जापान की सुजुकी से दोगुना हुआ मारुति का मार्केट कैप, शेयर ने तोड़ा 5 साल का रिकॉर्ड; सस्ती हो सकती हैं कारें

Maruti Suzuki Mcap: मारुति सुजुकी ने कमाल कर दिया है. इसका मार्केट कैप सुज़ुकी मोटर कॉर्प के मुकाबले डबल हो गया है. मारुति की यह उपलब्धि भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए एक बड़ा मील का पत्थर है. इसके शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिली.

मारुति सुजुकी ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड. Image Credit: AI

Maruti Suzuki Mcap: भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी मारुति सुज़ुकी करीब 10 साल पहले मार्केट के आधार पर जापान की अपनी मूल कंपनी सुज़ुकी मोटर कॉर्प के मुकाबले आधी थी. लेकिन अब मारुति सुजुकी ने कमाल कर दिया है. इसका मार्केट कैप सुज़ुकी मोटर कॉर्प के मुकाबले डबल हो गया है. कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 4.41 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. मारुति दुनिया की 10वीं सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है. मारुति का मार्केट कैप उसकी पैरेंट जापानी कंपनी सुज़ुकी मोटर कॉर्पोरेशन से लगभग दोगुना हो गया. सुज़ुकी का मार्केट कैप इस समय 2.24 लाख करोड़ रुपये है.

मारुति की यह उपलब्धि भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए एक बड़ा मील का पत्थर है. भारत में लगभग 40 फीसदी पैसेंजर व्हीकल्स सेगमेंट में हिस्सेदारी रखने वाली कंपनी के शेयरों में सोमवार 18 अगस्त को बंपर तेजी देखने को मिली.

शेयर में बंपर उछाल

जीएसटी दरों में संभावित सुधार की उम्मीद में, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के शेयरों में सोमवार 18 अगस्त को 8 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई. पिछले 4 साल में यह शेयर में एक दिन में हुई सबसे बड़ी बढ़त है. इस तेजी की बदौलत कंपनी के मार्केट में भी उछाल आया.

घट सकती है टैक्स की दर

1,200 सीसी से कम क्षमता वाली कारों पर टैक्स की दर को पहले के 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी किए जाने की संभावना है, जबकि 4 मीटर तक के हाइब्रिड यात्री वाहनों, 1,200 सीसी तक के पेट्रोल इंजन और 1,500 सीसी तक के डीजल इंजन के लिए भी इसी प्रकार का प्रस्ताव रखा जा रहा है.

छोटी कारों पर वर्तमान में 28 फीसदी जीएसटी लगता है, साथ ही 1% से 3% के बीच एक छोटा सा सेस भी लगता है. भारत की सबसे बड़ी यात्री कार निर्माता कंपनी की ज्यादातर बिक्री 1,200 सीसी से कम इंजन वाली कैटेगरी में होती है.

ऑटो सेक्टर में तेजी

ऑटो सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त उछाल आया. मारुति सुज़ुकी के शेयर 8.92 फीसदी की तेजी के साथ 14,090.00 रुपये पर बंद हुए.

मार्केट कैप के अनुसार दुनिया की टॉप-10 कार मैन्युफैक्चरर कंपनियां

रैंककंपनीमार्केट कैप (₹ लाख करोड़)
1टेस्ला93
2टोयोटा22
3शाओमी (EV)15.36
4BYD11.9
5फेरारी7.21
6BMW5.56
7मर्सिडीज-बेंज5.21
8वोक्सवैगन5.13
9जनरल मोटर्स4.68
10मारुति सुज़ुकी**4.41

यह भी पढ़ें: कंपनी के मुनाफे में आते ही 13 रुपये के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, जमकर हुई खरीदारी; स्टॉक में लगा अपर सर्किट

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.