रेखा झुनझुनवाला, विजय केडिया और आशीष कचोलिया समेत इन निवेशकों के पोर्टफोलियो में बदलाव, Q2 में बढ़ाई इन 10 शेयरों में हिस्सेदारी
सितंबर 2025 तिमाही (Q2) में भारत के दिग्गज निवेशकों रेखा झुनझुनवाला, विजय केडिया, आशीष कचोलिया, डॉली खन्ना और मुकुल अग्रवाल ने अपने पोर्टफोलियो में बड़े बदलाव किए हैं. इन निवेशकों ने मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों में हिस्सेदारी बढ़ाई है और नई कंपनियों में निवेश शुरू किया है. जानिए किन स्टॉक्स में निवेश हुआ है और किन सेक्टरों पर दांव लगाया गया है.

Rekha Jhunjhunwala Vijay Kedia Ashish Kacholia portfolio: देश के जाने-माने दिग्गज निवेशकों ने सितंबर 2025 को समाप्त हुई दूसरी तिमाही (Q2) में शेयर बाजार में जोरदार हलचल पैदा की है. डॉली खन्ना, आशीष कचोलिया, रेखा झुनझुनवाला, मुकुल अग्रवाल और विजय केडिया जैसे नामचीन निवेशकों ने अपने पोर्टफोलियो में महत्वपूर्ण फेरबदल करते हुए कई मिड-कैप और स्मॉल-कैप कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है या नए सिरे से निवेश किया है. तो चलिए जानते हैं कि किसने कहां दांव लगाया है.
डॉली खन्ना रहीं सबसे ज्यादा एक्टिव
चेन्नई स्थित निवेशक डॉली खन्ना इस तिमाही विशेष रूप से एक्टिव नजर आईं. उन्होंने तीन अलग-अलग कंपनियों में अपना निवेश बढ़ाकर अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाने का प्रयास किया है.
- GHCL Ltd: खन्ना ने इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी जून तिमाही के 1.13 फीसदी (10,83,235 शेयर) से बढ़ाकर 1.20 फीसदी (11,51,501 शेयर) कर ली.
- Coffee Day Enterprises: इस कंपनी में उनकी हिस्सेदारी में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला. उन्होंने अपनी हिस्सेदारी 1.55 फीसदी (32,78,440 शेयर) से बढ़ाकर 2.19 फीसदी (46,32,440 शेयर) कर ली, जो लगभग 41 फीसदी की बढ़ोतरी को दिखाता है.
- Prakash Industries: यहां भी उन्होंने अपनी स्थिति मजबूत की और अपनी हिस्सेदारी पिछली तिमाही के 2.27 फीसदी (40,56,674 शेयर) से बढ़ाकर 2.94 फीसदी (52,61,190 शेयर) कर ली.
मुकुल अग्रवाल ने रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी पर लगाया दांव
बाजार के दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल ने भी दूसरी तिमाही के दौरान अपने पोर्टफोलियो में बदलाव किया है.
- ASM Technologies Limited: अग्रवाल ने इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी में भारी बढ़ोतरी की है. उनकी हिस्सेदारी जून तिमाही के 6.48 फीसदी (7,62,500 शेयर) से बढ़कर 10.32 फीसदी (15,05,500 शेयर) हो गई है.
- Solarium Green Energy Limited: अग्रवाल ने Renewable Energy सेक्टर में इस कंपनी पर नया दांव लगाया है. उन्होंने कंपनी में 2.88 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 6,00,000 शेयरों की खरीदारी की है.
- Monolithish India Limited: इस कंपनी में भी उनकी हिस्सेदारी एक तिमाही पहले के 2.30 फीसदी (5,00,000 शेयर) से बढ़कर 2.76 फीसदी (6,00,000 शेयर) हो गई है.
आशीष कचोलिया ने शुरू किए दो नए निवेश
स्मॉल-कैप स्टॉक्स में अवसरों की पहचान करने के लिए मशहूर आशीष कचोलिया ने दूसरी तिमाही में दो नए निवेश शुरू किए.
- V-Mark India: NSE के आंकड़ों के अनुसार, कचोलिया ने इस कंपनी में 2.71 फीसदी हिस्सेदारी (6,61,000 शेयर) हासिल की है.
- Jain Resource Recycling: Trendlyne के आंकड़ों से इस कंपनी में उनके नए निवेश की पुष्टि हुई है. उन्होंने यहां 38,90,762 शेयर खरीदे, जो 1.1 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है.
रेखा झुनझुनवाला और विजय केडिया ने भी बढ़ाई हिस्सेदारी
इस बीच, रेखा झुनझुनवाला ने Canara Bank में अपनी हिस्सेदारी मामूली रूप से बढ़ा दी है. जून तिमाही में उनकी हिस्सेदारी 1.46 फीसदी (13,24,43,000 शेयर) से बढ़कर 1.57 फीसदी (14,24,43,000 शेयर) हो गई है. अनुभवी निवेशक विजय केडिया ने Global Vectra Helicorp में अपनी स्थिति मजबूत की है.
हालांकि उनकी व्यक्तिगत हिस्सेदारी 3 फीसदी (4,19,436 शेयर) पर बनी हुई है, लेकिन उनकी कंपनी Kedia Securities ने अतिरिक्त 2,59,782 शेयर (1.86 फीसदी) हासिल किए हैं. इसके साथ ही, कंपनी में उनकी कुल हिस्सेदारी 4.86 फीसदी हो गई है.
यह भी पढ़ें: धनतेरस पर 1 लाख करोड़ की शॉपिंग, सोना चांदी ही नहीं बर्तन से लेकर खूब बिके ये सामान
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

इस डिफेंस स्टॉक ने सिर्फ इतने दिनों में ₹1 लाख को बनाया ₹25 लाख, DRDO और BrahMos के लिए काम करती है कंपनी

ड्रोन बनाने वाली इस कंपनी को Indian Army से मिला बड़ा ऑर्डर, एक दिन में 20% तक चढ़े शेयर, ₹60 से कम है भाव

Vedanta से लेकर L&T तक कहां जाएंगे इन कंपनियों के शेयर, Angel One की दिवाली स्पेशल रिपोर्ट ने निवेशकों को दिया इंडिकेटर
