ICICI Bank Q2 FY26 Result: मुनाफे में आई 5.2% की बढ़ोतरी, NII और लोन ग्रोथ में भी दिखी दमदार मजबूती
ICICI Bank ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में 5.2 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 12,359 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया. बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 7.4 फीसदी बढ़ी, डिपॉजिट और लोन पोर्टफोलियो में मजबूत तेजी देखी गई. वहीं, प्रोविजन घटने और मजबूत NIM के चलते बैंक की वित्तीय स्थिति स्थिर बनी रही. जानें क्या है शेयरों का हाल.
ICICI Bank Q2FY26 Result: देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ICICI Bank ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही यानी Q2FY26 के नतीजे जारी किए हैं. बैंक ने इस तिमाही में मजबूत प्रदर्शन करते हुए 12,359 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो साल-दर-साल आधार पर 5.2 फीसदी की बढ़ोतरी दर्शाता है. आइए विस्तार से आईसीआईसीआई बैंक के नतीजे की जानकारी देते हैं.
शुद्ध ब्याज आय में 7.4 फीसदी की बढ़ोतरी
बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) यानी ब्याज से होने वाली आय में भी बढ़ोतरी दर्ज हुई है. यह आय पिछले साल की समान तिमाही के 20,048 करोड़ रुपये से बढ़कर 21,529 करोड़ रुपये हो गई, यानी इसमें 7.4 फीसदी की वृद्धि हुई है. इस दौरान बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 4.30 फीसदी रहा, जो इसके मजबूत फंडामेंटल्स को दिखाता है.
ऑपरेटिंग प्रॉफिट और प्रोविजन में सुधार
ICICI Bank का कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिट 6.5 फीसदी बढ़कर 17,078 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 16,043 करोड़ रुपये था. वहीं, बैंक के प्रोविजन यानी संभावित नुकसान के लिए की गई रकम में गिरावट आई है. Q2FY26 में यह घटकर 914 करोड़ रुपये रह गया, जो Q2FY25 में 1,233 करोड़ रुपये और पिछली तिमाही (Q1FY26) में 1,815 करोड़ रुपये था.
डिपॉजिट में 9.1 फीसदी की बढ़ोतरी
इस तिमाही में बैंक के औसत डिपॉजिट में 9.1 फीसदी की साल दर साल की बढ़ोतरी हुई और यह बढ़कर 15,57,449 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.
- करंट अकाउंट डिपॉजिट में 12.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.
- सेविंग्स अकाउंट डिपॉजिट में 8.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई.
बैंक का CASA Ratio (Current and Savings Account Ratio) बढ़कर 39.2 फीसदी हो गया है, जो बैंक की मजबूत जमा संरचना को दिखाता है.
लोन बुक और नेटवर्क में विस्तार
30 सितंबर 2025 तक बैंक के कुल डिपॉजिट 7.7 फीसदी बढ़कर 16,12,825 करोड़ रुपये हो गए. वहीं, घरेलू लोन पोर्टफोलियो यानी Domestic Loan Portfolio में 10.6 फीसदी की सालाना वृद्धि हुई और यह 13,75,260 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. ICICI Bank का नेटवर्क भी लगातार बढ़ रहा है. अब बैंक के पास 7,246 शाखाएं और 10,610 एटीएम व कैश रीसाइक्लिंग मशीनें (CRMs) हैं.
कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो मजबूत
बैंक का कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो 30 सितंबर 2025 तक 17.00 फीसदी पर रहा, जबकि CET-1 रेशियो 16.35 फीसदी दर्ज किया गया. ये दोनों आंकड़े RBI के नियामकीय मानकों (11.70 फीसदी और 8.20 फीसदी) से काफी ऊपर हैं, जो बैंक की वित्तीय स्थिरता को दर्शाते हैं.
क्या है शेयरों का हाल?
शुक्रवार, 17 अक्टूबर को ICICI Bank के शेयर हरे निशान में कारोबार करते हुए बंद हुए. कंपनी के शेयर 1.36 फीसदी की तेजी के साथ 1,436.60 रुपये पर बंद हुआ. पिछले 3 महीने में स्टॉक काफी ऊपर-नीचे ट्रेड करता हुआ दिखा. इस दौरान शेयर की कीमत 1.47 फीसदी ही बढ़ी है. वहीं, सालभर में इसमें 16.99 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. ICICI Bank का मार्केट कैप 10,26,509 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- दिवाली पर समझदारी से करें निवेश! ब्रोकरेज को इन स्टॉक्स में दिख रही 38% तक की तेजी, देखें टॉप 10 शेयर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.