ड्रोन बनाने वाली इस कंपनी को Indian Army से मिला बड़ा ऑर्डर, एक दिन में 20% तक चढ़े शेयर, ₹60 से कम है भाव
देश की अग्रणी ड्रोन कंपनी DroneAcharya Aerial Innovations Ltd को भारतीय सेना से ₹1.09 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है. इसके तहत 180 FPV ड्रोन की आपूर्ति की जाएगी. इस खबर से कंपनी के शेयरों में तेजी आई जो शुक्रवार को 9.20% की बढ़त के साथ बंद हुए. यह ऑर्डर कंपनी के लिए एक बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है.
देश की अग्रणी ड्रोन सर्विस प्रोवाइडर कंपनी DroneAcharya Aerial Innovations Ltd एक बार फिर सुर्खियों में है. कंपनी को भारतीय सेना से 1.09 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है जिससे उसके शेयरों में जबरदस्त उछाल देखा गया. कंपनी को भारतीय सेना से 180 फर्स्ट-पर्सन व्यू (FPV) ड्रोन बनाने का ऑर्डर मिला है. कंपनी के शेयर शुक्रवार को 20% तक उछल गये और बाद में 9.20% की बढ़त के साथ बंद हुए. बीते एक साल में कंपनी के शेयरों ने करीब 60% की गिरावट दर्ज की है. इसके बावजूद यह ताजा ऑर्डर कंपनी के लिए नई उम्मीद की किरण लेकर आया है.
क्या ऑर्डर मिला है
DroneAcharya को भारतीय सेना 180 एफपीवी (First Person View) ड्रोन की आपूर्ति के लिए ऑर्डर मिला है. कंपनी इन ड्रोन की डिलीवरी तीन चरणों** में करेगी. कंपनी को पहले चरण में अप्रैल 2026 तक 60 ड्रोन, दूसरे चरण में जुलाई 2026 तक 60 ड्रोन और तीसरे चरण में अक्टूबर 2026 तक 60 ड्रोन की सप्लाई करना है. कंपनी के अनुसार, यह ऑर्डर रक्षा क्षेत्र में उसकी तकनीकी क्षमता और विश्वास का प्रतीक है और भविष्य में और अधिक सरकारी ऑर्डर पाने का रास्ता खोल सकता है.
कंपनी की फाइनेंसियल हेल्थ
DroneAcharya का H2 FY25 में रेवेन्यू 7.62 करोड़ रुपये रही जो पिछले वर्ष की तुलना में 47% कम है. कंपनी को इस अवधि में 15 करोड़ रुपये का घाटा हुआ जबकि H2 FY24 में ₹2 करोड़ का मुनाफा हुआ था. कंपनी का ROE -18.61% और ROCE -24.21% रहा. कंपनी पर कर्ज लगभग शून्य है.
शेयरों का हाल
DroneAcharya को यह बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद इसके शेयरों में बड़ी तेजी देखने को मिली। शुक्रवार को इसके शेयर 52.99 रुपये पर ओपन हुए और देखते ही देखते 20 तक उछलकर 62.72 रुपये के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए. हालांकि बाद में इसके गिरवाट आई और शुक्रवार का इसके शेयर 9.20% की बढ़त के साथ 57.08 रुपये पर बंद हुए. इसके शेयरों का 52 वीक का हाई 148.05 रुपये है. वहीं कंपनी का मार्केट कैप 136 करोड़ रुपये से अधिक का है.
कंपनी का परिचय
2017 में स्थापित हुई DroneAcharya Aerial Innovations एक उभरती हुई नेक्स जेन कंपनी है, जो ड्रोन, रक्षा, अंतरिक्ष और आईटी क्षेत्रों में काम करती है. इसकी टीम में भारतीय सेना, ISRO और वैश्विक ड्रोन विशेषज्ञ शामिल हैं जो कंपनी की तकनीकी मजबूती का आधार हैं. इसका मुख्यालय पुणे (महाराष्ट्र) में स्थित है. यह कंपनी हवाई मानचित्रण, डेटा विश्लेषण और अनुकूलित अनमैन्ड एरियल व्हीकल (UAV) निर्माण के क्षेत्र में कार्यरत है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.