रेखा झुनझुनवाला, विजय केडिया और आशीष कचोलिया समेत इन निवेशकों के पोर्टफोलियो में बदलाव, Q2 में बढ़ाई इन 10 शेयरों में हिस्सेदारी

सितंबर 2025 तिमाही (Q2) में भारत के दिग्गज निवेशकों रेखा झुनझुनवाला, विजय केडिया, आशीष कचोलिया, डॉली खन्ना और मुकुल अग्रवाल ने अपने पोर्टफोलियो में बड़े बदलाव किए हैं. इन निवेशकों ने मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों में हिस्सेदारी बढ़ाई है और नई कंपनियों में निवेश शुरू किया है. जानिए किन स्टॉक्स में निवेश हुआ है और किन सेक्टरों पर दांव लगाया गया है.

रेखा झुनझुनवाला, आशीष कचोलिया और विजय केडिया Image Credit: money9live.com

Rekha Jhunjhunwala Vijay Kedia Ashish Kacholia portfolio: देश के जाने-माने दिग्गज निवेशकों ने सितंबर 2025 को समाप्त हुई दूसरी तिमाही (Q2) में शेयर बाजार में जोरदार हलचल पैदा की है. डॉली खन्ना, आशीष कचोलिया, रेखा झुनझुनवाला, मुकुल अग्रवाल और विजय केडिया जैसे नामचीन निवेशकों ने अपने पोर्टफोलियो में महत्वपूर्ण फेरबदल करते हुए कई मिड-कैप और स्मॉल-कैप कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है या नए सिरे से निवेश किया है. तो चलिए जानते हैं कि किसने कहां दांव लगाया है.

डॉली खन्ना रहीं सबसे ज्यादा एक्टिव

चेन्नई स्थित निवेशक डॉली खन्ना इस तिमाही विशेष रूप से एक्टिव नजर आईं. उन्होंने तीन अलग-अलग कंपनियों में अपना निवेश बढ़ाकर अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाने का प्रयास किया है.

मुकुल अग्रवाल ने रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी पर लगाया दांव

बाजार के दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल ने भी दूसरी तिमाही के दौरान अपने पोर्टफोलियो में बदलाव किया है.

आशीष कचोलिया ने शुरू किए दो नए निवेश

स्मॉल-कैप स्टॉक्स में अवसरों की पहचान करने के लिए मशहूर आशीष कचोलिया ने दूसरी तिमाही में दो नए निवेश शुरू किए.

रेखा झुनझुनवाला और विजय केडिया ने भी बढ़ाई हिस्सेदारी

इस बीच, रेखा झुनझुनवाला ने Canara Bank में अपनी हिस्सेदारी मामूली रूप से बढ़ा दी है. जून तिमाही में उनकी हिस्सेदारी 1.46 फीसदी (13,24,43,000 शेयर) से बढ़कर 1.57 फीसदी (14,24,43,000 शेयर) हो गई है. अनुभवी निवेशक विजय केडिया ने Global Vectra Helicorp में अपनी स्थिति मजबूत की है.

हालांकि उनकी व्यक्तिगत हिस्सेदारी 3 फीसदी (4,19,436 शेयर) पर बनी हुई है, लेकिन उनकी कंपनी Kedia Securities ने अतिरिक्त 2,59,782 शेयर (1.86 फीसदी) हासिल किए हैं. इसके साथ ही, कंपनी में उनकी कुल हिस्सेदारी 4.86 फीसदी हो गई है.

यह भी पढ़ें: धनतेरस पर 1 लाख करोड़ की शॉपिंग, सोना चांदी ही नहीं बर्तन से लेकर खूब बिके ये सामान

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.