देने वाला Electrosteel Casting क्यों पड़ा ठंडा, क्या है इसके टर्नअराउंड के संकेत?

Electrosteel Casting का शेयर बीते साल निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे चुका है, लेकिन हाल की गिरावट ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. कमजोर नतीजे और बड़े निवेशकों की बिकवाली से दबाव बढ़ा है. ऐसे में यह जानना दिलचस्प होगा कि आगे कंपनी के लिए किस तरह के मौके और चुनौतियां हैं.

6 गुना उछाल के बाद क्यों टूटा कंपनी का शेयर Image Credit: AI generated

बीते एक साल में Electrosteel Casting ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए. अप्रैल 2023 तक जहां शेयर 32–38 रुपए की रेंज में घूम रहा था, वहीं सितंबर 2024 में यह 236.60 रुपए तक चढ़ गया. यानी करीब-करीब 6 गुना उछाल. लेकिन इस ऊंचाई के बाद से शेयर लगातार फिसलता गया और फिलहाल अपने उच्चतम स्तर से लगभग 45 फीसदी नीचे आ चुका है. सवाल उठता है कि आखिर इस गिरावट की वजह क्या रही और आगे का रास्ता कैसा दिखता है?

कमजोर नतीजों से टूटा भरोसा

कंपनी के तिमाही नतीजे लगातार कमजोर रहे हैं. जून 2024 तक जहां मुनाफा 200 करोड़ रुपए से ऊपर था, वहीं सितंबर तिमाही से इसमें गिरावट शुरू हुई और मौजूदा तिमाही (Q1) में मुनाफा घटकर सिर्फ 89 करोड़ रुपए रह गया. नतीजों की यह कमजोरी निवेशकों के भरोसे पर भारी पड़ी. यही नहीं, घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) ने भी लगातार शेयर बेचे हैं. सितंबर से अब तक DIIs की हिस्सेदारी 1.98 फीसदी से घटकर सिर्फ 0.21 फीसदी रह गई है.

आगे के लिए उम्मीदें क्या हैं?

गिरावट के बावजूद कंपनी के पास मजबूत ऑर्डरबुक है. लगभग 7 महीने तक का काम पहले से पाइपलाइन में है. सरकार ने जलजीवन मिशन को 2028 तक बढ़ाया है और हर साल करीब 67,000 करोड़ रुपए का बजट तय किया है. ऐसे में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से सिंचाई परियोजनाओं के बड़े ऑर्डर मिलने की संभावना है. इसके अलावा कंपनी ने कर्ज घटाने पर भी फोकस किया है. साल 2022 में जहां कर्ज 1031 करोड़ रुपए था, अब यह घटकर केवल 347 करोड़ रुपए रह गया है.

यह भी पढ़ें: ROE और ROCE में काफी आगे ये 3 स्टॉक्स, बिजनेस मॉडल बेहद मजबूत, क्या करेंगे मल्टीबैगर डिलीवरी?

वैल्यूएशन और फंडामेंटल

Electrosteel Casting डक्टाइल आयरन पाइप बनाने वाली अग्रणी कंपनी है और इसके उत्पाद 110 देशों में सप्लाई होते हैं. सालाना 9 लाख टन की क्षमता और 93.50 रुपए की बुकवैल्यू के साथ शेयर का मौजूदा P/E करीब 10.60 है.

यानी, मौजूदा दबाव के बावजूद कंपनी के फंडामेंटल मजबूत हैं और सरकारी योजनाओं से इसे बड़ा फायदा मिल सकता है. अब देखना यह होगा कि नतीजे कब तक सुधरते हैं और क्या शेयर एक बार फिर निवेशकों के लिए मौके का सौदा साबित होता है. स्टॉक पर एक्सपर्ट की राय जानने के लिए देखें वीडियो:

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

जापान की सुजुकी से दोगुना हुआ मारुति का मार्केट कैप, शेयर ने तोड़ा 5 साल का रिकॉर्ड; सस्ती हो सकती हैं कारें

सप्ताहभर में 21% उछला IT स्टॉक, लगातार अपर सर्किट पर लगा रहा ताला; दे चुका है 450% से ज्यादा का रिटर्न

Closing Bell: निफ्टी 24850 के ऊपर, सेंसेक्स 676 अंक चढ़कर बंद, ऑटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के शेयरों में उछाल

147 अरब रुपये ऑर्डरबुक, सोलर, सड़क, बैटरी तमाम सेक्टर से होती है कमाई, कीमत दोगुनी करने को तैयार ये स्टॉक

ROE और ROCE में काफी आगे ये 3 स्टॉक्स, बिजनेस मॉडल बेहद मजबूत, क्या करेंगे मल्टीबैगर डिलीवरी?

बिटकॉइन रिकॉर्ड हाई से 7 फीसदी टूटा, जानें क्यों गिर रही है क्रिप्टों करंसी, आगे ये फैक्टर तय करेंगे चाल